Classification Of Plant Kingdom
Q)1.निम्नलिखित में से किसे ‘वर्गिकी का पितामह‘ कहा जाता है।Who among the following is known as the ‘Father of Taxonomy’?
A). एंग्लर /Angler B). अरस्तू /Aristotle C). लिनियस / Linnaeus D). थियोफ्रेस्टस /Theophrastus
Answer :- लिनियस / Linnaeus
Explanation :- कार्ल लीनियस (लैटिन: Carolus Linnaeus) या कार्ल वॉन लिने (23 मई 1707-10 जनवरी 1778) एक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे, जिन्होंने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी। इन्हें आधुनिक वर्गिकी (वर्गीकरण) के पिता के रूप में जाना जाता है साथ ही यह आधुनिक पारिस्थितिकी के प्रणेताओं में से भी एक हैं।• मूलतः जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण को वर्गिकी (टैक्सोनॉमी) या ‘वर्गीकरण विज्ञान’ कहते थे। किन्तु आजकल इसे व्यापक अर्थ में प्रयोग किया जाता है और जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण सहित इसे ज्ञान के विविध क्षेत्रों में प्रयोग में लाया जाता है। अतः वस्तुओं व सिद्धान्तों (और लगभग किसी भी चीज) का भी वर्गीकरण किया जा सकता है।Carl Linnaeus (Latin: Carolus Linnaeus) or Carl von Linne (23 May 1707 – 10 January 1778) was a Swedish botanist, physician and zoologist, who laid the foundation for the modern concept of binomial nomenclature. He is known as the father of modern taxonomy, as well as one of the pioneers of modern ecology. • Originally the classification of animals was called taxonomy or ‘classification science’. But nowadays it is used in a wider sense and it is used in various fields of knowledge including the classification of animals. So objects and principles (and almost anything else) can also be classified.
Q)2.द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं -The exponents of binomial system are –
A). लिनियस / Linnaeus B). थियोफ्रेस्ट्स /Theophrastus C). इचिन्सन /Echinson D). एंग्लर /Angler
Answer :- लिनियस / Linnaeus
Explanation :- कार्ल लीनियस (लैटिन: Carolus Linnaeus) या कार्ल वॉन लिने (23 मई 1707-10 जनवरी 1778) एक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे, जिन्होंने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी। इन्हें आधुनिक वर्गिकी (वर्गीकरण) के पिता के रूप में जाना जाता है साथ ही यह आधुनिक पारिस्थितिकी के प्रणेताओं मे से भी एक हैं।Carl Linnaeus (Latin: Carolus Linnaeus) or Carl von Linne (23 May 1707 – 10 January 1778) was a Swedish botanist, physician and zoologist, who laid the foundation for the modern concept of binomial nomenclature. He is known as the father of modern taxonomy (taxonomy) as well as one of the pioneers of modern ecology.
Q)3.वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम‘ किस वनस्पति विज्ञानी के प्रस्तुत किया था ?Which botanist presented the ‘Natural System of Classification’?
A). भारतीय / Indian B). जर्मन /German C). स्वीडिश / Swedish D). ब्रिटिश /British
Answer :- स्वीडिश / Swedish
Explanation :- कार्ल लीनियस (लैटिन: Carolus Linnaeus) या कार्ल वॉन लिने (23 मई 1707-10 जनवरी 1778) एक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे, जिन्होने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी। इन्हें आधुनिक वर्गिकी (वर्गीकरण) के पिता के रूप में जाना जाता है साथ ही यह आधुनिक पारिस्थितिकी के प्रणेताओं में से भी एक हैं।Carl Linnaeus (Latin: Carolus Linnaeus) or Carl von Linne (23 May 1707 – 10 January 1778) was a Swedish botanist, physician and zoologist, who laid the foundation for the modern concept of binomial nomenclature. He is known as the father of modern taxonomy (taxonomy) as well as one of the founders of modern ecology.
Q)4.पुष्पी पादपों को रखा गया है -Flowering plants have been placed in –
A). क्रिप्टोगैम्स में /Cryptogames B). फैनरोगैम्स में /Phanerogams C). ब्रायोफाइटस में /Bryophytes D). टेरिडोफाइट्स /Pteridophytes
Answer :- फैनरोगैम्स में /Phanerogams
Explanation :- पुष्पी पादपों को फैनरोगैम्स में रखा गया है।फैनरोगैम्स के भ्रूण बीज के भीतर होता है, इसमें पूर्ण रूप से विभेदित प्रजनन उत्तक उपस्थित होते हैं।Flowering plants are placed in phanerogams. The embryo of phanerogams is contained within the seed, with fully differentiated reproductive tissue present.
Q)5.अपुष्पी पादपों को रखा गया है -Non-flowering plants are placed in –
A). क्रिप्टोगैम्स में /Cryptogames B). फैनरोगैम्स में /Phanerogams C). ब्रायोफाइटस में / Bryophytes D). टेरिडोफाइट्स /Pteridophytes
Answer :- क्रिप्टोगैम्स में /Cryptogames
Explanation :- क्रिप्टोगैम उन पादपों (व्यापक अर्थ में, साधारण अर्थ में नहीं) को कहते हैं जिनमें प्रजनन बीजाणुओं (spores) की सहायता से होता है। ग्रीक भाषा में ‘क्रिप्टोज’ का अर्थ ‘गुप्त’ तथा ‘गैमीन’ का अर्थ ‘विवाह करना’ है। अर्थात् क्रिप्टोगैम पादपों में बीज उत्पन्न नहीं होता।Cryptogams are those plants (in a broad sense, not in a simple sense) in which reproduction takes place with the help of spores. In Greek, ‘cryptos’ means ‘secret’ and ‘gamin’ means ‘to marry’. That is, seeds are not produced in cryptogam plants.
Q)6.वर्गीकरण की आधारीय इकाई है -The basic unit of classification is –
A). जीनस (Genus) /Genus B). फेमिली (Family) / Family C). स्पेशिज (Species) /Species D). ऑर्डर (Order) /Order
Answer :- स्पेशिज (Species) /Species
Explanation :- 24 नवम्बर 1859 को प्रकाशित चार्ल्स डार्विन की On the Origin of Species (ऑन द ओरिजन ऑफ स्पीसीज़) (हिन्दी अनुवादः प्रजातियों की उत्पत्ति पर ) को विज्ञान में, एक मौलिक वैज्ञानिक साहित्य और क्रम- – विकास संबंधी जीव विज्ञान की नींव के रूप में माना जाता है। 1872 के छठे संस्करण का नाम छोटा करके द ओरिजन ऑफ स्पीसीज़ कर दिया गया था।Charles Darwin’s On the Origin of Species, published on 24 November 1859, is regarded in science as a seminal scientific literature and the foundation of evolutionary biology. goes. The sixth edition of 1872 was shortened to The Origin of Species.
Q)7.हाइड्रोफाइट्स (Hydrophytes) होते हैं-Hydrophytes are-
A). समुद्री जीव / Sea creatures B). जलीय पौधे / Aquatic plants C). पादप रोग /Plant disease D). जड़विहिन पौधा /Rootless plant
Answer :- जलीय पौधे / Aquatic plants
Explanation :- जोद्भिद या hydrophytes वे पादप हैं जो जलीय पर्यावरण में रहने एवं विकसित होने के लिये अनुकूलित हैं।Hydrophytes are those plants which are adapted to live and grow in the aquatic environment.
Q)8.द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखना, जो बताते हैं उनके -Binomial system means writing the names of plants in two words, which tell their –
A). वंश तथा जाती /Lineage and caste B). जाति तथा किस्म /Caste and variety C). कुल तथा वंश /Clan and Lineage D). गण तथा कुल /Gana and Kula
Answer :- वंश तथा जाती /Lineage and caste
Explanation :- द्विनाम पद्धति (Binomial nomenclature) जीवों (जंतु एवं वनस्पति) के नामकरण की पद्धति है। प्रसिद्ध वैज्ञानिक लिनिअस ने इसका प्रतिपादन किया। इसके अनुसार दिए गए नाम के दो अंग होते हैं, जो क्रमशः जीव के वंश (जीनस) और जाति (स्पीशीज) के द्योतक हैं। जैसे ‘एलिअम सेपा’ (प्याज)।Binomial nomenclature is the method of naming organisms (animals and plants). Famous scientist Linnaeus rendered it. According to this, there are two parts of the given name, which are respectively indicative of the lineage (genus) and species (species) of the organism. Like ‘Allium cepa’ (onion).
Q)9.जिन पौधों पर बीज बनते हैं, किन्तु पुष्प नहीं लगते , कहलाते हैं -The plants on which seeds are formed but flowers do not appear are called –
A). आवृतबीजी /Angiosperms B). अनावृतबीजी /Gymnosperm C). टेरिडोफाईटस /Pteridophytes D). ब्रायोफाइटस /Bryophytes
Answer :- अनावृतबीजी /Gymnosperm
Explanation :- अनावृतबीजी या विवृतबीज (gymnosperm, जिम्नोस्पर्म, अर्थ: नग्न बीज) ऐसे पौधों और वृक्षों को कहा जाता है जिनके बीज फूलों में पनपने और फलों में बंद होने की बजाए छोटी टहनियों या शंकुओं में खुली (‘नग्न’) अवस्था में होते हैं।Gymnosperms (gymnosperm, meaning: naked seed) are called such plants and trees whose seeds are open (‘naked’) in small twigs or cones, instead of being closed in flowers and fruits.
Q)10.जीवाणु की खोज किसने की ?Who discovered bacteria?
A). फ्लेमिंग / Fleming B). लेम्बल /Lamble C). टेमिन / Temin D). ल्यूवेनहुक / Leeuwenhoek
Answer :- ल्यूवेनहुक / Leeuwenhoek
Explanation :- जीवाणुओं को सबसे पहले एंटनी वॉन ल्यूबेलहॉक ने 1682 में देखा था। इन्होने अपने बनाए सूक्ष्मदर्शी से दांत के खुरचन में इन जीवाणुओं को देखा और इन्हें सूक्ष्म जीव कहा। इसी कारण इन्हें जीवाणु विज्ञान का पिता भी कहते हैं। एरेनवर्ग ने 1829 में इन्हें जीवाणु नाम दिया।Bacteria were first observed by Antoni von Lübelhock in 1682. He saw these bacteria in the scraping of the teeth with his made microscope and called them microbes. For this reason, he is also called the father of bacteriology. Ehrenberg named them bacteria in 1829.