गैस (Gas) पदार्थ की तीन अवस्थाओं में से एक अवस्था का नाम है (अन्य दो अवस्थाएँ हैं – ठोस तथा द्रव)। गैस अवस्था में पदार्थ का न तो निश्चित आकार होता है न नियत आयतन। ये जिस बर्तन में रखे जाते हैं उसी का आकार और पूरा आयतन ग्रहण कर लेते हैं। गैसों का कण मॉडल : गैसों के कणों के बीच की औसत दूरी अपेक्षाकृत अधिक होती है।
Q)1.निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है’ ,यह नियम है The pressure of a given mass of a gas at a given temperature is inversely proportional to its volume.
A). चार्ल्स का नियम /Charles’ law B). बॉयल का नियम /Boyle’s law C). डॉल्टन का नियम / Dalton’s law D). ग्राह्म का नियम /Graham’s law
View AnswerExplanation :- बॉयल का नियम आदर्श गैस का दाब और आयतन में सम्बंध बताता है। इसके अनुसार, नियत ताप पर गैस का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है।Boyle’s law describes the relationship between the pressure and volume of an ideal gas. According to this, the volume of a gas at a constant temperature is inversely proportional to the pressure.
Q)2.दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब का मान नियत रहता है‘,यह कौन सा नियम हैThe value of pressure remains constant for a given amount of gas at a given temperature, which law is this?
A). चार्ल्स का नियम /Charles’s law B). बॉयल का नियम /Boyle’s law C). पास्कल का नियम /Pascal’s law D). आवोगाद्रो (Avogadro) के अभिकल्पना /Design of Avogadro
View AnswerExplanation :- बॉयल का नियम आदर्श गैस का दाब और आयतन में सम्बंध बताता है। इसके अनुसार, नियत ताप पर गैस का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है।Boyle’s law describes the relationship between the pressure and volume of an ideal gas. According to this, the volume of a gas at a constant temperature is inversely proportional to the pressure.
Q)3.स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – On reducing the volume of a gas at constant temperature, its pressure –
A). कम हो जाता है /decreases B). बढता है / increases C). पहले घटता फिर बढता है /first decreases then increases D). अपरिवर्तित रहता है /remains unchanged
View AnswerExplanation :- स्थिर ताप पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती होता है। अर्थात् स्थिर ताप पर गैस का दाब बढ़ाने पर आयतन घटता है व दाब घटाने पर आयतन बढ़ता है।The volume of a fixed quantity of a gas at a constant temperature is inversely proportional to its pressure. That is, on increasing the pressure of a gas at a constant temperature, the volume decreases and on decreasing the pressure, the volume increases.
Q)4.स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है The volume of a gas at constant pressure is directly proportional to the absolute temperature
A). चार्ल्स का नियम / Charles’ law B). बॉयल का नियम /Boyle’s law C). गेल्युसेक का नियम /Gelusek’s law D). ग्राहम का नियम /Graham’s law
View AnswerExplanation :- चार्ल्स का नियम (इसे आयतन नियम के नाम से भी जाना जाता है) प्रायोगिक गैस नियम है जिसके अनुसार गैस को गर्म करने पर उसमें विस्तार होता है।Charles’s law (also known as the volume law) is an experimental gas law that states that a gas expands upon heating.
Q)5.’समान दाब और ताप पर गैसों के समान आयतनो में अणुओ की संख्या समान होती है ‘ ,यह नियम है Equal volumes of gases at the same temperature and pressure contain the same number of molecules.
A). बॉयल का नियम /Boyle’s law B). चार्ल्स का नियम /Charles’s law C). डॉल्टन का नियम / Dalton’s law D). एवोग्राद्रो (Avogadro) के अभिकल्पना /Avogadro’s design
View AnswerExplanation :- अवोगाद्रों का नियम गैस से सम्बन्धित एक नियम है जिसका नाम अमेदिओ अवोगाद्रो (Amedeo Avogadro) के नाम पर रखा गया है। इसे ‘अवोगाद्रों की परिकल्पना’ (Avogadro’s hypothesis) एवं ‘अवोगाद्रो का सिद्धान्त’ के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1811 में अवोगाद्रो ने यह परिकल्पना प्रस्तुत की, जो इस प्रकार है समान ताप व दाब पर सभी आदर्श गैसों के समान आयतन में कणों या अणुओं की संख्या समान होती है।Avogadro’s law is a gas law named after Amedeo Avogadro. It is also known as ‘Avogadro’s hypothesis’ and ‘Avogadro’s principle’. In 1811, Avogadro presented this hypothesis, which is as follows, all ideal gases have the same number of particles or molecules in the same volume at the same temperature and pressure.
Q)6.स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन होगा On trebling the pressure of a gas at constant temperature, its volume will be
A). तिहाई /Third B). तिगुना /Triple C). आधा /Half D). चौथाई /quarter
View AnswerExplanation :-
Q)7.NTP पर 22 ग्राम पर कार्बन डाइऑक्साइड का आयतन होगा The volume of carbon dioxide at 22 g at NTP will be
A). 22.4 ली ० B). 11.2 ली० C). 44.8 ली० D). 2.24 ली०
View AnswerQ)8.गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया था Who propounded the law of diffusion of gases
A). बॉयल /Boyle B). चार्ल्स /Charles C). आवोगाद्रो (Avogadro) /Avogadro D). ग्राहम /Graham
View AnswerExplanation :- गैसों के विसरण का नियम ग्राहम ने प्रतिपादित किया था।The law of diffusion of gases was propounded by Graham.
Q)9.एक गैस विसरण के दर rate of diffusion of a gas
A). घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है /directly proportional to density B). अणुभार के अनुक्रमानुपाती /Directly proportional to molecular weight C). अणुभार के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती / Directly proportional to the square root of molecular mass D). अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है /Inversely proportional to the square root of molecular weight
View AnswerExplanation :- ग्राहम का विसरण का नियम गैस की विसरण की दर से सम्बन्धित एक नियम है जिसे स्कॉटलैण्ड के रसायन शास्त्री थॉमस ग्राहम ने प्रतिपादित किया था। थॉमस ने प्रयोगों के आधार पर पाया कि किसी गैस के विसरण (effusion) की की दर उसके कणों के द्रव्यमान के वर्गमूल के व्युत्क्रामुपाती होती है।Graham’s law of diffusion is a law related to the rate of diffusion of a gas, which was propounded by the Scottish chemist Thomas Graham. Thomas found on the basis of experiments that the rate of effusion of a gas is inversely proportional to the square root of the mass of its particles.
Q)10.निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षित वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होता है ‘ , यह नियम है The relative velocity of diffusion of different gases at a given temperature and pressure is inversely proportional to the squ
A). बॉयल का नियम /Boyle’s law B). चार्ल्स का नियम /Charles’s law C). ग्राहम का नियम / Graham’s law D). डॉल्टन का नियम /Dalton’s law
View AnswerExplanation :- निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षित वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होता है’, यह नियम ग्राहम का नियम है।The relative velocity of diffusion of different gases at a given temperature and pressure is inversely proportional to the square root of their density’, this is Graham’s law.