Q 1) औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई? In which country did the industrial revolution first take place?
A) जर्मनी B) फ़्रांस C) स० रा० अ० D) इंग्लैंड
ANSWER: इंग्लैंड
EXPLANATION: 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध और उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के तकनीकी, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति में काफी बड़ा बदलाव आया. इसे ही औद्योगिक क्रान्ति के नाम से जाना जाता है. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड में हुई. In the second half of the 18th century and the first half of the 19th century, there was a great change in the technical, social, economic and cultural status of some western countries. This is known as Industrial Revolution. Industrial Revolution started in England.
Q 2) भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ? When was the first industrial policy of India announced?
A) 1 अप्रैल, 1942 को B) 6 अप्रैल, 1948 को C) 30 अप्रैल, 1956 D) 1 जनवरी, 1951
ANSWER: 6 अप्रैल, 1948 को
EXPLANATION: औद्योगिक नीति देश स्वतंत्र होने के पश्चात 6 अप्रैल 1948 को प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गई। इस औद्योगिक नीति में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उद्योगों को महत्व देते हुए मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने पर बल दिया गया। Industrial Policy After the country became independent, on 6 April 1948, the first industrial policy was announced by the then Union Minister Dr. Shyama Prasad Mukherjee. In this industrial policy, emphasis was laid on adopting a mixed economy by giving importance to public and private sector industries.
Q 3) भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई? When was the new industrial policy announced by the Government of India?
A) 24 जुलाई, 1991 को B) 2 अगस्त, 1991 को C) 15 अगस्त, 1991 को D) 23 दिसम्बर, 1991 को
ANSWER: 24 जुलाई, 1991 को
EXPLANATION: 1990 के दशक में भारत सरकार ने आर्थिक संकट से बाहर आने के क्रम में अपने पिछले आर्थिक नीतियों से विचलित और निजीकरण की दिशा में सीखने का फैसला किया और अपनी नई आर्थिक नीतियों को एक के बाद एक घोषित करना शुरू कर दिया। उस समय पी वी नरसिंह राव भारत के प्रधानमंत्री थे और मनमोहन सिंह वित्तमंत्री थे। In the 1990s, the Government of India, in order to come out of the economic crisis, decided to deviate from its previous economic policies and learn towards privatization and started announcing its new economic policies one after the other. At that time PV Narasimha Rao was the Prime Minister of India and Manmohan Singh was the Finance Minister.