पादप अनुवांशिकी

Plant Genetics

Q)1.वंशागति के अध्ययन से सम्बधित जीव विज्ञान की शाखा है ?The branch of biology concerned with the study of heredity is?

A). कोशिका विज्ञान /Cytology  B). उदविकास / Evolution  C). आनुवंशिकी /Genetics  D). शारीरिकी /Physiology

Answer :- आनुवंशिकी /Genetics

Explanation :- आनुवंशिकी (जेनेटिक्स) जीव विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत आनुवंशिकता (हेरेडिटी) तथा जीवों की विभिन्नताओं (वैरिएशन) का अध्ययन किया जाता है। आनुवंशिकता के अध्ययन में ग्रेगर जॉन मेंडेल की मूलभूत उपलब्धियों को आजकल आनुवंशिकी के अंतर्गत समाहित कर लिया गया है। प्रत्येक सजीव प्राणी का निर्माण मूल रूप से कोशिकाओं द्वारा ही हुआ होता है। इन कोशिकाओं में कुछ गुणसूत्र (क्रोमोसोम) पाए जाते हैं इनकी संख्या प्रत्येक जाति (स्पीशीज) में निश्चित होती है। इन गुणसूत्रों के अन्दर माला की मोतियों की भाँति कुछ डी एन ए की रासायनिक इकाइयाँ पाई जाती हैं जिन्हें जीन कहते हैं।Genetics is that branch of biology under which heredity and variations of organisms are studied. Gregor John Mendel’s fundamental achievements in the study of heredity are now subsumed within genetics. Every living being is basically made up of cells. Some chromosomes are found in these cells, their number is fixed in each species. Inside these chromosomes, like the beads of a rosary, chemical units of some DNA are found, which are called genes.

Q)2.जीनशब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?Who used the word ‘gene’ for the first time?

A). वाल्डेयर / Waldeyer  B). वाटसन / Watson  C). क्रिक /Crick  D). जोहान्सन /Johansson

Answer :- जोहान्सन /Johansson

Explanation :- गुणसूत्रों पर स्थित डी. एन. ए. (D.N.A.) की बनी वो अति सूक्ष्म रचनाएं जो अनुवांशिक लक्षणों का धारण एवं उनका एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण करती हैं, जीन (gene) वंशाणु या पित्रक कहलाती हैं। जीन, डी एन ए के न्यूक्लियोटाइडओं का ऐसा अनुक्रम है, जिसमें सन्निहित कूटबद्ध सूचनाओं से अंततः प्रोटीन के संश्लेषण का कार्य संपन्न होता है। यह अनुवांशिकता के बुनियादी और कार्यक्षम घटक होते हैं। यह यूनानी भाषा के शब्द जीनस से बना है। जीन शब्द जोहनसन ने 1909 में दिया।DNA located on chromosomes. a. Those minute creations made of DNA (DNA) that hold genetic characteristics and transfer them from one generation to another are called genes. A gene is a sequence of nucleotides in DNA that encodes information that ultimately leads to the synthesis of a protein. These are the basic and functional components of heredity. It is derived from the Greek word genus. The term gene was coined by Johnson in 1909.

Q)3.वंशगति की इकाई है -The unit of heredity is –

A). फिनोटाइप / Phenotype  B). जीनोटाइप /Genotype  C). जीन / Gene  D). इनमे से कोई नहीं / None of these

Answer :- जीन / Gene

Explanation :- जीन या कारक जीन गुणसूत्र पर स्थित एक रचना है जो किसी आनुवांशिक गुण को पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरित करता है। यह वंशागति की इकाई है। जिन शब्द का प्रतिपादन जॉहनसं ने किया था।A gene or factor is a construct located on a gene chromosome that transmits a genetic trait from generation to generation. It is a unit of inheritance. The words which were rendered by Johannes.

Q)4.मेंडल ने किस पौधे पर संकरण प्रयोग किया ? On which plant did Mendel perform hybridization experiment?

A). चिकन पी /Chicken P  B). पिजन पी / Pigeon Pea  C). गार्डेन पी /Garden P  D). जंगली मटर /Wild peas

Answer :- गार्डेन पी /Garden P

Explanation :- मेंडल ने प्रयोग के लिए उद्यान मटर के पौधों का चयन किया क्योंकि मटर का पौधा एक वार्षिक पौधा है। इसकी आयु 3 से 4 माह होती है। अतः इसकी कई पीढ़ियों का अध्ययन करना सम्भव है। इसमें नर तथा मादा जननांग एक ही पुष्प पर होते है। पुष्प की रचना ऐसी है की इसमें प्राकृतिक रूप से संकरण नहीं हो सकता है। अत: इसमें स्वपरागण होता है। स्वनिषेचन के कारण मटर के पौधे सम्युग्मन्जी होते है। अतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसके पौधे शुद्ध लक्षणों वाले बने रहते है। कृत्रिम परपरागण द्वारा बने संकर पौधे सक्षम होते है। मटर के पौधों में बहुत से ऐसे लक्षण मिलते है जो एक दुसरे से विपरीत है।Mendel chose garden pea plants for the experiment because pea plant is an annual plant. Its age is 3 to 4 months. Hence it is possible to study its many generations. In this the male and female reproductive organs are on the same flower. The structure of the flower is such that hybridization cannot take place naturally in it. Hence self pollination takes place in it. Pea plants are homozygous due to self-fertilization. Therefore, generation after generation, its plants remain with pure characteristics. Hybrid plants made by artificial pollination are viable. Many such symptoms are found in pea plants which are opposite to each other.

Q)5.बारबैरा मैक्लिंटॉक किस पौधे पर कार्य के लिए प्रसिद्ध है ? Barbara McClintock is famous for her work on which plant?

A). मटर / Peas  B). मक्का /Maize  C). गेहूँ /Wheat  D). चावल /Rice

Answer :- मक्का /Maize

Explanation :- बारबरा मैक्लिंटॉक (16 जून, 19022 सितंबर, 1992) एक अमेरिकी वैज्ञानिक और साइटोजेनेटिकिस्ट थी, जिन्हें • फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 1983 का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। अपने करियर की शुरुआत मक्का साइटोजेनेटिक्स के विकास में अग्रणी के रूप में की, जो बाकी जीवन के लिए उसके शोध का केंद्र बिंदु था।Barbara McClintock (June 16, 1902 September 22, 1992) was an American scientist and cytogeneticist who was awarded the 1983 Nobel Prize in Physiology or Medicine. Began her career as a pioneer in the development of maize cytogenetics, which was the focus of her research for the rest of her life.

Q)6.ग्रेगर मेंडल  निम्न में से किसके प्रतिपादन हेतु प्रसिद्ध है ?Gregor Mendel is famous for the formulation of which of the following?

A). कोशिका सिद्धांत /Cell theory  B). उत्परिवर्तन सिद्धांत /Mutation theory  C). आनुवंशिकता के नियम /Laws of heredity  D). उपर्जित लक्षणों की वंशागति / Inheritance of acquired characters

Answer :- आनुवंशिकता के नियम /Laws of heredity

Explanation :- मंडल के वंशागति के नियम को अनुवांशिकता का नियम कहते है अनुवांशिकता के सिद्धांत के अनुसार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के लक्षणों का स्तनांतरण होता है। मेंडल ने ये प्रयोग मटर के पौधे पे किया था। उन्होंने सात जोड़ी ऐसे लक्षणों को ले के प्रयोग किया।Mandal’s law of inheritance is called the law of heredity, according to the principle of heredity, there is a transfer of traits from one generation to another. Mendel did this experiment on pea plant. He experimented by taking seven pairs of such symptoms.

Q)7.मेंडल द्वारा प्रतिपादित आनुवांशिकता की तीनो महत्वपूर्ण नियम सम्बन्ध स्थापित करते है -All the three important laws of heredity propounded by Mendel establish relationship –

A). जीन सहलग्नता लक्ष्ण, प्रिथक्कर्ण एवं स्वतंत्र अपव्युहन / Gene linkage character, segregation and independent segregation  B). जीन सहलग्नता, प्रभाविता अप्रभविता का /Gene linkage, dominance recessive  C). पृथक्करण, स्वतंत्र अप्व्युह्न एवं प्रभाविता अप्रभाविता का /Separation, free fall and dominance  D). पृथक्करण, स्वतंत्र अप्व्युह्न एवं जीन सहलग्नता काा /Segregation, independent assortment and gene linkage

Answer :- पृथक्करण, स्वतंत्र अप्व्युह्न एवं प्रभाविता अप्रभाविता का /Separation, free fall and dominance

Explanation :- मेंण्डल के नियम1 प्रभाविता का नियम (Law of Dominance) Law of Dominance2 – विसंयोजन का नियम (Law ofSegregation) या पृथक्करण का नियम (Law ofSegregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)Law of Segregation or Law of Segregation or Law of Purity of Gametes3 – स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम (Law of Independent Assortment)। Law of Independent Assortment.

Q)8.मेंडल ने मटर के पौधे का चयन किया, क्यूंकि -Mendel selected pea plant because –

A). वे सस्ते थे  /They were cheap  B). वे आसानी से उपलब्ध थे /They were easily available  C). इनमे विपर्यापी लक्षण उपस्थित थे /Contrasting characteristics were present in them  D). इनका आर्थिक महत्व अधिक है /They have more economic importance

Answer :- इनमे विपर्यापी लक्षण उपस्थित थे /Contrasting characteristics were present in them

Explanation :- मेंडल ने प्रयोग के लिए उद्यान मटर के पौधों का चयन किया क्योंकि मटर का पौधा एक वार्षिक पौधा है। इसकी आयु 3 से 4 माह होती है। अतः इसकी कई पीढ़ियों का अध्ययन करना सम्भव है। इसमें नर तथा मादा जननांग एक ही पुष्प पर होते है। पुष्प की रचना ऐसी है की इसमें प्राकृतिक रूप से संकरण नहीं हो सकता है। अत: इसमें स्वपरागण होता है। स्वनिषेचन के कारण मटर के पौधे सम्युग्मन्जी होते है। अतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसके पौधे शुद्ध लक्षणों वाले बने रहते है। कृत्रिम परपरागण द्वारा बने संकर पौधे सक्षम होते है। मटर के पौधों में बहुत से ऐसे लक्षण मिलते है जो एक दुसरे से विपरीत है।Mendel chose garden pea plants for the experiment because pea plant is an annual plant. Its age is 3 to 4 months. Hence it is possible to study its many generations. In this the male and female reproductive organs are on the same flower. The structure of the flower is such that hybridization cannot take place naturally in it. Hence self pollination takes place in it. Pea plants are homozygous due to self-fertilization. Therefore, generation after generation, its plants remain with pure characteristics. Hybrid plants made by artificial pollination are viable. Many such symptoms are found in pea plants which are opposite to each other.

Q)9.मेंडल की नियमो का एक अपवाद है -An exception to Mendel’s law is

A). स्वतंत्र अपव्युहन /independent discharge  B). प्रभाविता / Effectiveness  C). युग्मकों की शुद्धता /Purity of gametes  D). सहलग्नता / Linkage

Answer :- सहलग्नता / Linkage

Explanation :- सह-प्रभाविता की घटना में दोनों एलिल सामान रूप से अपना अपना प्रभाव दर्शाते है। यह घटना मेंडल के आनुवांशिक नियमों का एक अपवाद है। मेंडल के अनुसार जब दो ऐलिल एक साथ आते है तो एक प्रभावी (dominance) होता है जबकि दूसरा अप्रभावी (Recessiv) होता है। लेकिन इस घटना में दोनों ऐलिल समान रूप से प्रभावी होते है। सह-प्रभाविता पूर्ण प्रभावित से भिन्न है। जहाँ अपूर्ण प्रभाविता में FI संकरों के phenotype जनकों (Parents) के phenotype के बीच (Intermediate ) के होते है जबकि सह-प्रभाविता में FI संकरों में जनको के गुणों का अलग अलग स्वतंत्र रूप से समावेशन होता है।In the event of co-dominance, both the alleles show their effect equally. This phenomenon is an exception to Mendel’s genetic laws. According to Mendel, when two alleles come together, one is dominant while the other is recessive. But in this event both the alleles are equally dominant. Co-effectiveness is different from absolute effectiveness. Where in incomplete dominance, the phenotype of the FI hybrids is intermediate between the phenotype of the parents while in co-dominance, the FI hybrids have different independent inclusions of the parents.

Q)10.मोनोहाईब्रिड अनुपात होता है -The monohybrid ratio is

A). 9:3:3:1  B). 3:1  C). 1:1  D). 2:1

Answer :- 3:1

Explanation :- मेंडल ने FI पीढ़ी के मटर के लंबे पौधों का संकरण कराया और पाया कि दूसरी पीढ़ी यानि F2 में लंबे और बौने दोनों ही प्रकार के पौधे 3:1 के अनुपात में हैं। 3:1 का अनुपात मोनोहाइब्रिड अनुपात कहलाता हैं, यानि 3 लंबे और बौना ।Mendel crossed tall pea plants of FI generation and found that in second generation i.e. F2 both tall and dwarf plants are in the ratio of 3:1. A ratio of 3:1 is called monohybrid ratio, ie 3 tall and dwarf.

Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories