संविधान के स्त्रोत Set -3

Q.1) भारतीय संविधान की कौन – सी विशेष व्यवस्था इंग्लैण्ड से ली गई है ? Which special provision of the Indian Constitution has been taken from England?

A.) संसदीय प्रणाली /  parliamentary system B.) संघीय प्रणाली / Federal system C.) मूल अधिकार / Fundamental Rights D.) सर्वोच्च न्यायपालिका /  Supreme Judiciary

Q.2) भारतीय संविधान का कौन – सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ? Which feature of the Indian Constitution is inspired by the Irish Constitution?

A.) नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles B.) राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन / Nomination of members in Rajya Sabha C.) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया / Process of election of President D.) मौलिक कर्तव्य / Fundamental Duties

Q.3) भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत है – The largest single source of the Indian Constitution is –

A.) ब्रिटिश शासन / British rule B.) USA का बिल ऑफ़ राइट्स /  Bill of Rights of USA C.) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919 / Government of India Act, 1919 D.) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935 / Government of India Act, 1935

Q.4) भारत की किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है ?Which country’s federal system has more similarity with India?

A.) ऑस्ट्रेलिया / Australia B.) कनाडा / Canada C.) अमेरिका / America D.) आयरलैंड / Ireland

Q.5) भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली हैंThe concept of Concurrent List has been taken in the Indian Constitution

A.) कनाडा / Canada B.) आस्ट्रेलिया / Australia C.) USA D.) ब्रिटेन /  Britain

Q.6) भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?  The division of powers between the Union and the States under the Indian Constitution is based on whose inspiration?

A.) अमेरिका / America B.) कनाडा /  Canada C.) स्विट्जरलैंड /  Switzerland D.) पूर्व सोवियत संघ /  Former Soviet Union

Q.7) भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया है – The idea of fundamental duty has been taken in the Indian Constitution –

A.) अमेरिकी संविधान से / From the US Constitution B.) ब्रिटिश संविधान से / From the British Constitution C.) रूस के संविधान से / Constitution of Russia D.) फ्रांस के संविधान से / From the constitution of France

Q.8) . भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निर्देशक तत्त्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है ? From which constitution have we got the inspiration of the Directive Principles included in the Indian Constitution?

A.) कनाडा / Canada B.) अमेरिका /America C.) आस्ट्रेलिया / Australia D.) आयरलैंड /  Ireland

Q.9) भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है ?Which of the following countries has followed the Indian Constitution while mentioning the fundamental rights?

A.) ब्रिटेन /  Britain B.) अमेरिका / America C.) ऑस्ट्रेलिया / Australia D.) स्विट्जरलैंड / Switzerland

Q.10) भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है ?  From where has the parliamentary system of government been adopted in India?A.) अमेरिकी संविधान / US Constitution B.) रूसी संविधान / Russian Constitution C.) ब्रिटिश संविधान / British Constitution D.) स्विस संविधान / Swiss Constitution

Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories