राज्य नीति के निर्देशक Set -4

Q.1) भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व ग्रहण किये गये हैं -The Directive Principles of State Policy have been adopted in the Indian Constitution[UPPCS, 1994, SSC 2011]

A.) ब्रिटेन से B.) आयरलैंड से C.) पूर्व सोवियत संघ से D.) फ्रांस से

Q.2) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में हैं ?In which part of the Indian Constitution are the Directive Principles of State Policy mentioned?

A.) भाग II B.) भाग III C.) भाग IV D.) भाग V

Q.3) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है ?. Which article of the Indian Constitution mentions the Directive Principles of State Policy?[CDS, 2004]

A.) अनुच्छेद 33-46 B.) अनुच्छेद 34-48 C.) अनुच्छेद 36-51 D.) अनुच्छेद 34-52

Q.4) संविधान का वह कौन – सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है ?Which is the part of the constitution which reflects the mind and objectives of the framers of the constitution?

A.) मूल अधिकार B.) संविधान की प्रस्तावना C.) राज्य के नीति निर्देशक तत्व D.) भारतीय नागरिकता

Q.5) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धांत अंतर्निहित है ?Which of the following types of principles are included in the Directive Principles of State Policy?

A.) आर्थिक सिद्धांत B.) सामाजिक सिद्धांत C.) प्रशासनिक सिद्धांत D.) उपर्युक्त सभी

Q.6) भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था ?[RRB TC, 2003]What was the main objective behind the inclusion of the Directive Principles of State Policy in the Indian Constitution? [RRB TC, 2003]

A.) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना B.) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना C.) सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना D.) नागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना

Q.7) संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे क्या उद्देश्य है What is the purpose behind including Directive Principles of State Policy in the Constitution [IAS, 2002, RRB ASM/GG, 2004]

A.) राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना B.) सामजिक लोकतंत्र की स्थापना C.) सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना D.) गांधीवादी आदर्शों के अनुरूप लोकतंत्र की स्थापना

Q.8) निम्न में से किसने नीति निर्देशक सिद्धातों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा Who among the following stated the Directive Principles of post-dated check payable at the convenience of the bank?

A.) एच. कुंजरू B.) ए.के. अय्यर C.) एच. वी. कामथ D.) के.टी.शाह

Q.9) किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ?Which Constitutional Amendment Act made the Directive Principles of State Policy more effective than the Fundamental Rights?

A.) 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976 B.) 43वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977 C.) 44वां संवैधानिक अधिनियम, 1978 D.) 45वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980

Q.10) भारतीय संविधान का कौन – सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है ?Which part of the Indian Constitution gives inspiration to establish a socialist system?

A.) मूल अधिकार B.) मूल कर्तव्य C.) नीति निर्देशक तत्व D.) नागरिकता

Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories