Nonmetals And Their Compounds
Q)1हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?Hydrogen was discovered by whom?
A). चार्ल्स /Charles B). केवेंडिश /Kevandish C). प्रिस्टले /Pristle D). बॉयल /Pristle
Answer: केवेंडिश /Kevandish
Explanation: हाइड्रोजन की खोज 1766 में हेनरी केवेण्डिस ने की थी । इन्होने इसे लोहा पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से प्राप्त • किया था तथा ज्वलनशील वायु नाम था। 1883 में लैवाशिए ने इसका नाम हाइड्रोजन रखा क्योंकि यह ऑक्सीजन के साथ जलकर जल बनाती है। हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्व है। यह आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्व है जो सबसे हल्का भी है।Hydrogen was discovered in 1766 by Henry Cavendis. He obtained it from the reaction of tanu sulfuric acid on iron and was the flammable air name. In 1883, Lavashe named it hydrogen as it makes water with oxygen. Hydrogen is a chemical element. It is the first element of the periodic table which is also the lightest.
Q)2.कौन सा तत्व सूर्य में सर्वाधिक पाया जाता हैWhich element is most found in the sun
A). हाइड्रोजन /hydrogen B). आक्सीजन /hydrogen C). आर्गन /hydrogen D). क्रिप्टॉन /Crypton
Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है। इसके एक परमाणु में एक प्रोट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन होता है। इस प्रकार यह सबसे सरल परमाणु भी है। प्रकृति में यह द्विआण्विक गैस के रूप में पाया जाता है जो वायुमण्डल के बाह्य परत का मुख्य संघटक है। हाल में इसको वाहनों के ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर सकने के लिए शोध कार्य हो रहे हैं। यह एक गैसीय पदार्थ है जिसमें कोई गंध, स्वाद और रंग नहीं होता है। यह सबसे हल्का तत्व है (घनत्व 0.09 ग्राम प्रति लिटर) । इसकी परमाणु संख्या 1, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 हैं।In the universe (not on earth) it is found in the most abundant amounts. Most mass of wires and sun is made of hydrogen. One of its atoms consists of a protron, an electron. Thus it is also the simplest atom. In nature it is found in the form of binary gas, which is the main ingredient of the outer layer of the atmosphere. Recently, research works are being done to use vehicles as fuel. It is a gaseous substance that has no smell, taste and color. This is the lightest element (density 0.09 grams per liter). Its atomic number 1, signal (H) and atomic loads are 1.008.
Q)3.कौन सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में है Which element is the highest in the universe
A). नाइट्रोजन /Nitrogen B). हाइड्रोजन / hydrogen C). ऑक्सीजन /oxygen D). सिलिकॉन / silicon
Answer: हाइड्रोजन / hydrogen
Explanation: ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है। इसकी परमाणु संख्या ।, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 है।In the universe (not on earth) it is found in the most abundant amounts. Most mass of wires and sun is made of hydrogen. Its atomic number., Sign (H) and atomic loads are 1.008.
Q)4.निम्न में से किसे ‘भविष्य ‘का ईंधन ‘ कहा जाता है Which of the following is called the fuel of ‘future’
A). हाइड्रोजन /hydrogen B). मीथेन /methane C). प्राकृतिक गैस /Natural Gas D). एथेनॉल /ethanol
Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन को ‘भविष्य का ईंधन’ कहा जाता है। ‘हाइड्रोजन से सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका स्थानीय संसाधनों से स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जा सकता है; इस प्रकार यह दुनिया के लिये ‘भविष्य का ईंधन’ साबित हो सकता है।’Hydrogen is called ‘future fuel’. The biggest advantage from hydrogen is that it can be produced locally from local resources; Thus it can prove to be a ‘future fuel’ for the world.
Q)5.वह तत्व जो अम्लो का आवश्यक तात्विक घटक हैThe element that is an essential element of Amlo
A). नाइट्रोजन /Nitrogen B). हाइड्रोजन /hydrogen C). ऑक्सीजन /oxygen D). हीलियम /helium
Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन, अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक हैHydrogen is an essential elemental component of acids.
Q)6.वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है An element whose atomic number and atomic weight is equal an element
A). हाइड्रोजन /hydrogen B). लिथियम / lithium C). ऑक्सीजन /oxygen D). क्लोरिन / chlorin
Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन का परमाणु संख्या, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 है।The atomic number of hydrogen, signal (h) and atomic loads is 1.008.
Q)7.हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है What is the number of isotopes of hydrogen
A). दो /two B). तीन /three C). चार /four D). पांच /Five
Answer: तीन /three
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं, ये है प्रोटियम (1HI), ड्यूटेरियम (1H2 या D), ट्राइटियम (1H3 या T) प्रोटियम. प्रोटियम का परमाणु संख्या एक तथा द्रव्यमान संख्या भी एक होती है। इनका निर्माण प्रयोगशालाओं में किया गया है, किंतु प्राकृतिक रूप में नहीं मिलते हैं।There are three isotopes of hydrogen, these are protrus (1Hi), dutarium (1h2 or d), tritium (1h3 or T) Proteum. The atomic number of the protrude is one and the mass number is also one. They have been constructed in laboratories, but are not found in natural form.
Q)8.निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है Which of the following is not the isotia of hydrogen
A). प्रोटियम /Proteum B). ड्यूटेरियम /Dutarium C). ट्राइटियम /tritium D). ओजोन /ozone
Answer: ओजोन /ozone
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं. ये है प्रोटियम (IHI). ड्यूटेरियम (1H2 या D). ट्राइटियम (143 या T) प्रोटियम ‘ओजोन’OZONE’ (O3) आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमण्डल में बहुत कम मत्रा (0.02%) में पाई जाती हैं। समुद्र तट से 30-32km की ऊँचाई पर इसकी सान्द्रता अधिक होती है। यह तीखे गंध वाली अत्यन्त विषैली गैस है।There are three isotopes of hydrogen. This is the Proteum (IHI). Deuterium (1h2 or d). Tritium (143 or T) Proteum ‘Ozone’ Ozone ‘(O3) is a gas consisting of three atoms of oxygen that is found in very few matra (0.02%) in the atmosphere. Its concentration is higher at a height of 30–32km above the beach. It is a very poisonous gas with sharp smell.
Q)9.निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है Which of the following is not the isotia of hydrogen
A). प्रोटियम / Proteum B). ड्यूटेरियम /Dutarium C). ट्राइटियम /tritium D). इट्रेयम /Itrayam
Answer: इट्रेयम /Itrayam
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं, ये है प्रोटियम (IHI), ड्यूटेरियम (1H2 या D), ट्राइटियम (1H3 या T). प्रोटियमThere are three isotopes of hydrogen, these are protrus (IHI), dutarium (1h2 or d), tritium (1h3 or t). Protyum
Q)10.ट्राइटियम किसका समस्थानिक हैTritium is an isotope of
A). ऑक्सीजन /Oxygen B). हाइड्रोजन /Hydrogen C). फास्फोरस / Phosphorus D). नाइट्रोजन /Nitrogen
Answer: हाइड्रोजन /Hydrogen
Q.1) Answer: केवेंडिश /Kevandish
Explanation: हाइड्रोजन की खोज 1766 में हेनरी केवेण्डिस ने की थी । इन्होने इसे लोहा पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से प्राप्त • किया था तथा ज्वलनशील वायु नाम था। 1883 में लैवाशिए ने इसका नाम हाइड्रोजन रखा क्योंकि यह ऑक्सीजन के साथ जलकर जल बनाती है। हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्व है। यह आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्व है जो सबसे हल्का भी है।Hydrogen was discovered in 1766 by Henry Cavendis. He obtained it from the reaction of tanu sulfuric acid on iron and was the flammable air name. In 1883, Lavashe named it hydrogen as it makes water with oxygen. Hydrogen is a chemical element. It is the first element of the periodic table which is also the lightest.
Q.2) Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है। इसके एक परमाणु में एक प्रोट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन होता है। इस प्रकार यह सबसे सरल परमाणु भी है। प्रकृति में यह द्विआण्विक गैस के रूप में पाया जाता है जो वायुमण्डल के बाह्य परत का मुख्य संघटक है। हाल में इसको वाहनों के ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर सकने के लिए शोध कार्य हो रहे हैं। यह एक गैसीय पदार्थ है जिसमें कोई गंध, स्वाद और रंग नहीं होता है। यह सबसे हल्का तत्व है (घनत्व 0.09 ग्राम प्रति लिटर) । इसकी परमाणु संख्या 1, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 हैं।In the universe (not on earth) it is found in the most abundant amounts. Most mass of wires and sun is made of hydrogen. One of its atoms consists of a protron, an electron. Thus it is also the simplest atom. In nature it is found in the form of binary gas, which is the main ingredient of the outer layer of the atmosphere. Recently, research works are being done to use vehicles as fuel. It is a gaseous substance that has no smell, taste and color. This is the lightest element (density 0.09 grams per liter). Its atomic number 1, signal (H) and atomic loads are 1.008.
Q.3) Answer: हाइड्रोजन / hydrogen
Explanation: ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है। इसकी परमाणु संख्या ।, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 है।In the universe (not on earth) it is found in the most abundant amounts. Most mass of wires and sun is made of hydrogen. Its atomic number., Sign (H) and atomic loads are 1.008.
Q.4) Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन को ‘भविष्य का ईंधन’ कहा जाता है। ‘हाइड्रोजन से सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका स्थानीय संसाधनों से स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जा सकता है; इस प्रकार यह दुनिया के लिये ‘भविष्य का ईंधन’ साबित हो सकता है।’Hydrogen is called ‘future fuel’. The biggest advantage from hydrogen is that it can be produced locally from local resources; Thus it can prove to be a ‘future fuel’ for the world.
Q.5) Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन, अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक हैHydrogen is an essential elemental component of acids.
Q.6) Answer: हाइड्रोजन /hydrogen
Explanation: हाइड्रोजन का परमाणु संख्या, संकेत (H) और परमाणु भार 1.008 है।The atomic number of hydrogen, signal (h) and atomic loads is 1.008.
Q.7) Answer: तीन /three
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं, ये है प्रोटियम (1HI), ड्यूटेरियम (1H2 या D), ट्राइटियम (1H3 या T) प्रोटियम. प्रोटियम का परमाणु संख्या एक तथा द्रव्यमान संख्या भी एक होती है। इनका निर्माण प्रयोगशालाओं में किया गया है, किंतु प्राकृतिक रूप में नहीं मिलते हैं।There are three isotopes of hydrogen, these are protrus (1Hi), dutarium (1h2 or d), tritium (1h3 or T) Proteum. The atomic number of the protrude is one and the mass number is also one. They have been constructed in laboratories, but are not found in natural form.
Q.8) Answer: ओजोन /ozone
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं. ये है प्रोटियम (IHI). ड्यूटेरियम (1H2 या D). ट्राइटियम (143 या T) प्रोटियम ‘ओजोन’OZONE’ (O3) आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमण्डल में बहुत कम मत्रा (0.02%) में पाई जाती हैं। समुद्र तट से 30-32km की ऊँचाई पर इसकी सान्द्रता अधिक होती है। यह तीखे गंध वाली अत्यन्त विषैली गैस है।There are three isotopes of hydrogen. This is the Proteum (IHI). Deuterium (1h2 or d). Tritium (143 or T) Proteum ‘Ozone’ Ozone ‘(O3) is a gas consisting of three atoms of oxygen that is found in very few matra (0.02%) in the atmosphere. Its concentration is higher at a height of 30–32km above the beach. It is a very poisonous gas with sharp smell.
Q.9) Answer: इट्रेयम /Itrayam
Explanation: हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं, ये है प्रोटियम (IHI), ड्यूटेरियम (1H2 या D), ट्राइटियम (1H3 या T). प्रोटियमThere are three isotopes of hydrogen, these are protrus (IHI), dutarium (1h2 or d), tritium (1h3 or t). Protyum
Q.10) Answer: हाइड्रोजन /Hydrogen
Explanation: ट्राइटियम हाइड्रोजन का एक रेडियोधर्मी समस्थानिक होता है। इसे ट्राइटॉन भी कहते हैं। ट्राइटियम के नाभिक में एक प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन होते हैं, जबकि हाइड्रोजन के सबसे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध समस्थानिक प्रोटियम में मात्र एक प्रोटॉन ही होता हैं और न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है। इस समस्थानिक का नाम एक ग्रीक शब्द से मिलकर बना है, जिसका अर्थ थर्ड या तृतीय होता है। ट्राइटियम की उत्पत्ति हैवी वाटर मॉडरेट रिएक्टर में ड्यूटीरियम माध्यम में न्यूट्रान के टकराव से होती है।Tritium is a radioactive isotope of hydrogen. It is also called Triton. Tritium has one proton and two neutrons in its nucleus, while protium, the most abundant isotope of hydrogen, has only one proton and is absent of a neutron. The name of this isotope is derived from a Greek word, which means third or third. Tritium is produced by neutron collisions in a deuterium medium in a heavy water moderated reactor.