परमाणु सरंचना

Atomic Structure

Q.1) पदार्थ के परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?Who first proposed the atomic theory of matter?

A.) रदरफोर्ड /Rutherford B.) जॉन डाल्टन /John Dalton C.) जे. जे. थॉमसन /J. J. Thomson D.) नील्स बोर / Niels Bohr

Q.2) परमाणु के नाभिक का आकार होता है –The shape of the nucleus of an atom is

A.) 10^-5 m B.) 10^-9 m C.) 10^-10 m D.) 10^-15 m

Q.3) निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?Which of the following is a temporary particle?

A.) इलेक्ट्रॉन /Electron B.) प्रोटान / Proton C.) न्यूट्रान / Neutron D.) इनमे में सभी /All of these

Q.4) निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है ?Which one of the following best determines the atomic number of an element?

A.) प्रोटानो की संख्या /Number of protons B.) प्रोटानो और इलेक्ट्रॉनो की संख्या / Number of protons and electrons C.) आयनों की संख्या / Number of ions D.) न्युक्लिऑनो ककी संख्या /Number of nucleons

Q.5) परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैwhat particles are in the nucleus of an atom

A.) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन /Proton and Neutron B.) इलेक्ट्रॉन और α कण /Electron and α particle C.) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन /Proton and electron D.) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन / Electron and Neutron

Q.6) निम्न में कौन सा आवेश रहित कण है Which of the following is a particle with no charge

A.) इलेक्ट्रॉन / Electron B.) प्रोटॉन /Proton C.) न्यूट्रॉन /Neutron D.) कोई भी नहीं / None

Q.7) परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में होते है Which fundamental particles are in equal numbers in an atom?

A.) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन /Proton and Neutron B.) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन /Electron and Proton C.) न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन /Neutron and electron D.) इलेक्ट्रॉन ,प्रोटॉन और न्यूट्रॉन / Electron, Proton and Neutron

Q.8) सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का निर्धारण किसने किया थाWho was the first to determine the charge of the electron?

A.) थॉमसन /Thomson B.) मिलीकन /Millikan C.) रदरफोर्ड /Rutherford D.) कूलॉम /Coulomb

Q.9) एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?What is the charge on an electron?

A.) -1.6 x 10^-19 C B.) +1.6 x 10^-19 C C.) -1.6  x 10^19 C D.) + 1.6 x 10^19 C

Q.10) रदरफोर्ड के प्रकीर्णन ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध कियाRutherford’s scattering proved the existence of

A.) सभी पदार्थों के परमाणु /Atoms of all matter B.) परमाणु के इलेक्ट्रॉन /Electron of atom C.) परमाणु के न्यूट्रॉन /Neutron of the atom D.) परमाणु के केन्द्रक /Nucleus of an atom

Q.1) Answer: जॉन डाल्टन /John Dalton

Explanation: जॉन डाल्टन (6 सितंबर, 1766-7 जुलाई, 1844) एक अंग्रेज़ वैज्ञानिक थे। इन्होंने पदार्थ की रचना सम्बन्धी सिद्धान्त का प्रतिपादन किया जो ‘डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त’ के नाम से प्रचलित है। डाल्टन का जन्म सन् 1766 में इंग्लैंड के एक गरीब जुलाहा परिवार में हुआ था। बारह वर्ष की आयु में उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपनी जीविका शुरू की। सात साल बाद वह एक स्कूल के प्रिंसिपल बन गए। सन् 1793 में जॉन कालेज में गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र पढ़ाने वेफ लिए मैनचेस्टर चले गए। वहाँ पर उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षण एवं शोधकार्य में व्यतीत किया। सन 1803 में इन्होंने अपने परमाणु सिद्धांत को प्रस्तुत किया, जो द्रव्यों के अध्ययन के लिए एक महत्वपूर्ण सिद्धांत साबित हुआ।John Dalton (6 September 1766 – 7 July 1844) was an English scientist. He propounded the theory related to the composition of matter which is popularly known as ‘Dalton’s atomic theory’. Dalton was born in 1766 in a poor weaver family in England. At the age of twelve, he started his career as a teacher. Seven years later he became the principal of a school. In 1793, John moved to Manchester to teach mathematics, physics and chemistry at the College. There he spent most of his life in teaching and research. In 1803, he presented his atomic theory, which proved to be an important principle for the study of matter.

Q.2) Answer: 10^-15 m

Explanation: नाभिक में प्रोटॉनो के वितरण से नाभिक का औसत व्यास निर्धारित होता है जो कि 1-10 से 10-15 मीटर सीमा में होता है। नाभिक का व्यास परमाणु के व्यास 10-10 मीटर की अपेक्षा बहुत कम होता है, इसलिए परमाणु के भीतर नाभिक बहुत ही कम आयतन घेरता है।The distribution of protons in the nucleus determines the average diameter of the nucleus, which is in the range 1–10 to 10–15 m. The diameter of the nucleus is very small compared to the diameter of the atom (10–10 m), so the nucleus occupies very little volume inside the atom.

Q.3) Answer: न्यूट्रान / Neutron

Explanation: न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने 1931 में की थी। न्यूट्रॉन एक आवेश रहित मूलभूत कण है, जो परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन के साथ पाये जाते हैं। इसे n से दर्शाया जाता है।Neutron was discovered by James Chadwick in 1931. Neutron is a chargeless fundamental particle found in the nucleus of an atom along with protons. It is denoted by n.

Q.4) Answer: प्रोटानो की संख्या /Number of protons

Explanation: रसायन विज्ञान एवं भौतिकी में सभी तत्वों का अलग-अलग परमाणु क्रमांक (atomic number) है जो एक तत्व को दूसरे तत्व Z प्रतीक से प्रदर्शित किया जाता है। किसी आवेशरहित परमाणु पर एलेक्ट्रॉनों की संख्या भी परमाणु क्रमांक के बराबर होती है। रासायनिक तत्वों को उनके बढते हुए परमाणु क्रमांक के क्रम में विशेष रीति से सजाने से आवर्त सारणी का निर्माण होता है।से अलग करता है। किसी तत्व का परमाणु क्रमांक उसके तत्व के नाभिक में स्थित प्रोटॉनों की संख्या के बराबर होता है। इसे जिससे अनेक रासायनिक एवं भौतिक गुण स्वयं स्पष्ट हो जाते हैं।In chemistry and physics, all elements have a different atomic number, which is represented by the symbol Z of one element to another. The number of electrons on an uncharged atom is also equal to the atomic number. The periodic table is formed by arranging the chemical elements in a special way in order of their increasing atomic number. The atomic number of an element is equal to the number of protons in the nucleus of that element. Due to which many chemical and physical properties become self-evident.

Q.5) Answer: प्रोटॉन और न्यूट्रॉन /Proton and Neutron

Explanation: नाभिक, परमाणु के मध्य स्थित धनात्मक वैद्युत आवेश युक्त अत्यन्त ठोस क्षेत्र होता है। नाभिक, नाभिकीय कर्णो प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन से बने होते है।The nucleus is a very solid region of positive electric charge located in the center of the atom. The nucleus, the nuclear nucleus, is made up of protons and neutrons.

Q.6) Answer: न्यूट्रॉन /Neutron

Explanation: न्यूट्रॉन एक आवेश रहित मूलभूत कण है, जो परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन के साथ पाये जाते हैं। जेम्स चेडविक ने इनकी खोज की थी। इसे n प्रतीक चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है।Neutron is a chargeless fundamental particle found in the nucleus of an atom along with protons. James Chadwick discovered them. It is represented by the symbol n.

Q.7) Answer: इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन /Electron and Proton

Explanation: परमाणु में इलेक्ट्रान व प्रोटोन नाम के कान समान संख्या में रहते है। इसके उपरांत न्यूट्रॉन नाम का बिनवद्युतभारित कण अनियमित मात्रा में रहता है। यदि परमाणु में से एलेक्टेओं कम होते है तो वह आयन में परिवर्तित होता है।There are equal numbers of electrons and protons in an atom. After this, an uncharged particle named neutron remains in irregular quantity. If there are fewer electrons from an atom, it turns into an ion.

Q.8) Answer: मिलीकन /Millikan

Explanation: रॉबर्ट एंड्रयूज मिलिकन (22 मार्च, 1868 19 दिसंबर, 1953) एक अमेरिकी प्रायोगिक भौतिक विज्ञानी थे, जिन्हें 1923 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, प्राथमिक विद्युत प्रभार के मापन के लिए और प्रकाश प्रभाव पर उनके काम के लिए।Robert Andrews Millikan (March 22, 1868 – December 19, 1953) was an American experimental physicist who was awarded the Nobel Prize in Physics in 1923, for his measurement of elementary electric charge and or his work on the light effect.

Q.9) Answer: -1.6 x 10^-19 C

Explanation: इलेक्ट्रान पर 1.6 x 10 -19 C का ऋणात्मक आवेश होता है, जबकि इसका द्रव्यमान 9.1 x 10-31 kg होता है।The electron has a negative charge of 1.6 x 10 -19 C, while its mass is 9.1 x 10 -31 kg.

Q.10) Answer: परमाणु के केन्द्रक /Nucleus of an atom

Explanation: रदरफोर्ड प्रकीर्णन अर्नेस्ट रदरफोर्ड द्वारा 1911 में प्रतिपादित भौतिक परिघटना है, जिसे बाद में परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल (प्रतिमान) नाम से जाना जाने लगा और बाद में बोर मॉडल। रदरफोर्ड प्रकीर्णन को कई बार कुलाम्ब प्रकीर्णन की विशेष अवस्था भी कहा जाता है क्योंकि यह केवल स्थैतिक (कुलाम्ब) बलों पर लागू होता है और कणों के मध्य न्यूनतम दूरी इसके विभव द्वारा निर्धारित होती है। सोने के नाभिक (gold nuclie ) व अल्फा कणों के मध्य चिरसम्मत रदरफोर्ड प्रकीर्णन प्रत्यास्थ प्रकीर्णन का एक उदाहरण है क्योंकि इसमें आपतित कण व प्रकीर्णित कण के ऊर्जा व वेग समान होते हैं।Rutherford scattering is a physical phenomenon proposed by Ernest Rutherford in 1911, later known as the Rutherford model of the atom, and later the Bohr model. Rutherford scattering is sometimes called a special case of Coulomb scattering because it only applies to static (Coulomb) forces and the minimum distance between particles is determined by its potential. Classical Rutherford scattering between gold nuclei and alpha particles is an example of elastic scattering because the energy and velocity of the incident particle and the scattered particle are the same.