वे अधिकार जो लोगों के जीवन के लिये अति-आवश्यक या मौलिक समझे जाते हैं उन्हें मूल अधिकार (fundamental rights) कहा जाता है। प्रत्येक देश के लिखित अथवा अलिखित संविधान में नागरिक के मूल अधिकार को मान्यता दी गई है।
Q.1) मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?In which part of the constitution are fundamental rights mentioned?
A.) भाग II B.) भाग III C.) भाग IV D.) भाग VI
Q.2) भारत के संविधान का भाग III सम्बद्ध है -Part III of the Constitution of India deals with –
A.) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से / Directive Principles of State Policy B.) मूल कर्तव्यों से / Fundamental Duties C.) मूल अधिकारों से / Fundamental rights D.) नागरिकता से / Citizenship
Q.3) मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?. In which country was the constitutional recognition given to the fundamental rights for the first time?
A.) भारत B.) संयुक्त राज्य अमेरिका C.) फ्रांस D.) ब्रिटेन
Q.4) भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है -The fundamental rights of Indian citizens are described in
A.) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक B.) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक C.) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक D.) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
Q.5) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है ?Which part of the Indian Constitution has been called the most enlightened part by Dr. Bhimrao Ambedkar?
A.) भाग I B.) भाग II C.) भाग III D.) भाग IV
Q.6) मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह -Fundamental rights are called fundamental because they
A.) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है B.) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है C.) सरलता से संशोधनीय नहीं है D.) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है
Q.7) भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है ?In how many articles in Part III of the Indian Constitution Fundamental Rights are described?
A.) 21 B.) 22 C.) 23 D.) 24
Q.8) भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गए थे ?How many fundamental rights were given to the Indian citizens by the Indian Constitution?
A.) 6 B.) 7 C.) 4 D.) 5
Q.9) वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?How many fundamental rights are currently available to Indian citizens?
A.) 6 B.) 7 C.) 8 D.) 9
Q.10) भारत के संविधान में मौलिक अधिकार -Fundamental rights in the Constitution of India –
A.) मूल संविधान का हिस्सा था / was part of the original constitution B.) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे / were added by the fourth amendment C.) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गये थे / were added by the Parliament in 1952 D.) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे