Q 1) भारत का वितीय वर्ष प्रारम्भ होता है – India’s financial year begins with –
A) 1 जनवरी B) 1 मार्च C) 1 अप्रैल D) 1 दिसम्बर
ANSWER: 1 अप्रैल
EXPLANATION: वित्त वर्ष वित्त वर्ष वह वर्ष होता है जो वित्तीय मामलों में हिसाब के एक लिए आधार होता है इसकी 12 माह की वह अवधि, जो प्रत्येक वर्ष अप्रैल से प्रारम्भ होकर अगले वर्ष 31 मार्च को समाप्त होती है, वित्तीय वर्ष कही जाती है। Financial Year Financial year is the year which is the basis for accounting in financial matters, its period of 12 months, which starts from April every year and ends on March 31 of the next year, is called the financial year.
Q 2) बजट’ एक लेख-पत्र है- ‘Budget’ is a paper-
A) सरकार की मौद्रिक नीति का / Monetary policy of the government B) सरकार की वाणिज्य नीति का / Government’s commercial policy C) सरकार की राजकोषीय नीति का / Fiscal policy of the government D) सरकार की मुद्रा बचत नीति का / Currency saving policy of the government
ANSWER: सरकार की राजकोषीय नीति का / Fiscal policy of the government
EXPLANATION: बजट’ सरकार की राजकोषीय नीति का एक लेख पत्र है। सरकार प्रति वर्ष अपनी आय व्यय नीति घोषित करती है जिसे बजट कहते है। ‘Budget’ is a document of the fiscal policy of the government. The government declares its income expenditure policy every year which is called budget.
Q 3) शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है ? What is meant by zero based budgeting?
A) असीमित घाटे की वित्त वयवस्था / Unlimited deficit financing B) अनित्पादक व्यय की कटौती न करना / Non-deduction of unproductive expenditure C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना / Not evaluating new programs D) हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना / Preparation of budget from scratch every time
ANSWER: हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना / Preparation of budget from scratch every time
EXPLANATION: शून्य आधारित बजट में गत वर्षों के व्यय सम्बन्धी आंकड़ों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है. इस प्रणाली में कार्य इस आधार पर शुरू किया जाता है कि अगली अवधि के लिए बजट शून्य है जब तक कि प्रत्येक रुपये की मांग का किसी भी कार्य अथवा परियोजना या क्रिया का औचित्य नहीं दिया जाता है. No importance is given to the figures related to expenditure of previous years in zero based budget. In this system work is started on the basis that the budget for the next period is zero until every rupee demand is justified by any work or project or activity.