Q)1.प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है -A beam of light which is highly directional is called –
A). इरेजर /Eraser B). ग्रेजर /Grazer C). मेसर /Messer D). लेसर /Laser
Answer :- लेसर /Laser
Explanation :- प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, लेजर कहलाती है।A light beam that is highly directional is called a laser.
Q)2.लेजर (LASER) बीम सदा होती है -Laser beam is always –
A). अभिसारी बीम /Convergent beam B). अपसारी बीम /diverging beam C). समान्तर बीम /Parallel beam D). शुरू में समान्तर और बाद में अपसारी /Initially parallel and later divergent
Answer :- अपसारी बीम /diverging beam
Explanation :- लेजर (LASER) बीम सदा अपसारी होती है।Laser (LASER) beam is always divergent.
Q)3.परमाणु के नाभिक में होते हैं -The nucleus of an atom contains –
A). प्रोटान व न्यूट्रॉन /Proton and neutron B). प्रोटान व इलेक्ट्रान /Proton and electron C). न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन /Neutron and electron D). सिर्फ इलेक्ट्रॉन /only electrons
Answer :- प्रोटान व न्यूट्रॉन /Proton and neutron
Explanation :- परमाणु नाभिक नाभिक, परमाणु के मध्य स्थित धनात्मक वैद्युत आवेश युक्त अत्यन्त ठोस क्षेत्र होता है। नाभिक, नाभिकीय कणों प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन से बने होते है। इस कण को नूक्लियान्स कहते है।Atomic nucleus The nucleus is a very solid region of positive electric charge located in the center of the atom. The nucleus is made up of nuclear particles protons and neutrons. These particles are called nucleons.
Q)4.न्यूट्रॉन की खोज की थी -Neutron was discovered by –
A). रदरफोर्ड /Rutherford B). थॉमसन /Thomson C). चैडविक /Chadwick D). न्यूटन /Newton
Answer :- चैडविक /Chadwick
Explanation :- रदरफोर्ड ने एक परमाणु में न्यूट्रान के अस्तित्व को प्रस्तावित किया था किन्तु न्यूट्रान की खोज वर्ष 1932 में चैडविक ने की थी। उन्होंने पता लगाया कि बेरेलियम (Be) तथा अन्य परमाणुओं पर यदि तीव्र गति वाले कण की बम वर्षा (bombardment) की जाए तब उसमें से विद्युत उदासीन कण निकलते हैं, जिन्हें ‘न्यूट्रान’ (neutron) कहते हैं।Rutherford proposed the existence of neutron in an atom but neutron was discovered by Chadwick in the year 1932. He discovered that if bombardment of high-speed particles is done on beryllium (Be) and other atoms, then electrically neutral particles come out of it, which are called ‘neutrons’.
Q)5.निम्न में अस्थायी कण है -Which of the following is a temporary particle?
A). प्रोटान /Proton B). इलेक्ट्रॉन /Electron C). न्यूट्रॉन /Neutron D). अल्फा कण / Alpha particle
Answer :- न्यूट्रॉन /Neutron
Explanation :- न्यूट्रान की खोज वर्ष 1932 में चैडविक ने की थी। उन्होंने पता लगाया कि बेरेलियम (Be) तथा अन्य परमाणुओं पर यदि तीव्र गति वाले कण की बम वर्षा (bombardment) की जाए तब उसमें से विद्युत उदासीन कण निकलते हैं, जिन्हें ‘न्यूट्रान’ (neutron) कहते हैं।Neutron was discovered by Chadwick in the year 1932. He discovered that if bombardment of high-speed particles is done on beryllium (Be) and other atoms, then electrically neutral particles come out of it, which are called ‘neutrons’.
Q)6.जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटान दो न्यूटॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता हैWhat is the mass number of an element whose atom has two protons, two neutrons and two electrons?
A). 2 B). 4 C). 6 D). 8
Answer :- 4
Explanation :- हिलियम के परमाणु में दो प्रोटॉन होते हैं इसलिए उसका परमाणु क्रमांक भी 2 है। इसके अलावा इस परमाणु में दो न्यूट्रॉन भी होते हैं जिसके कारण इसकी द्रव्यमान संख्या 4 होती है (दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन)Helium has two protons in its atom, so its atomic number is also 2. Apart from this, this atom also has two neutrons due to which its mass number is 4 (two protons and two neutrons).
Q)7.नाभिक का आकार है -The shape of the nucleus is –
A). 10^-10 मी0 B). 10^-9 मी० C). 10^-13 मी० D). 10^-15 मी०
Answer :- 10^-15 मी०
Explanation :- नाभिक का व्यास 10-15 मीटर की कोटि का होता है। नाभिक के चारो ओर इलेक्ट्रान निश्चित कक्षाओं में घूमते रहते हैं जिनका कुल ऋण आवेश, नाभिक के धन आवेश के बराबर होता है। पूरा परमाणु सामान्य अवस्था में आवेशरहित होता है।The diameter of the nucleus is of the order of 10-15 m. Electrons revolve around the nucleus in definite orbits whose total negative charge is equal to the positive charge of the nucleus. The whole atom is neutral in its normal state.
Q)8.पोजिट्रॉन की खोज किसने की थीwho discovered the positron
A). रदरफोर्ड /Rutherford B). थॉमसन /Thomson C). चैडविक /Chadwick D). एंडरसन /Anderson
Answer :- एंडरसन /Anderson
Explanation :- इसका द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के समान होता है। इसकी खोज सन 1932 में कार्ल डी एंडरसन ने की थी।Its mass is equal to the mass of the electron. It was discovered in 1932 by Carl D. Anderson.
Q)9.हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें ?Find the number of protons in the nucleus of hydrogen atom?
A). शून्य /Zero B). एक /one C). तीन /Three D). पाँच /Five
Answer :- एक /one
Explanation :- हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक है। अतः इसमें प्रोटानों की संख्या होगी। हाइड्रोजन परमाणु रासायनिक तत्व हाइड्रोजन का एक परमाणु है। विद्युत तटस्थ परमाणु में एक सकारात्मक चार्ज प्रोटॉन होता है और एक एकल नकारात्मक आरोप लगाया इलेक्ट्रॉन जो कूल्ब बल द्वारा नाभिक के लिए बाध्य है।The atomic number of hydrogen is. Hence it will have number of protons. A hydrogen atom is an atom of the chemical element hydrogen. An electrically neutral atom consists of a single positively charged proton and a single negatively charged electron that is bound to the nucleus by the Coulomb force.
Q)10.इलेक्ट्रॉन की खोज की थी-Electron was discovered by-
A). थोमसन /Thomson B). जेम्स वाट /James Watt C). गैलिलियो /Galileo D). रदरफोर्ड /Rutherford
Answer :- थोमसन /Thomson
Explanation :- जे थोमसन द्वारा 1897 इलेक्ट्रॉन की खोज के बाद इलेक्ट्रॉन को प्राथमिक कण माना जाने लगा और बताया गया की यह सबसे छोटा कण है, बाद प्रयोगों से पता चला की परमाणु केवल इलेक्ट्रॉन्स से ही नही बना होता इसमें नाभिक भी होता है। रदरफोर्ड मैंने 1911 में नाभिक की खोज की और बताया की परमाणु में इलेक्ट्रान के अलावा नाभिक भी होताAfter the discovery of the electron in 1897 by J. Thomson, the electron was considered to be the primary particle and it was told that it is the smallest particle, after experiments it was found that the atom is not only made of electrons, it also contains the nucleus. Rutherford I discovered the nucleus in 1911 and told that in addition to electrons in the atom there is also a nucleus.