550 ई. – चम्बा रियासत की स्थापना मारुवर्मन द्वारा ।
• 630 ई.- बिलासपुर व हण्डूर का युद्ध ।
• 900 ई.- कहलूर रियासत की स्थापना वीरचन्द चंदेल द्वारा।
• 920 ई.- साहिल वर्मन द्वारा चम्बा शहर की स्थापना ।
• 765 ई.- वीरसेन द्वारा सुकेत राज्य की स्थापना ।
• 1211 ई. – गिरिसेन द्वारा क्योंथल राज्य की स्थापना ।
• 1009 ई.- महमूद गजनवी का काँगड़ा किले व ज्वालामुखी पर आक्रमण ।
• 1000 ई.- तोमर राजपूत झेटपाल द्वारा नूरपुर राज्य की स्थापना ।
• 1100 ई.- अजय चंद द्वारा नालागढ़ रियासत की स्थापना ।
• 1154 ई. – कुनिहार रियासत की स्थापना अभोज देव द्वारा।
• 1170 ई. – पूर्वचंद द्वारा जसवां राज्य की स्थापना।
• 1195 ई. – शुभंश प्रकाश द्वारा सिरमौर रियासत की स्थापना ।
• 1300 ई. – बाणसेन द्वारा मण्डी रियासत की स्थापना ।
• 1365 ई. – फिरोजशाह तुगलक का काँगड़ा व ज्वालामुखी पर आक्रमण ।
• 1399 ई. – तैमूर लंग द्वारा पहाड़ी रियासतों को लूटना।
• 1405 ई. – हरिचंद द्वारा गुलेर राज्य की स्थापना ।
• 1450 ई. – शिवराम चंद द्वारा सिब्बा राज्य की स्थापना ।
• 1550 ई. – दतार चंद्र द्वारा दतारपुर राज्य की स्थापना ।
• 1550 ई. – सिबरन चंद द्वारा डाडा सिब्बा रियासत की स्थापना ।
• 1620 ई. – जहांगीर का काँगड़ा पर अधिकार ।
• 1686 ई. – भंगाणी साहिब की लड़ाई। गुरु गोविन्द सिंह की विजय हुई।
• 1667 ई. – जयचंद द्वारा ठियोग रियासत की स्थापना।
• 1621 ई. – कर्मप्रकाश द्वारा नाहन शहर की स्थापना ।
• 1526 ई.- अजबर सेन द्वारा मण्डी शहर की स्थापना ।
• 1654 ई.- दीपचंद द्वारा बिलासपुर शहर की स्थापना।
• 1700 ई. – हमीरचंद द्वारा हमीरपुर शहर की स्थापना ।
• 1748 ई. – अभयचंद द्वारा सुजानपुर टिहरा शहर की स्थापना ।
• 1712 ई. – गरुण सेन द्वारा सुंदरनगर शहर की स्थापना ।
• 1786 ई.- नेरटी शाहपुर युद्ध ।
• 1783 ई.- राजा संसार चंद द्वारा काँगड़ा किले पर कब्जा ।
• 1809 ई.- संसार चंद व महाराजा रणजीत सिंह के बीच ज्वालामुखी संधि ।