Taxonomy Of Covered Vines
Q)1.निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी (Taxonomy) का जनक कहा जाता है?Who among the following is called the father of taxonomy?
A). मेंडल / Mendel B). लिनियस / Linnaeus C). खुराना /Khurana D). एंग्लर /Angler
Answer :- लिनियस / Linnaeus
Explanation :- कार्ल लीनियस एक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे, जिन्होने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी। इन्हें आधुनिक वर्गिकी (वर्गीकरण) के पिता के रूप में जाना जाता है साथ ही यह आधुनिक पारिस्थितिकी के प्रणेताओं में से भी एक हैं। मूलतः जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण को वर्गिकी (टैक्सोनॉमी) या ‘वर्गीकरण विज्ञान’ कहते थे। किन्तु आजकल इसे व्यापक अर्थ में प्रयोग किया जाता है और जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण सहित इसे ज्ञान के विविध क्षेत्रों में प्रयोग में लाया जाता है। अतः वस्तुओं व सिद्धान्तों (और लगभग किसी भी चीज) का भी वर्गीकरण किया जा सकता है।Carl Linnaeus was a Swedish botanist, physician and zoologist who laid the foundation for the modern concept of binomial nomenclature. He is known as the father of modern taxonomy (taxonomy) as well as one of the founders of modern ecology. Originally the classification of animals was called taxonomy or ‘classification science’. But nowadays it is used in a wider sense and it is used in various fields of knowledge including the classification of animals. So objects and principles (and almost anything else) can also be classified.
Q)2.सिस्टेमा नेचुरे‘ पुस्तक लिखी है ?Who wrote the book ‘Sistema Naturae’?
A). डार्विन /Darwin B). लिनियस / Linnaeus C). लैमार्क / Lamarck D). वूफॉन /Woofon
Answer :- लिनियस / Linnaeus
Explanation :- लीनियस एक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे, जिन्होने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी। इन्हें आधुनिक वर्गिकी (वर्गीकरण) के पिता के रूप में जाना जाता है साथ ही यह आधुनिक पारिस्थितिकी के प्रणेताओं में से भी एक हैं। नकी पुस्तक सिस्टेमा नेचुरी का पहला संस्करण 1735 में नीदरलैंड में प्रकाशित हुआ । यह पुस्तक प्रथम संस्करण में मात्र ग्यारह पृष्ठों की थी। इसमें दशम संस्करण तक पहुंचते हुए 4400 से अधिक जंतुओं की प्रजातियों एवं 7700 से अधिक पादपों की प्रजातियों का वर्गीकरण किया गया था।Linnaeus was a Swedish botanist, physician and zoologist who laid the foundation for the modern concept of binomial nomenclature. He is known as the father of modern taxonomy (taxonomy) as well as one of the founders of modern ecology. The first edition of his book Systema Naturae was published in 1735 in the Netherlands. This book was only eleven pages in the first edition. In this, reaching the tenth edition, more than 4400 species of animals and more than 7700 species of plants were classified.
Q)3.वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है -The smallest unit of classification is –
A). कुल /Total B). गण (वर्ग) /Gana (class) C). जाति / Caste D). जीनस /Genus
Answer :- जाति / Caste
Explanation :- प्राणियों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। अब तक इनके दो लाख वंशों और 10 लाख जातियों का पता लगा है। प्राणियों के सुचातु रूप से अध्ययन के लिए प्राणियों का वर्गीकरण बहुत आवश्यक हो गया है। साधारणतया सभी वैज्ञानिक सहमत हैं कि जंतुओं का वर्गीकरण निम्नलिखित प्रकार से होना चाहिए जिसमें छोटे समूह से प्रारंभ करके क्रमश: बड़े-बड़े समूह दिए हैं :The number of living beings has increased a lot. So far their two lakh clans and 10 lakh castes have been traced. Classification of animals has become very necessary for the proper study of animals. Generally, all scientists agree that the classification of animals should be in the following way, in which, starting from small groups, large groups are given respectively:1. जाति (species),2. वंश (genus),3. कुल (Family),4. गण (order),5. वर्ग (class) तथा6. संघ या फाइलम (phyllum)।
Q)4.आलू किस कुल से संबधित है ?To which family does potato belong?
A). सोलेनेसी / Solanaceae B). कंपोजिटी /Composite C). ग्रैमिनी / Gramini D). क्रुसीफेरि /Cruciferae
Answer :- सोलेनेसी / Solanaceae
Explanation :- आलू या ट्यूबसाइड नाइटशेड (अव्य सोलनम ट्यूबरोसम) – जीनस सोलनस की बारहमासी जड़ी बूटी, जिसके कंद दुनिया भर के कई देशों में मुख्य खाद्य पदार्थों में से एक हैं। पौधे का वैज्ञानिक नाम 1596 में कैस्पर बॉगिन द्वारा सौंपा गया था, जर्मनों ने इसे आलू नाम दिया था, इटालियन शब्द टार्टुफोलों का थोड़ा सा रीमेक, जिसका अर्थ है ‘ट्रफल’।Potato or tuberous nightshade (lat. Solanum tuberosum) – perennial herb of the genus Solanus, whose tubers are one of the main foods in many countries around the world. The plant’s scientific name was assigned by Caspar Baugin in 1596, after the Germans named it potato, a slight remake of the Italian word tartufolo, meaning ‘truffle’.
Q)5.कपास सम्बधित है – Cotton is related to –
A). क्रुसीफेरी /Crucifery B). कम्पोजिटी /Composite C). मालवेसी / Malvaceae D). रेननकुलेसी /Ranunculaceae
Answer :- मालवेसी / Malvaceae
Explanation :- कपास एक नकदी फसल हैं। यह मालवेसी कुल का सदस्य है। संसार में इसकी 2 किस्म पाई जाती है। प्रथम को देशी कपास (गासिपियाम अबरियाम) एवं (गा; हरबेरियम) के नाम से जाना तथा दूसरे को अमेरिकन कपास (गा, हिर्स्टम) एवम् (बरवेडेंस) के नाम से जाता है। इससे रुई तैयार की जाती हैं, जिसे सफेद सोना कहा जाता हैं।Cotton is a cash crop. It is a member of the Malvaceae family. Its 2 types are found in the world. The first is known as native cotton (Gassypium abarium) and (Ga; herbarium) and the second is known as American cotton (Ga, hirstum) and (barvadens). Cotton
Q)6.बैंगन किस कुल का पौधा है ?Which family plant does brinjal belong to?
A). क्रुसीफेरी / Crucifery B). कुकुरबीटेसी /Cucurbitaceae C). सोलेनेसी /Solanaceae D). मालवेसी / Malvaceae
Answer :- सोलेनेसी /Solanaceae
Explanation :- बैंगन सोलेनेसी (Solanaceae) कुल के सोलेनम मेलोंगना (Solanum melongena) के अंतर्गत आता है। इसके विभिन्न किस्म वेरएसक्यूलेंट (var-esculantum), वेर सर्पेटिनम (var-sarpentinum) और वेर डिप्रेस्सम (var-depressum) जातियों के है। फल के पकने में काफी समय लगता है। अतः बीज की प्राप्ति के लिए किसी फल को चुनकर, उसमें कुछ चिह्न लगाकर, पकने के लिए छोड़ देना चाहिए।Brinjal belongs to Solanum melongena of Solanaceae family. Its different varieties are of the species var-esculantum, var-sarpentinum and var-depressum. It takes a long time for the fruit to ripen. Therefore, to get the seed, a fruit should be selected, put some mark on it and left to ripen.
Q)7.कपास के पौधे का वंशीय नाम (Generic name) है -The generic name of cotton plant is –
A). क्रोटोलेरिया /Crotolaria B). रैफेनस / Raphenus C). निकोटियाना /Nicotiana D). गौसिपियम /Gossypium
Answer :- गौसिपियम /Gossypium
Explanation :- कपास एक नकदी फसल हैं। यह मालवेसी कुल का सदस्य है। संसार में इसकी 2 किस्म पाई जाती है। प्रथम को देशी कपास (गासिपियाम अबरियाम) एवं (गा; हरबेरियम) के नाम से जाना तथा दूसरे को अमेरिकन कपास (गा, हिर्स्टम) एवम् (बरवडेंस) के नाम से जाता है।Cotton is a cash crop. It is a member of the Malvaceae family. Its 2 types are found in the world. The first is known as native cotton (Gassypium abarium) and (Ga; Herbarium) and the second is known as American cotton (Ga, hirstum) and (Barwadens).
Q)8.आम का वास्तविक नाम है – The real name of mango is –
A). मूसा सेपियेंटम /Moses Sapientum B). डोक्स कैरोटा /Dox carota C). मेंगीफेरा इंडिका /Mangifera indica D). इनमे से कोई नहीं /None of these
Answer :- मेंगीफेरा इंडिका /Mangifera indica
Explanation :- आम एक प्रकार का रसीला फल होता है। इसे भारत में फलों का राजा भी बोलते हैं। इसकी मूल प्रजाति को भारतीय आम कहते हैं, जिसका वैज्ञानिक नाम मेंगीफेरा इंडिका है। आमों की प्रजाति को मेंगीफेरा कहा जाता है। इस फल की प्रजाति पहले केवल भारतीय उपमहाद्वीप में मिलती थी, इसके बाद धीरे धीरे अन्य देशों में फैलने लगी। इसका सबसे अधिक उत्पादन भारत में होता है। यह भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस में राष्ट्रीय फल माना जाता है और बांग्लादेश में इसके पेड़ को राष्ट्रीय पेड़ का दर्जा प्राप्त है।Mango is a type of juicy fruit. It is also called the king of fruits in India. Its original species is called Indian mango, whose scientific name is Mangifera indica. The genus of mangoes is called Mangifera. The species of this fruit was earlier found only in the Indian subcontinent, after that it gradually started spreading to other countries. Most of it is produced in India. It is considered the national fruit of India, Pakistan and the Philippines, and the tree has the status of a national tree in Bangladesh.
Q)9.अनाज वाले पौधे किस कुल से सम्बधित है ?To which family do the cereal plants belong?
A). मालवेसी /Malvaceae B). सोलेनेसी /Solanaceae C). ग्रेमिनी /Gremini D). क्रुसीफेरि /Cruciferae
Answer :- ग्रेमिनी /Gremini
Explanation :- हमारे भोजन के अधिकांश अनाज, जैसे गेहूँ, धान, मक्का, ज्वार, बाजरा आदि भी घास कुल में ही परिगणित हैं। वानस्पतिक वर्गीकरण के अनुसार केवल घास कुल (ग्रेमिनी कुल, Graminege family) के पौधे ही इसके अंतर्गत माने जाते हैं।Most of the grains of our food, such as wheat, paddy, maize, jowar, millet etc. are also counted in the grass family. According to the botanical classification, only the plants of the grass family (Gramini family, Graminege family) are considered under it.
Q)10.गेहूँ के पौधे का वानस्पतिक नाम है – The botanical name of wheat plant is –
A). जिया मेज /Zia table B). औरिजा सैटाइवा /Oryza sativa C). होर्डियम वुल्गेयर / Hordeum vulgare D). ट्रिटीकम एस्टीवम /Triticum aestivum
Answer :- ट्रिटीकम एस्टीवम /Triticum aestivum
Explanation :- गेहूं (वैज्ञानिक नाम: Triticum aestivum.), मध्य पूर्व के लेवांत क्षेत्र से आई एक घास है जिसकी खेती दुनिया भर में की जाती है। विश्व भर में, भोजन के लिए उगाई जाने वाली धान्य फसलों में मक्का के बाद गेहूं दूसरी सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसल है, धान का स्थान गेहूं के ठीक बाद तीसरे स्थान पर आता है। यह घास कुल का पौधा है।Wheat (scientific name: Triticum aestivum.), a grass native to the Levant region of the Middle East, is cultivated throughout the world. Worldwide, wheat is the second most widely grown cereal crop grown for food after maize, with rice coming in third, just behind wheat. It is a plant of the grass family.