Plant Tissue
Q)1.वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है -The tissue which is responsible for secondary growth is –
A).जाइलम /Xylem B). फ्लोएम /Phloem C). कैम्बियम /cambium D). कार्टेक्स / Cortex
Answer :- कैम्बियम /cambium
Explanation :- कैम्बियम जाइलम और फ्लोएम के बीच स्थित विभज्योतिकी ऊतक इसकी कोशिकाओं के विभाजन से एक ओर जाइलम और दूसरी ओर फ्लोएम कोशिकाएँ बनती हैं और इस प्रकार द्वितीयक वृद्धि होती है।cambium meristematic tissue situated between the xylem and the phloem by division of its cells to form xylem cells on one side and phloem cells on the other and thus secondary growth occurs.
Q)2.व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ? Where is commercial cork obtained?
A).जाइलम से /Xylem B). फ्लोएम से / Phloem C). कॉर्क कैम्बियम से /Cork cambium D). संवहन कैम्बियम से / Conductive cambium
Answer :- कॉर्क कैम्बियम से /Cork cambium
Explanation :- काग (कॉर्क) वृक्षों के तनों में बाह्यत्वचा (epidermis) स्थान पर अवस्थित मृत कोशिकाओं के बने ऊतकों का मोटा स्तर होता है। इनके कारण सामान्यतः हवा और पानी पेड़ के भीतर नहीं जा सकते। प्रायः सभी वृक्षों में काग पाया जाता है, परंतु कुछ वृक्षों के तनों पर काग प्रचुर मात्रा में बनता है, जैसे त्वक्षा-बंजु (काग-ओक, Quercu suber occidentalis) में। इनमें से समय-समय पर यह व्यापार के लिए निकाला जाता है। यह पौधा फ़ोगेसी (Fagaceae) कुल का सदस्य है।The stems of cork trees have a thick layer of tissue made up of dead cells located in place of the epidermis. Due to these generally air and water cannot go inside the tree. Cork is found in almost all trees, but in some trees, cork is formed in abundance on the trunks of trees, such as in Tksha-banju (cork-oak, Quercu suber occidentalis). From time to time it is extracted for trade. This plant is a member of the Fagaceae family.
Q)3.पौधों में ‘फ्लोएम‘ मुख्यत: उत्तरदायी है -Phloem in plants is mainly responsible for –
A).आहार वहन के लिए /To carry food B). अमीनो अम्ल वहन के लिए / For carrying amino acids C). ऑक्सीजन वहन के लिए /To carry oxygen D). जल वहन के लिए /To carry water
Answer :- आहार वहन के लिए /To carry food
Explanation :- फ्लोएम पौधों में पाया जाने वाला एक संवहन ऊतक है, दूसरा संवहन ऊतक जाइलम है। फ्लोएम एक जटिल स्थाई ऊतक है। यह संवहन वंडल के अन्दर पाया जाता है। फ्लोएम ऊतक में बना उच्च दबाव पौधे के निम्न दबाव वाले अन्य सभी हिस्सों में भोजन पहुंचाने का काम करता है। इस प्रकार फ्लोएम ऊतक के माध्यम से पौधे के सभी हिस्सों में भोजन पहुंचाया जाता है।Phloem is a vascular tissue found in plants, the other vascular tissue being the xylem. Phloem is a complex permanent tissue. This convection is found inside the vandals. The high pressure created in the phloem tissue serves to transport food to all other low pressure parts of the plant. Thus food is carried to all parts of the plant through the phloem tissue.
Q)4.पेड़–पौधों में ‘जाइलम‘ मुख्यत: जिम्मेवार है -In plants, ‘xylem’ is mainly responsible for –
A).आहार-वहन के लिए /To carry food B). अमीनो एसिड वहन के लिए /For carrying amino acids C). जल -वहन के लिए /To carry water D). ऑक्सीजन वहन के लिए / To carry oxygen
Answer :- जल –वहन के लिए /To carry water
Explanation :- जाइलम (xylem) पौधों में पाये जाने वाले दो संवहन ऊतकों में से एक है (दूसरा संवहन ऊतक फ्लोएम है)। जाइलम एक ऐसा जटिल स्थाई ऊतक है जो संवहन बंडल के अन्दर पाया जाता है। जाइलम ऊतक पौधे के मूल तना एवं पत्तिया में पाया है। इसे चालक ऊतक भी कहते है। कार्य ये पौधों को यांत्रिक सहायता देती है एवं जल के तने द्वारा से पत्ती तक पहुँचती है।Xylem is one of two vascular tissues found in plants (the other vascular tissue is phloem). Xylem is one such complex permanent tissue which is found inside the vascular bundle. Xylem tissue is found in the root stem and leaves of the plant. It is also called conducting tissue. Function It provides mechanical support to the plants and transports water through the stem to the leaves.
Q)5.एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है ?By whom can the age of a tree be ascertained?
A).इसकी उंचाई माप कर /By measuring its height B). वार्षिक वलयों की गिनती करके / By counting annual rings C). शाखाओं की संख्या गिन कर /By counting the number of branches D). आयु मापने का कोई तरीका नहीं है /There is no way to measure age
Answer :- वार्षिक वलयों की गिनती करके / By counting annual rings
Explanation :- दो मुख्य तरीकों के द्वारा हम वृक्ष की उम्र जान सकते हैं। पेड़ को काट कर या ड्रिल (Increment borer) का इस्तेमाल कर उस पेड़ के तने के छल्लों (चक्रों) को गिना जा सकता है। या फिर पेड़ की पूरी मोटाई और उसके बढ़ने की चाल को गुणा कर हम उसकी उम्र का अनुमान लगा सकते हैं। हालांकि पेड़ को काटने का तरीका अपनाना किसी मृत या पहले से कटे हुए पेड़ के लिए ही उचित है।There are two main methods by which we can know the age of a tree. The rings (circles) of the trunk of that tree can be counted by cutting the tree or using a drill (increment borer). Or we can estimate the age of the tree by multiplying the total thickness of the tree and its rate of growth. However, adopting the method of cutting the tree is only appropriate for a dead or already cut tree.
Q)6.बायुतक (Aerenchyma) पाया जाता है ?Where is Aerenchyma found?
A).लिथोफाइट्स में /Lithophytes B). हाइड्रोफाइट्स में /Hydrophytes C). जीरोफाइट्स में /Xerophytes D). मीसोफाइट्स में /Mesophytes
Answer :- हाइड्रोफाइट्स में /Hydrophytes
Explanation :- जलोद्भिद (hydrophytes) वे पादप हैं जो जलीय पर्यावरण में रहने एवं विकसित होने के लिये अनुकूलित हैं। यह जल में • अथवा अति आर्द्र भाग में ही विकसित होता है। इसका तना प्रायः लम्बा और मुलायम होता है जिसमें लकड़ी के रेशे की कमी पायी जाती है। इसकी जड़ उथली तथा पत्तियां लम्बी और पतली होती हैं। केला इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।Hydrophytes are those plants which are adapted to live and grow in the aquatic environment. It develops only in water • or in very humid areas. Its stem is usually long and soft, in which the lack of wood fiber is found. Its root is shallow and leaves are long and thin. Banana is a classic example of this.
Q)7.आर्किड (Orchid) में विलामेन उत्तक पाया जाता है ?Villamine tissue is found in Orchid?
A).प्ररोहों में /in shoots B). मूलों में /Roots C). पत्तियों में / Leaves D). पुष्पों में /Flowers
Answer :- मूलों में /Roots
Explanation :- वेलामेन (Velamen) उत्तक आर्किड के वायवीय जड़ों में पायी जाती है। ये पौधे वायु से नमी अवशोषित करके अपना काम चलाते है। इसके लिए इन पौधों में कुछ जड़ें वायु में लटकी रहती है अत: इन्हें वायवीय जड़े कहते है। इन जड़ों की बाहरी परत एक विशेष स्पंजी उत्तक से बनी होती है। यह उत्तक वेलामेन कहलाता है तथा वायु की नमी को अवशोषित कर लेता है। उदाहरण एरॉएडस, आर्किड्स आदि।Velamen tissue is found in the aerial roots of orchids. These plants do their work by absorbing moisture from the air. For this, some roots of these plants hang in the air, hence they are called aerial roots. The outer layer of these roots is made of a special spongy tissue. This tissue is called velamen and absorbs the moisture of the air. Example Aroids, Orchids etc.
Q)8.निम्न में से किसकी सक्रियता के कारण वृद्धि वल्य बनती है ? Due to the activation of which of the following growth ring is formed?
A).अन्त: रम्भीय एधा की /Anterior edge B). अंतविष्ट एधा की / Contained edge C). बाह्यरम्भीय एधा की / of the outer edge D). प्राथमिक एधा की /Primary phase
Answer :- अन्त: रम्भीय एधा की /Anterior edge
Explanation :- वृद्धि वलय वार्षिक वलय भी कहलाती है जो द्वितीयक वृद्धि द्वारा निर्मित हुई है। द्वितीयक वृद्धि द्विबीजपत्री वृक्षों में पायी जाती है जहां एधा (combium) सक्रिय होती है वहां विभज्योतक ऊतक है।The growth ring is also called annual ring which is formed by secondary growth. Secondary growth is found in dicotyledonous trees where the cambium is active where there is meristematic tissue.
Q)9.समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय नहीं होते है, क्यूंकि -Trees growing on the seashore do not have annual rings because
A).भूमि बलुई होती है /The land is sandy B). जलवायवीय विभिन्नता होती है /Climatic variation takes place C). स्पष्ट जलवायवीय विभिन्नता नहीं होती है /There is no clear climatic variation D). वायुमण्डल में प्रचूर नमी होती है /There is a lot of moisture in the atmosphere
Answer :- स्पष्ट जलवायवीय विभिन्नता नहीं होती है /There is no clear climatic variation
Explanation :-
Q)10.एक वृक्ष के पुराने तने की अनुप्रस्थ काट में 50 वार्षिक वलय मिलते है। वृक्ष की आयु होगी -annual rings are found in the transverse section of the old trunk of a tree. The age of the tree will be –
A).25 वर्ष B). 49 वर्ष C). 50 वर्ष D). 100 वर्ष
Answer :- 50 वर्ष
Explanation :- पेड़ को काटकर उसके छल्लों (चक्रों) को गिनें: अगर कोई पेड़ पहले से ही मृत है तो हम उसके खुले भाग पर उभरे हुए छल्लों (चक्रों) को गिन सकते हैं। छल्लों (चक्रों) की संख्या हमें यह बताती है कि उस पेड़ की उम्र कितने साल की रही होगी।Cut the tree and count its rings (rings). If a tree is already dead, we can count the rings (rings) that appear on its exposed part. The number of rings tells us how old the tree must have been.