ईधंन (Fuel) ऐसे पदार्थ हैं, जो आक्सीजन के साथ संयोग कर काफी ऊष्मा उत्पन्न करते हैं। ‘ईंधन’ संस्कृत की इन्ध् धातु से निकला है जिसका अर्थ है – ‘जलाना’। ठोस ईंधनों में काष्ठ (लकड़ी), पीट, लिग्नाइट एवं कोयला प्रमुख हैं। पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल तथा गैसोलीन द्रव ईधंन हैं।
ईंधन के 4 प्रकार क्या हैं?
रासायनिक ईंधन :
- ठोस ईंधन – लकड़ी, कोयला, गोबर, कोक, चारकोल आदि
- द्रव ईंधन – पेट्रोलियम (डीजल, पेट्रोल, घासलेट, कोलतार, नैप्था, एथेनॉल आदि
- गैस इंधन – प्राकृतिक गैस (हाइड्रोजन, प्रोपेन, कोयला गैस, जल गैस, वात्या भट्ठी गैस, कोक भट्ठी गैस, दाबित प्राकृतिक गैस)

Q)1. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं कहलाते हैंThe substances which give off heat on burning are called
A). कोयला /Coal B). ज्वालक /Flame C). ऊष्मादायक / heating D). ईंधन /Fuel
[expand title=”View Answer”]Answer: ईंधन /Fuel
Explanation: ईंधन वे पदार्थ हैं जो दहन पर (जलने पर) ऊष्मा तथा प्रकाश उत्पन्न करते हैं। किसी ईंधन के ग्राम को वायु की अधिकता में जलाने पर उत्पन्न ऊष्मा, उस ईंधन का ऊष्मीय मान (बसवतपपिब अंसनम) कहलाती हैFuels are those substances which produce heat and light on combustion (burning). The heat produced when one gram of a fuel is burnt in excess of air is called the calorific value of that fuel (Basvatappib ansanam). [/expand]
Q)2. लाल तप्त कोक पर जल वाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजनगैसों का मिश्रण होता है , जिसे कहते है By passing water vapor over red hot coke, a mixture of carbon monoxide and hydrogen gases is formed, which is called
A). कोल गैस /Coal gas B). जल गैस /Water gas C). प्रोडयुशर गैस /Producer gas D). बायो गैस / Bio gas
[expand title=”View Answer”]Answer: जल गैस /Water gas
Explanation: लाल तप्त कोक पर जल वाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैसों का मिश्रण होता है, जिसे जल गैस कहते हैं। जलगैस (Water gas) एक कृत्रिम गैस (synthesis gas) है। इसमें कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन मिश्रित होती है। कोयला गैस के साथ मिलाकर जलगैस ईंधन में काम आती हैं। इससे बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन तैयार होती हैं। और पेट्रोलियम तथा मेथिल ऐलकोहल का संश्लेषण भी होता है। यह बहुत उपयोगी है किन्तु इसके प्रयोग में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि जलगैस कार्बन मोनोक्साइड के कारण प्रबल विषाक्त होती है। कोई गंध न देने के कारण विष की भयंकरता बढ़ जाती है। इसकी ज्वाला बड़ी गरम होती है। ताप 1,600 डिग्री सें. से भी ऊपर उठ जाता है।When water vapor is passed over red hot coke, a mixture of carbon monoxide and hydrogen gases is formed, which is called water gas. Water gas is a synthetic gas. It contains carbon monoxide and hydrogen mixed in it. Water gas mixed with coal gas is used as fuel. This produces a large amount of hydrogen. And petroleum and methyl alcohol are also synthesized. It is very useful but special care has to be taken in its use because water gas is highly toxic due to carbon monoxide. Due to not giving any smell, the fierceness of the poison increases. Its flame is very hot. Temperature 1,600 degree centigrade. rises above. [/expand]
Q)3. निम्नलिखित में से कौन–सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ?Which of the following mixture is called coal gas?
A). H2, CH4, CO B). H2, N2 , CO C). H2 , N2, O2 D). H2 , O2 , CO2
[expand title=”View Answer”]Answer: H2, CH4, CO
Explanation: [/expand]
Q)4. कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं The gaseous mixture of carbon monoxide and nitrogen is called
A). कोल गैस /Coal gas B). जल गैस /Water gas C). प्रोडयुशर गैस / Producer gas D). प्राकृतिक गैस /Natural gas
[expand title=”View Answer”]Answer: प्रोडयुशर गैस / Producer gas
Explanation: प्रोड्यूसर गैस इसे वायु अंगार गैस भी कहते हैं, इसमें 30. 7% कार्बन मोनोक्साइड (CO) एवं 65. 3% नाइट्रोजन (N2) होती हैं। इसे रक्त तप्त कोक पर वायु को प्रवाहित करके बनाया जाता है।Producer gas It is also called air coal gas, it contains 30. 7% carbon monoxide (CO) and 65. 3% nitrogen (N2). It is made by blowing air over red hot coke. [/expand]
Q)5. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता हैconsists mainly of natural gas
A). मीथेन /Methane B). इथेन /Ethane C). प्रोपेन /Propane D). ब्यूटेन / Butane
[expand title=”View Answer”]Answer: मीथेन /Methane
Explanation: प्राकृतिक गैस, जैसा कि नाम से पता चलता है एक गैसियस ईंधन है जो कि 87-92% मीथेन और एक उच्च हाईड्रोकार्बन्स को कम प्रतिशत से मिलकर बनती है।Natural gas, as the name suggests, is a gaseous fuel consisting of 87–92% methane and a lower percentage to a higher hydrocarbons.

[/expand]
Q)6. नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवित किया हुआ मिश्रण कहलाता है Liquefied mixture of normal butane and isobutane is called
A). जल गैस /Water gas B). कोल गैस /Coal gas C). प्रोडयुशर गैस / Producer gas D). द्रवित पेट्रोलियम गैस / Liquefied petroleum gas
[expand title=”View Answer”]Answer: द्रवित पेट्रोलियम गैस / Liquefied petroleum gas
Explanation: नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण एल. पी. जी. ‘ (द्रवित पेट्रोलियम गैस) कहते हैं। यह ब्यूटेन एवं प्रओमेन का मिश्रण होता है, जिसे उच्च दाव पर द्रवित कर सिलेण्डरों में भर लिया जाता है।Liquefied mixture of normal butane and isobutane L. P. G. ‘ (Liquefied Petroleum Gas). It is a mixture of butane and proamine, which is liquefied at high pressure and filled in cylinders.

[/expand]
Q)7. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली एलपीजी गैस सिलेण्डर में क्या भरकर गैस को गंध युक्त बनाया जाता है From the point of view of safety, the gas is made smelly by filling it in LPG gas cylinder for cooking.
A). हीलियम /Helium B). अमोनिया /Ammonia C). मरकैप्टेन /Mercaptan D). ईथर /Ether
[expand title=”View Answer”]Answer: मरकैप्टेन /Mercaptan
Explanation: [/expand]
Q)8. गोबर गैस में मुख्यतः होता है Gobar gas mainly consists of
A). मीथेन /Methane B). इथिलीन /Ethylene C). एसीटिलीन /Acetylene D). कार्बन मोनो ऑक्साइड /Acetylene
[expand title=”View Answer”]Answer: मीथेन /Methane
Explanation: गोबर गैस में मुख्यतः 75 प्रतिशत मेथेन गैस होती है जो बिना धुंआ उत्पन्न किए जलती है। लकड़ी, चारकोल तथा कोयले के विपरीत यह जलने के पश्चात राख जैसे कोई उपशिष्ट भी नहीं छोड़ती है।Gobar gas mainly contains 75 percent methane gas which burns without producing smoke. Unlike wood, charcoal and coal, it does not leave any residue like ash after burning.

[/expand]
Q)9. LPG में मुख्यतःकौन सी गैस पाई जाती है Which gas is mainly found in LPG
A). मीथेन / Methane B). कार्बन डाइऑक्साइड /Carbon dioxide C). ब्यूटेन /Butane D). सल्फ़र डाइऑक्साइड /Sulfur dioxide
[expand title=”View Answer”]Answer: ब्यूटेन /Butane
Explanation: एलपीजी में मुख्यत: प्रोपेन और ब्यूटेन गैसें होती हैं जबकि प्राकृतिक गैस में मुख्यतः मिथेन और इथेन गैसे होतीं हैं जो अपेक्षाकृत हल्की गैसे हैं। एलपीजी का कैलोरिफिक मान 94 MJ / m3 (26. 1kWh/m’) होता है जब्कि प्राकृतिक गैस (मिथेन) का कैलोरिफिक मान 38 MJ /m3 (10. 6kWh /m3) होता है।LPG mainly consists of propane and butane gases while natural gas mainly consists of methane and ethane gases which are relatively lighter gases. The calorific value of LPG is 94 MJ / m3 (26. 1kWh/m3) while that of natural gas (methane) is 38 MJ /m3 (10. 6kWh /m3). [/expand]
Q)10. जल गैस किसका संयोजन है ?What is water gas a combination of?
A). CO और H2O B). CO2 और CO C). CO और H2 D). CO2 और H2
[expand title=”View Answer”]Answer: CO और H2
Explanation: जलगैस (Water gas) एक कृत्रिम गैस (synthesis gas) है। इसमें कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन मिश्रित होती है।Water gas is a synthetic gas. It contains carbon monoxide and hydrogen mixed in it. [/expand]