भौतिकी में, पदार्थ की अवस्था उन विशिष्ट रूपों में से एक है जिसमें पदार्थ मौजूद हो सकता है। रोजमर्रा की जिंदगी में पदार्थ की चार अवस्थाएँ देखी जा सकती हैं: ठोस, तरल, गैस और प्लाज्मा।
Q)1.एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में किस में मिलता हैIn which of the following only one type of atom is found?
A).खनिज यौगिक / Mineral compound B). खनिज मिश्रण /Mineral mixture C). प्राकृतिक तत्व /Natural element D). कोई नहीं /None
View AnswerExplanation :- तत्व वे पदार्थ हैं, जो किसी भी प्रकार से दो या दो से अधिक भिन्न गुणों वाले पदार्थ में विभाजित नहीं किए जा सकते हैं और न ही बनाए जा सकते हैं। उदाहरण हाइड्रोजन (H2), ऑक्सीजन (O2), सल्फर (S), तांबा (Cu), चांदी (Ag), सोना (Au) इत्यादि तत्व हैं।Elements are substances that cannot be divided into two or more substances with different properties and cannot be made in any way. Examples are hydrogen (H2), oxygen (O2), sulfur (S), copper (Cu), silver (Ag), gold (Au), etc.
Q)2.दो या दो से अथिक शुद्ध पदार्थों के मात्र के विचार से एक निशिचित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता हैA substance formed by combining two or more than two pure substances in a definite proportion is called
A).तत्व / Elements B). यौगिक / compound C). मिश्रण /Mixture D). ठोस /Solid
View AnswerExplanation :- यौगिक वे पदार्थ हैं, जो दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग से बनते हैं। उदाहरण अमोनिया (NH3), कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2), चूना पत्थर (CaCO3) इत्यादि यौगिक हैं।Compounds are substances that are formed by the chemical combination of two or more elements in definite proportions. Examples are compounds like ammonia (NH3), carbon dioxide (CO2), limestone (CaCO3), etc.
Q)3.दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है formed by mixing two or more pure substances in any proportion
A).तत्व /Elements B). यौगिक /compound C). मिश्रण /Mixture D). गैस /Gas
View AnswerExplanation :- वे द्रव्य, जो दो या दो से अधिक द्रव्यों के किसी भी अनुपात में मिला देने पर बनते हैं, मिश्रण कहलाते हैं। उदाहरण – चीनी तथा नमक का मिश्रण लकड़ी के बुरादे तथा लोहे का मिश्रण इत्यादि । मिश्रण दो प्रकार के होते हैं 1. संमागी मिश्रण, 2. विषमांगी मिश्रणThose substances, which are formed by mixing two or more substances in any proportion, are called mixtures. Example – Mixture of sugar and salt, mixture of wood sawdust and iron etc. Mixtures are of two types 1. Homogenous Mixtures, 2. Heterogeneous Mixtures
Q)4.ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु के गुण पाए जाते है , कहलाते हैElements that have the properties of metals and non-metals are called
A).आदर्श धातु /Ideal metal B). उपधातु /metal C). मिश्र धातु /Alloy D). धातु मल /Metal stool
View AnswerExplanation :- वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु (Metalloid) कहते हैं। बोरान, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी और टेल्युरियम ये छः प्रायः उपधातु कहे जाते हैं। कार्बन, अलुमिनियम, सेलेनियम, पोलोनियम और एस्टेटीन (astatine) को भी कुछ सीमा तक उपधातु कहा जाता हैThose elements which have properties of both metals and non-metals are called metalloids. Boron, silicon, germanium, arsenic, antimony and tellurium, these six are often called sub-metals. Carbon, aluminium, selenium, polonium and astatine are also called metalloids to some extent.
Q)5.कौन सी धातु विद्युत की कुचालक हैWhich metal is a bad conductor of electricity
A).टिन /Tin B). कॉपर /Copper C). लैड /Lead D). निकेल /Nickel
View AnswerExplanation :- सीस, सीसा या लेड एक धातु एवं तत्त्व है। काटने पर यह नीलिमा लिए सफ़ेद होता है, लेकिन हवा का स्पर्श होने पर स्लेटी हो जाता है। इसे इमारतें बनाने, विद्युत कोषों, बंदूक की गोलियाँ और वजन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है। यह सोल्डर में भी मौजूद होता है। यह सबसे घना स्थिर तत्त्व है।Sis, lead or lead is a metal and element. It is whitish to bluish when cut, but turns gray when exposed to air. It is used to make buildings, power cells, gun bullets and weights. It is also present in solder. It is the densest stable element.
Q)6.किस अधातु में धातुई चमक पाई जाती हैWhich non-metal has metallic luster
A).ग्रेफाइट /Graphite B). आयोडीन /Iodine C). उपरोक्त दोनों /Both of the above D). इनमे से कोई नहीं /None of these
View AnswerExplanation :- Graphite is the non metal which has metallic lustre. Non metals are mostly found in nature as Solids, Liquids and gases.lodine is an intensely colored solid with an almost metallic luster. This solid is relatively volatile and it sublimes when heated to form a violet-colored gas.
Q)7.निम्न में कौन सी उपधातु हैWhich of the following is a metalloid
A).आर्सेनिक /Arsenic B). एंटेमनी /Antimony C). बिस्मथ /Bismuth D). ये सभी /All of these
View AnswerExplanation :- वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु (Metalloid) कहते हैं। बोरान, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी और टेल्युरियम ये छः प्रायः उपधातु कहे जाते हैं। कार्बन, अलुमिनियम, सेलेनियम, पोलोनियम और एस्टेटीन (astatine) को भी कुछ सीमा तक उपधातु कहा जाता हैThose elements which have properties of both metals and non-metals are called metalloids. Boron, silicon, germanium, arsenic, antimony and tellurium, these six are often called sub-metals. Carbon, aluminium, selenium, polonium and astatine are also called metalloids to some extent.।
Q)8.निम्न में कौन सा एक यौगिक हैWhich of the following is a compound
A).वायु /Air B). पारा / Mercury C). ओजोन / Ozone D). अमोनिया /Ammonia
View AnswerExplanation :- अमोनिया एक तीक्ष्म गंध वाली रंगहीन गैस है। यह हवा से हल्की होती है तथा इसका वाष्प घनत्व 8.5 है। यह जल में अति विलेय है। अमोनिया के जलीय घोल को लिकर अमोनिया कहा जाता है यह क्षारीय प्रकृति का होता है। जोसेफ प्रिस्टले ने सर्वप्रथम अमोनियम क्लोराइड को चूने के साथ गर्म करके अमोनिया गैस को तैयार किया। बर्थेलाट ने इसके रासायनिक गठन का अध्ययन किया तथा इसको बनाने वाले तत्वों को पता लगाया। प्रयोगशाला में अमोनियम क्लोराइड तथा बुझे हुए सूखे चूने के मिश्रण को गर्म करके अमोनिया गैस तैयार की जाती है।Ammonia is a colorless gas with a pungent odor. It is lighter than air and its vapor density is 8.5. This is most soluble in water. Aqueous solution of ammonia is called liquor ammonia, it is alkaline in nature. Joseph Priestley first prepared ammonia gas by heating ammonium chloride with lime. Berthelat studied its chemical composition and found out the elements that make it up. Ammonia gas is prepared in the laboratory by heating a mixture of ammonium chloride and slaked dry lime.
Q)9.जल एक यौगिक है ,क्योंकिWater is a compound because
A).यह ठोस ,द्रव और गैस तीनो रूपों में पाया जाता है /It is found in all the three forms of solid, liquid and gas B). इसमे हाइड्रोजन और ओक्सिजन होती है /It contains hydrogen and oxygen C). इसमे रासायनिक बंधो से जुड़े दो भिन्न तत्व होते है / It consists of two different elements joined by chemical bonds D). यह रासायनिक स्थानों द्वारा दो सरल पदार्थो में तोड़ा जा सकता है /It can be broken down into two simpler substances by chemical means
expand title=”View Answer”]Answer :- इसमे रासायनिक बंधो से जुड़े दो भिन्न तत्व होते है / It consists of two different elements joined by chemical bonds
Explanation :- जल एक यौगिक है। यह हाइड्रोजन का ऑक्साइड तथा इसका रासायनिक प्रतीक H2O है। हमारे शरीर में लगभग 65% भाग जल से निर्मित है जल जीवन के लिए अति आवश्यक घटक है तथा इसके बिना जीवन संभव नहीं है।Water is a compound. It is an oxide of hydrogen and its chemical symbol is H2O. About 65% of our body is made up of water, water is an essential component for life and life is not possible without it.[/expand]
Q)10.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the Lists :
A).A — 1, B — 2, C — 3, D — 4 B). A — 4, B — 1, C — 2, D — 3 C). A — 4, B — 3, C — 2, D — 1 D). A — 3, B — 4, C — 1, D — 2
View AnswerExplanation :-