Plant Disease
Q)1. पादप रोगों का सबसे उतरदायी कारक कौन है ?Which is the most responsible factor for plant diseases?
A). फफूँदी /mildew B). जीवाणु /Bacteria C). विषाणु /Virus D). प्रोटोजोआ /Protozoa
Answer :- फफूँदी /mildew
Explanation :- पादप रोगों का सबसे उतरदायी कारक फफूंदी है। कवक (फंगस, Fungus) जीवों का एक विशाल समुदाय है जिसे साधारणतया वनस्पतियों में वर्गीकृत किया जाता है। इस वर्ग के सदस्य पर्णहरिम (chlorophyll) रहित होते हैं और इनमें प्रजनन बीजाणुओं (spore) द्वारा होता है।The most responsible agent of plant diseases is mildew. Fungi are a large community of organisms that are generally classified in the flora. Members of this class lack chlorophyll and reproduce by spores.
Q)2. पौधों को रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है ?Plants are made disease resistant?
A). तापीय क्रिया से /Thermal action B). हार्मोन क्रिया से /Hormone action C). जंगली किस्म से प्रजनन कराके /Breeding from wild variety D). कोल्विसिन क्रिया से /Colvicin action
Answer :- जंगली किस्म से प्रजनन कराके /Breeding from wild variety
Explanation :- पौधों में बीज में किसी अन्य पौधे एवं जन्तुओं के जीव स्थानांतरित करके अधिक उप्तादक और रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है।Plants are made more productive and disease resistant by transferring organisms of other plants and animals to the seeds.
Q)3. हरित बाली रोग किस फसल से संबधित है ?Green ear disease is related to which crop?
A). सरसों /Mustard B). धान / Paddy C). बाजरा /Millet D). मूंगफली /Groundnut
Answer :- बाजरा /Millet
Explanation :- हरित बाली रोग ‘बाजरे की फसल में पाई जाने वाली बीमारी हैं, इसमें बाजरे की फसल में बालियों के उगने वाले स्थान में टेढ़ी-मेढ़ी पत्तियां उगने लगती हैं और बालियों का निर्माण नहीं हो पाता है। जिससे कि पूर्ण रूप से बालियों का निर्माण नहीं हो पाता है, और बालियों का आकार झाड़ू के समान हो जाता है। हरित बाली रोग से बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचता है।Green ear disease is a disease found in millet crop, in which crooked leaves start growing in the place where ears grow and ears are not formed. Due to which the earrings are not formed completely, and the shape of the earrings becomes like a broom. Bajra crop is severely damaged by green ear disease.
Q)4. टिक्का रोग किस फसल से सम्बधित है ?Tikka disease is related to which crop?
A). सरसों /Mustard B). धान /Paddy C). बाजरा /Millet D). मूंगफली / Groundnut
Answer :- मूंगफली / Groundnut
Explanation :- टिक्का रोग मूंगफली में पाया जाता है। रोग के लक्षण पौधे के सभी वायव भागों पर दिखाई देते है। पत्तियों पर धब्बे सर्कोस्पोरा की दो जातियों सर्कोस्पोरा परसोनेटा एवं रुकोस्पोरा एराचिडीकोला द्वारा उत्पन्न होते है।Tikka disease is found in groundnut. Symptoms of the disease appear on all aerial parts of the plant. Leaf spots are caused by two species of Cercospora, Cercospora personata and Rucospora arachidicola.
Q)5. धान का प्रसिद्ध रोग ‘ खैर रोग ‘ किसके कारण होता है?The famous disease of paddy ‘Khair disease’ is caused by?
A). फफूँदी के कारण /Due to mildew B). जीवाणु के कारण / Due to bacteria C). विषाणु के कारण / Due to virus D). जस्ता की कमी के कारण /Due to zinc deficiency
Answer :- जस्ता की कमी के कारण /Due to zinc deficiency
Explanation :- खैरा रोग (Khaira disease) धान में लगने वाला एक रोग है। इसमे पत्तियो पर हल्के पीले रंग के धब्बे बनते हैं जो बाद में कत्थई रंग के हो जाते है। पौधा बौना रह जाता है और व्यात कम होती है। प्रभावित पौधो की जडे भी कत्थई रंग की हो जाती हैं। यह रोग मिट्टी में जस्ते की कमी के कारण होता है।Khaira disease is a disease of paddy. In this, light yellow spots are formed on the leaves, which later turn brown. The plant remains dwarf and yield is low. The roots of the affected plants also turn brown. This disease is caused by the deficiency of zinc in the soil.
Q)6. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?What causes red rust disease in tea?
A). जीवाणु /Bacteria B). लाइकेन / Lichen C). कवक / Fungus D). हरे शैवाल /Green algae
Answer :- हरे शैवाल /Green algae
Explanation :- कुछ शैवाल जलाशयों में प्रदूषण बढ़ाते हैं, जिससे पानी प्रयोग के योग्य नहीं रह जाता है। ये शैवाल जहर पैदा करते हैं, जिससे मछलियाँ मर जाती हैं और नदियों आदि का प्राकृतिक सन्तुलन बिगड़ जाता है। इस तरह की शैवालों में ‘माइक्रोसिस्टिस’ तथा ‘क्रोकोकस’ आदि उल्लेखनीय हैं। ‘सिफेल्यूरोस’ नामक शैवाल की जातियों चाय पर लाल किट्ट रोग उत्पन्न करती हैं, जिससे चाय उद्योग को भारी हानि पहुँचती है। वर्षा के दिनों में ज़मीन हरे रंग की दिखने लगती है और फिसलनदार हो जाती है। इस ज़मीन में हरित नीले शैवाल उग आते हैं।Some algae increase pollution in water bodies, making the water unfit for use. These algae produce poison, due to which fish die and the natural balance of rivers etc. gets disturbed. In this type of algae, ‘Microcystis’ and ‘Crococcus’ etc. are noteworthy. Species of algae called ‘Cephaluros’ cause red rust disease on tea, causing huge losses to the tea industry. During the rainy season the ground looks green and becomes slippery. Green blue algae grow in this land.
Q)7. नीम्बू का कैंकर किससे होता है ? What causes canker of lemon?
A). कवक / Fungus B). जीवाणु /bacteria C). विषाणु /Virus D). निमेटोड्स /Nematodes
Answer :- जीवाणु /bacteria
Explanation :- जैन्थोमोनास कॉम्पेस्ट्रिस पैथोवार सिट्राई नामक जीवाणु के कारण कैंकर रोग नींबू की फसलों में होता है। यह रोग वर्षा ऋतु में होने वाला सबसे गम्भीर रोग हैं। इसके लक्षण नीम्बू के फल, पत्तियों, डण्ठल एवं शाखाओं पर दिखाई देते हैं। शुरुआती लक्षणों में पीले धब्बों का नीम्बू के फल, पत्तियों, शाखाओं एवं डंठलों पर उभरना होता है। धीरे-धीरे यह पीले धब्बे भूरे रंग के उभरे हुए छालों में बदल जाते हैं।Canker disease occurs in citrus crops due to a bacterium called Xanthomonas compostris pathovar citri. This disease is the most serious disease occurring in the rainy season. Its symptoms appear on the fruit, leaves, stalk and branches of lemon. Early symptoms include the appearance of yellow spots on lemon fruits, leaves, branches and stems. Gradually these yellow spots turn into brown raised blisters.
Q)8. फसलों पर आक्रमण करने की कीट की प्राय: कौन–सी अवस्था अधिक हानि पहुंचाती है ?Which stage of the insect usually causes more damage when it attacks the crops?
A). अंडा /Egg B). प्यूपा /Pupa C). केटर पिलर /Cater Pillar D). इमेगो /Imago
Answer :- केटर पिलर /Cater Pillar
Explanation :- इल्ली या कैटरपिलर, लेपिडोप्टेरा प्रजाति (कीड़े की एक प्रजाति जिसमें तितलियां और मॉथ शामिल हैं) के एक सदस्य के लार्वा रूप हैं। आहार के मामले में वे अधिकांशतः शाकाहारी हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां कीटभक्षी है। कैटरपिलर खाऊ होते हैं और इनमें से कई को कृषि में कीट माना जाता है। कई मॉथ प्रजातियों को, कृषि उत्पाद और फलों को नुकसान पहुंचाने के कारण उनकी कैटरपिलर अवस्था में ज्यादा जाना जाता है।A caterpillar is the larval form of a member of the order Lepidoptera (a genus of insects that includes butterflies and moths). They are mostly herbivorous in terms of diet, but some species are insectivorous. The caterpillars are voracious and many are considered pests in agriculture. Many moth species are best known in their caterpillar stage for causing damage to agricultural produce and fruit.
Q)9. मिलीबग (Milibug) किस फसल से सम्बन्धित है ? Milibug is related to which crop?
A). सरसों /Mustard B). गेहूं / Wheat C). आम /Mango D). बैंगन /Brinjal
Answer :- सरसों /Mustard
Explanation :- इल्ली या कैटरपिलर, लेपिडोप्टेरा प्रजाति (कीड़े की एक प्रजाति जिसमें तितलियां और मॉथ शामिल हैं) के एक सदस्य के लार्वा रूप हैं। आहार के मामले में वे अधिकांशतः शाकाहारी हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां कीटभक्षी है। कैटरपिलर खाऊ होते हैं और इनमें से कई को कृषि में कीट माना जाता है। कई मॉथ प्रजातियों को, कृषि उत्पाद और फलों को नुकसान पहुंचाने के कारण उनकी कैटरपिलर अवस्था में ज्यादा जाना जाता है।A caterpillar is the larval form of a member of the order Lepidoptera (a genus of insects that includes butterflies and moths). They are mostly herbivorous in terms of diet, but some species are insectivorous. The caterpillars are voracious and many are considered pests in agriculture. Many moth species are best known in their caterpillar stage for causing damage to agricultural produce and fruit.
Q)10. मिलीबग (Milibug) किस फसल से सम्बन्धित है ?Milibug is related to which crop?
A). सरसों /Mustard B). गेहूं /Wheat C). आम /Mango D). बैंगन / Brinjal
Answer :- सरसों /Mustard
Explanation :- मिलीबग बारीक सफेद बेलनाकार कीट है। यह कपास, सरसों के पौधों की टहनियों पर चिपक कर पौधे का रस चूस जाता है। इन कीटों की संख्या इतनी अधिक होती है कि दो से छ: इंच लंबी डाली पर चारों ओर इस तरह चिपक जाता है कि फफूँद जैसा दिखाई देने लगता है। इस के प्रकोप से पौधा धीरे धीरे सूखने लगता है। उस पर लगे फल भी नष्ट हो जाते हैं।Mealybug is a fine white cylindrical insect. It sticks to the branches of cotton and mustard plants and sucks the juice of the plant. The number of these insects is so high that on a two to six inch long branch it sticks around in such a way that it looks like a fungus. Due to its outbreak, the plant starts drying slowly. The fruits on it also get destroyed.