विद्युत- Electricity

विद्युत पदार्थ की उपस्थिति और गति से जुड़ी भौतिक घटनाओं का समूह है जिसमें विद्युत आवेश का गुण होता है। बिजली चुंबकत्व से संबंधित है, दोनों विद्युत चुंबकत्व की घटना का हिस्सा हैं, जैसा कि मैक्सवेल के समीकरणों द्वारा वर्णित है।

Q)1. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड-When a glass rod is rubbed with silk, the rod-

A). ऋनावेशित हो जाती है /gets charged  B). धनावेशित हो जाती है /gets positively charged  C). उदासीन रहती है /remains indifferent  D). पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित / First gets negatively charged then gets positively charged

View Answer
Answer :-  धनावेशित हो जाती है /gets positively charged

Explanation :- जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड धनावेशित हो जाती है। कांच की छड़ और रेशम के बीच इलेक्ट्रॉन का विनिमय होता है। कांच की छड़ इलेक्ट्रॉन त्यागती है और धनावेशित हो जाती है जबकि रेशम इलेक्ट्रॉन प्राप्त करके ऋणावेशित हो जाता है।When a glass rod is rubbed with silk, the rod becomes positively charged. Electrons are exchanged between the glass rod and the silk. The glass rod loses electrons and becomes positively charged while the silk gains electrons and becomes negatively charged.

Q)2. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-The total charge of a charged conductor is its-

A). आंतरिक पृष्ठ पर रहता है / lives on the inner side  B). बाहरी पृष्ठ पर  /on the outer surface  C). कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है /Some remain on the inner and some on the outer surface  D). सभी सत्य है /All are true

View Answer
Answer: –  बाहरी पृष्ठ पर  /on the outer surface

Explanation :- किसी आवेशित चालक का ‘सम्पूर्ण’ आवेश किसी खोखले पृथक्कृत चालक कोक आवेशित चालक को खोखले पृथक्कृत चालक के भीतर रखकर दोनों चालकों को सम्बन्धित करने पर सम्पूर्ण आवेश बाहरी पृष्ठ पर आ जाएगा।The ‘entire’ charge of a charged conductor will come to the outer surface when the two conductors are connected by placing the charged conductor inside the hollow insulated conductor.

Q)3. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित हैThe force between two electric charges is related to

A). एम्पीयर का नियम /Ampere’s law  B). कुलॉम का नियम /Coulomb’s law  C). फैराडे का नियम /Faraday’s law  D). ओम का नियम /Ohm’s law

View Answer
Answer :-  कुलॉम का नियम /Coulomb’s law

Explanation :- कूलम्ब का नियम (Coulomb’s law) भौतिक विज्ञान का एक नियम हैं जो स्थिर इलेक्ट्रिक चार्ज कणों के बीच लगता है। इस नियम के अनुसार:- ‘दो आवेशो के बीच लगने वाला बल उन दोनो आवेशों के मान के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युक्रमानुपाती होता है।’Coulomb’s law is a law of physics that applies between stationary electric charged particles. According to this rule:- ‘The force between two charges is directly proportional to the value of those two charges and inversely proportional to the square of the distance between them.’

Q)4. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जायेगाIf the distance between two electric charges is halved, then the value of electric force between them will be

A). आधा /Half  B). दूना  /Doona  C). चौगुना /Quadruple  D). एक चौथाई /One fourth

View Answer
Answer :-  चौगुना /Quadruple

Explanation :- यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान चौगुना हो जायेगा।If the distance between two electric charges is halved, then the value of electric force between them will be quadrupled.

Q)5. समान आवेशों में होता है have similar charges

A). आकर्षण /Attraction  B). आसंजन /Adhesion  C). प्रतिकर्षण /Repulsion  D). संसंजन / Cohesion

View Answer
Answer :-  प्रतिकर्षण /Repulsion

Explanation :- दो आवेशों के बीच लगने वाले बल के बारे में कहा जा सकता है कि दो समान आवेशों के बीच एक प्रतिकर्षण बल मौजूद है।The force acting between two charges can be said to be that there exists a repulsive force between two like charges.

Q)6. जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते है तो एबोनाईट की छड़ी-When an ebonite rod is rubbed with the skin of a cat, the ebonite rod-

A). ऋणावेशित हो जाती है। /gets charged  B). धनावेशित हो जाती है /gets positively charged  C). उदासीन रहती है / remains indifferent  D). पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित /First gets negatively charged then gets positively charged

View Answer
Answer :-  ऋणावेशित हो जाती है। /gets charged

Explanation :- जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते है तो एबोनाईट की छड़ी ऋणावेशित हो जाती है।When the ebonite rod is rubbed with the skin of a cat, the ebonite rod gets negatively charged.

Q)7. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता हैThe charge of objects is due to the transfer of

A). इलेक्टॉन /Electron  B). पोजिटॉन / Positon  C). प्रोट्रोंन / Protron  D). न्यूटॉन /Newton

View Answer
Answer :-  इलेक्टॉन /Electron

Explanation :- वस्तुओं का आवेदन इलेक्ट्रॉन स्थानांतरण के फलस्वरूप होता है।The application of substances takes place as a result of electron transfer.

Q)8. आप कार में जा रहे हैं।यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए-You’re getting into the car. To be safe if lightning strikes-

A). कार की खिड़कियाँ बंद कर लेंगे / Will close the windows of the car  B). कार की खिड़कियाँ खोल देंगे /Will open the windows of the car  C). कार से उतर कर नीचे बैठ जायेंगे /Will get down from the car and sit down  D). कार के उपर बैठ जायेंगे /Will sit on top of the car

View Answer
Answer :-  कार की खिड़कियाँ बंद कर लेंगे / Will close the windows of the car

Explanation :- आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए कार की खिड़कियाँ बंद कर लेंगे।You are going in the car. If there is lightning from the sky, we will close the windows of the car to be safe.

Q)9. दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग केव्युत्क्रमानुपाती होता हैयह नियम है-The force between two stationary charges is directly proportional to the product of their magnitudes and inv

A). ओम का नियम / Ohm’s law  B). किरचाफ का नियम / Kirchhoff’s law  C). कुलॉम का नियम /Coulomb’s law  D). फैराडे का नियम / Faraday’s law

View Answer
Answer :-  कुलॉम का नियम /Coulomb’s law

Explanation :- कूलम्ब का नियम ( Coulomb’s law) भौतिक विज्ञान का एक नियम है जो स्थिर इलेक्ट्रिक चार्ज कणों के बीच लगता है। इस नियम के अनुसार:- ‘दो आवेशो के बीच लगने वाला बल उन दोनो आवेशो के मान के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूर के वर्ग के व्युक्रमानुपाती होता है।’Coulomb’s law is a law of physics that applies between stationary electric charged particles. According to this rule:- ‘The force between two charges is directly proportional to the value of those two charges and inversely proportional to the square of the distance between them.’

Q)10. किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में किये गए कार्य द्वारा मापा जाता है उन बिन्दुओं के बीच के-The work done in moving a unit positive charge from one point to another in an electric circuit is measured by the distan

A). प्रतिरोध को /Resistance  B). विभवान्तर को /Potential difference  C). धारा को /Section  D). विद्युत धारा की प्रबलता को /Strength of electric current

View Answer
Answer :-  विभवान्तर को /Potential difference

Explanation :- दूसरे शब्दों में, इकाई चनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं। विभवान्तर को वोल्टमापी द्वारा मापा जाता है।In other words, the work done in moving a unit charge from one point to another is called the potential difference between those two points. The potential difference is measured by a voltmeter.