Q 1) भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था ? When was the railway system established in India?
A) 1969 ई. B) 1753 ई. C) 1953 ई. D) 1853 ई.
ANSWER: 1853 ई.
EXPLANATION: 16 अप्रैल 1853, भारत भारतीय रेल भारत की राष्ट्रीय रेल प्रणाली है जो रेल मंत्रालय द्वारा संचालित है। 16 April 1853, India Indian Railways is the national railway system of India operated by the Ministry of Railways.
Q 2) भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था ? Where was the first railway line constructed in India?
A) मुंबई और थाणे के बीच / Between Mumbai and Thane B) हावड़ा और सेरामपुर के बीच / Between Howrah and Serampore C) चेन्नई और गुंटूर के बीच / Between Chennai and Guntur D) दिल्ली और आगरा के बीच / Between Delhi and Agra
ANSWER: मुंबई और थाणे के बीच / Between Mumbai and Thane
EXPLANATION: देश में पहली रेल 16 अप्रैल 1853 को बंबई के बोरी बंदर स्टेशन जो कि अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाई गई थी। इस ट्रेन में लगभग 400 यात्रियों ने सफर किया था। पहली ट्रेन ने लगभग 34 किलो मीटर लंबे रेलखंड पर सफर तय किया था। The first train in the country was run on 16 April 1853 from Bori Bunder station (now Chhatrapati Shivaji Terminus) in Bombay to Thane. About 400 passengers traveled in this train. The first train had traveled on about 34 kilometer long rail section.
Q 3) भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है ? Indian Railways is divided into how many zones?
A) 6 B) 9 C) 16 D) 17
ANSWER: 17
EXPLANATION: भारतीय रेल 17 क्षेत्रों में बंटी हुई है। परन्तु 27 july 2019 को दक्षिण तटीय रेलवे मंडल को जोड़ा गया है, इससे अब भारत में रेलवे मंडल की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो गई हैं। प्रत्येक क्षेत्र में कई मंडल हैं। ये मंडल पूरे भारत में फैले हुए हैं। Indian Railways is divided into 17 zones. But on July 27, 2019, the South Coast Railway Division has been added, due to which the number of railway divisions in India has increased from 17 to 18. There are many mandals in each region. These mandals are spread all over India.