समस्थानिक, समभारिक व् समन्यूट्रॉनिक-Isotopic, Isobaric And Isoneutronic

समस्थानिक (Isotopes) के परमाणु क्रमांक समान होते हैं और द्रव्यमान संख्या अलग-अलग होते हैं जबकि

समभारिक (Isobars) में इसके बिल्कुल उल्टा होता है क्योंकि समभारिक में परमाणु क्रमांक अलग-अलग होते हैं और द्रव्यमान संख्या समान होते हैं।
समन्यूट्रॉनिक (अंग्रेज़ी:Isotone) में परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है। जैसे- 1H3 और 2He4 इन दोनों परमाणुओं के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या दो-दो है।

Q)1.दो परमाणुओं के समस्थानिक को कहा जाता है, यदिTwo atoms are called isotopes if

A).उनमें  न्यूट्रॉनो  संख्या समान हो , परन्तु द्रव्यमान भिन्न हो /They have same neutron number but different mass  B). उनका का परमाणु क्रमांक समान हो , परन्तु उनकी परमाणु संख्या भिन्न हो /They have the same atomic number but different atomic number  C). उनमें प्रोटॉनो और न्यूट्रॉनो की संख्या का गुणनफल समान हो , परन्तु प्रोटॉनो के संख्या भिन्न हो / The product of the number of protons and neutrons in them is the same, but the number of protons is different  D). उनमें न्यूट्रॉनो की संख्या समान हो , परन्तु रेडियोएक्टिव क्षण विधियाँ भिन्न हो /Same number of neutrons in them, but different radioactive moment modes

View Answer
Answer :- उनका का परमाणु क्रमांक समान हो , परन्तु उनकी परमाणु संख्या भिन्न हो /They have the same atomic number but different atomic number

Explanation :- समस्थानिक एक ही तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती हैं, परन्तु भार अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक कहा जाता है। इनमें प्रत्येक परमाणु में समान प्रोटोन होते हैं। जबकि न्यूट्रॉन की संख्या अलग अलग रहती है। इस कारण परमाणु संख्या तो समान रहती है, लेकिन परमाणु का द्रव्यमान अलग अलग हो जाता है।Isotopes Atoms of the same element that have the same atomic number but different masses are called isotopes. Each of these atoms has the same number of protons. While the number of neutrons remains different. Because of this the atomic number remains the same, but the mass of the atom varies.

Q)2.किसी तत्व के समस्थानिक के बीच अंतर किनकी भिन्न संख्या की उपस्थिति के कारण होता हैThe difference between isotopes of an element is due to the presence of different numbers of

A).प्रोटॉन  /Proton  B). न्यूट्रॉन  / Neutron  C). इलेक्ट्रॉन  /Electron  D). फोटॉन /Photon

View Answer
Answer :- न्यूट्रॉन  / Neutron

Explanation :- समस्थानिक एक ही तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती हैं, परन्तु भार अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक कहा जाता है। इनमें प्रत्येक परमाणु में समान प्रोटोन होते हैं। जबकि न्यूट्रॉन की संख्या अलग अलग रहती है। इस कारण परमाणु संख्या तो समान रहती है, लेकिन परमाणु का द्रव्यमान अलग अलग हो जाता है।Isotopes Atoms of the same element that have the same atomic number but different masses are called isotopes. Each of these atoms has the same number of protons. While the number of neutrons remains different. Because of this the atomic number remains the same, but the mass of the atom varies.

Q)3.किसी परमाणु के नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमेAn isotope of a nucleus of an atom is a nucleus in which

A).न्यूट्रॉनो की संख्या वही होती है ,परन्तु प्रोटॉनो की संख्या भिन्न होती है  /Same number of neutrons but different number of protons  B). प्रोटॉनो  की संख्या वही होती है ,परन्तुकी न्यूट्रॉनो संख्या भिन्न होती है /The number of protons is the same but the number of neutrons is different  C). प्रोटॉनो  और  न्यूट्रॉनो की संख्या वही होती है /Same number of protons and neutrons  D). प्रोटॉनो  और  न्यूट्रॉनो की संख्या भिन्न होती है / Number of protons and neutrons are different

View Answer
Answer :- प्रोटॉनो  की संख्या वही होती है ,परन्तुकी न्यूट्रॉनो संख्या भिन्न होती है /The number of protons is the same but the number of neutrons is different

Explanation :- समस्थानिक एक ही तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती हैं, परन्तु भार अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक कहा जाता है। इनमें प्रत्येक परमाणु में समान प्रोटोन होते हैं। जबकि न्यूट्रॉन की संख्या अलग अलग रहती है। इस कारण परमाणु संख्या तो समान रहती है, लेकिन परमाणु का द्रव्यमान अलग अलग हो जाता है।Isotopes Atoms of the same element that have the same atomic number but different masses are called isotopes. Each of these atoms has the same number of protons. While the number of neutrons remains different. Because of this the atomic number remains the same, but the mass of the atom varies.

Q)4.किसी तत्व के समस्थानिक किन गुणों के कारण भिन्न होते है Due to which properties the isotopes of an element differ

A).न्यूट्रॉन  और प्रोटॉन संख्या /neutron and proton numbers  B). न्यूट्रॉन परमाणु संख्या /Neutron atomic number  C). प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन संख्या /Proton and electron numbers  D). परमाणु द्रव्यमान और परमाणु संख्या /Atomic mass and atomic number

View Answer
Answer :- न्यूट्रॉन  और प्रोटॉन संख्या /neutron and proton numbers

Explanation :- समस्थानिक एक ही तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती हैं, परन्तु भार अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक कहा जाता है। इनमें प्रत्येक परमाणु में समान प्रोटोन होते हैं। जबकि न्यूट्रॉन की संख्या अलग अलग रहती है। इस कारण परमाणु संख्या तो समान रहती है, लेकिन परमाणु का द्रव्यमान अलग अलग हो जाता है।Isotopes Atoms of the same element that have the same atomic number but different masses are called isotopes. Each of these atoms has the same number of protons. While the number of neutrons remains different. Because of this the atomic num.

Q)5.हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या है The number of isotopes of hydrogen is

A).2  B). 3  C). 4  D). 5

View Answer
Answer :- 3

Explanation :- हाइड्रोजन या उदजन (H) (मानक परमाणु भार: 1.00794 (7) ५) के तीन प्राकृतिक उपलब्ध [[समस्थानिक होते हैं:TH, 2H, and 3HI अन्य अति अस्थायी नाभि (4H से 7H) का निर्माण प्रयोगशालाओं में किया गया है, किंतु प्राकृतिक रूप में नहीं मिलते हैं।Hydrogen or hydrogen (H) (standard atomic weight: 1.00794 (7) 5) has three naturally occurring isotopes: TH, 2H, and 3HI. Other highly unstable nuclei (4H to 7H) have been created in laboratories, But they are not found in natural form.

Q)6.निम्न में कौन सा हाइड्रोजन का समस्थानिक नही हैWhich of the following is not an isotope of hydrogen

A).प्रोटियम / Protium  B). ड्यूटेरियम / Deuterium  C). ट्रीटीयम /Tritium  D). ट्रेंसिय्म /Trancyum

View Answer
Answer :- ट्रेंसिय्म /Trancyum

Explanation :- 

Q)7.हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैThe radioactive isotope of hydrogen is called

A).ड्यूटेरियम /Deuterium  B). प्रोटियम /Protium  C). रेडियम /Radium  D). ट्राईटियम /Tritium

View Answer
Answer :- ट्राईटियम /Tritium

Explanation :- ट्राइटियम हाइड्रोजन का एक रेडियोधर्मी समस्थानिक होता है। ट्राइटियम के नाभिक में एक प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन होते हैं, जबकि हाइड्रोजन के सबसे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध समस्थानिक प्रोटियम में मात्र एक प्रोटॉन ही होता है और न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है।Tritium is a radioactive isotope of hydrogen. Tritium has one proton and two neutrons in its nucleus, while protium, the most abundant isotope of hydrogen, has only one proton and is absent of a neutron.

Q)8.8O^16, 8O^17 तथा O^18 को क्या कहते हैं ? What are 8O^16, 8O^17 and O^18 called?

A).समस्थानिक /Isotopes  B). समघटक /Component  C). समदाबी /Isobaric  D). समन्यूट्रॉनिक /Sumneutronic

View Answer
Answer :- समस्थानिक /Isotopes

Explanation :- 

Q)9.17CI^35 तथा 17CI^37 क्या है ?What is 17CI^35 and 17CI^37?

A).समावयवी / Isomer  B). समस्थानिक /Isotopes  C). स्माकृतिक /Monumental  D). समभारिक /Equivalent

View Answer
Answer :- समस्थानिक /Isotopes

Explanation :- 

Q)10.सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाए जाते हैंThe largest number of isotopes are found in

A).युरेनियम /Uranium  B). हाइड्रोजन / Hydrogen  C). पोलोनियम /Polonium  D). लेड /Lead

View Answer
Answer :- पोलोनियम /Polonium

Explanation :- पोलोनियम एक रासायनिक तत्व है। इसकी खोज सन् 1898 में मेरी क्युरी और प्येर क्युरी ने की थी। यह एक रेडियोएक्टिव तत्व है जिसके मुख्य समस्थानिक का द्रव्यमान 210 है, लेकिन इसके अलावा पोलेनियाम के 10 अन्य समस्थानिक ज्ञात है जो आवर्त सारणी में किसी तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक है।Polonium is a chemical element. It was discovered in 1898 by Marie Curie and Pierre Curie. It is a radioactive element whose main isotope has a mass of 210, but apart from this, 10 other isotopes of polonium are known, which is the most isotope of any element in the periodic table.