जंतु उत्तक

Animal Tissue

Q)1.किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैWhat type of tissue acts as the body’s safety shield

A). एपिथिलीयमी ऊतक /epithelium tissue  B). पेशीय ऊतक / muscular tissue  C). संयोजी ऊतक /Connective Tissue  D). तंत्रीकिय ऊतक /Naniki Tissue

Answer :- एपिथिलीयमी ऊतक /epithelium tissue

Explanation :- जंतु के शरीर को ढकने या बाह्य रक्षा प्रदान करने वाले ऊतक एपिथिलियमी ऊतक है। एपिथीलियम शरीर के अंदर स्थित बहुत से अंगो और गुहिकाओं को ढकते हैं। ये भिन्न-भिन्न प्रकार के शारीरिक तंत्रों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अवरोध का निर्माण करते हैं।The tissue that covers the body of the animal or provides external defense is epithelium tissue. Epithylum covers many organs and cavities located inside the body. They create obstructions to separate different types of physiological mechanisms from each other.

Q)2.हिस्टोलॉजी शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने कियाWho first used the word histology

A). मेयर /Mayor  B). शलाइडेन /Shlideen  C). रोबर्ट हुक /Robert Hook  D). मैमन /Mammon

Answer :- मेयर /Mayor

Explanation :- 

Q)3.निम्न में से कौन सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है Which of the following tissue helps in healing wounds

A). एपिथिलीयमी ऊतक / epithelium tissue  B). पेशीय ऊतक /muscular tissue  C). संयोजी ऊतक / Connective Tissue  D). तंत्रीकिय ऊतक  /Naniki Tissue

Answer :- एपिथिलीयमी ऊतक / epithelium tissue

Explanation :- जंतु के शरीर को ढकने या बाह्य रक्षा प्रदान करने वाले ऊतक एपिथिलियमी ऊतक है। एपिथीलियम शरीर के अंदर स्थित बहुत से अंगो और गुहिकाओं को ढकते हैं। ये भिन्न-भिन्न प्रकार के शारीरिक तंत्रों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अवरोध का निर्माण करते हैं।The tissue that covers the body of the animal or provides external defense is epithelium tissue. Epithylum covers many organs and cavities located inside the body. They create obstructions to separate different types of physiological mechanisms from each other.

Q)4.निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उतरदायी हैWhich of the following is descended to keep a body warm

A). स्वेद ग्रन्थियां / Sweet texts  B). संयोजी ऊतक /Connective Tissue  C). वसामय ऊतक / sebaceous tissue  D). रोम /Rome

Answer :- वसामय ऊतक / sebaceous tissue

Explanation :- 

Q)5.सैबेसियस ग्रन्थियाँ पायी जाती हैSambasius glands are found

A). स्तनियों की त्वचा के एपीडर्मिस में /in the epidermis of the skin of the mammals  B). स्तनियों की त्वचा के डर्मिस में /in the dermis of the skin of masts  C). अमाशय की एपिथीलियम में /in the abdominal epithelium  D). आंत की एपिथीलियम में / in the epithelium of the intestine

Answer :- स्तनियों की त्वचा के डर्मिस में /in the dermis of the skin of masts

Explanation :- 

Q)6.मनुष्य की त्वचा सबसे मोटी होती है. Man’s skin is the thickest

A). हथेली पर /on the palm  B). तलवे पर / on the sole  C). धड़ पर / on the torso  D). सिर पर / on the head

Answer :- तलवे पर / on the sole

Explanation :- मनुष्य की त्वचा सबसे मोटी तलवे पर होती है।Man’s skin is on the thick soles.

Q)7.लैक्राइमल ग्रन्थियां स्त्रावित करती हैLacrymal glands secrete

A). सेबम /Sebum  B). म्यूकस /mucus  C). आंसू /tears  D). पसीना /sweat

Answer :- आंसू /tears

Explanation :- अश्रु ग्रन्थियाँ (lacrimal glands) प्रत्येक नेत्र के बाहरी कोण पर स्थित होती है, जो जल सदृश द्रव स्त्रावित करती हैं जिसे आंसू (tear) कहते हैं। यह धूल, जीवाणु आदि से हमारी आँखों की रक्षा करती है।Lacrimal glands are located at the outer angle of each eye, which secretes water -like fluid called tear. It protects our eyes from dust, bacteria etc.

Q)8.बुढ़ापे में त्वचा में झुरियां पड़ जाती है इसका कारण हैThe reason is the cause of the skin in the old age

A). त्वचा में रुधिर का संचारण कम होने के कारण /Due to low circulation of blood in the skin  B). उपचर्मिय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण / Due to low flexibility in subcutaneous level  C). चर्म में वसा ऊतक की कमी के कारण /Due to lack of fat tissue in skin  D). त्वचा में मेलेनिन और मेलेनोसाइटस की अधिकता के कारण /Due to excess of melanin and melanocytes in the skin

Answer :- उपचर्मिय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण / Due to low flexibility in subcutaneous level

Explanation :- बुढ़ापे में त्वचा में झुरियां पड़ जाती है इसका उपचर्मिय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण है।In old age, skin wrinkles occur due to low flexibility in subcutaria levels.

Q)9.मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका होती हैHuman body has the longest cell

A). हाथ की कोशिका /Hand cell  B). पैर की कोशिका / Foot Cell  C). तंत्रिका कोशिका /nerve cell  D). इनमे से कोई नही /None of these

Answer :- तंत्रिका कोशिका /nerve cell

Explanation :- तन्त्रिका कोशिका या न्यूरोन्स शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है। तन्त्रिका उत्तक की सबसे छोटी इकाई तंत्रिका कोशिका है। तंत्रिका कोशिकाओं का निर्माण भ्रूणीय न्यूरोब्लास्ट कोशिकाओं द्वरा होता है। मनुष्य के शरीर में 100 अरब तंत्रिका कोशिकाएं पाई जाती हैं। सर्वाधिक तन्त्रिका कोशिकाएं मस्तिष्क में पायी जाती हैं।The nervous cell or neurones are the longest cell in the body. The smallest unit of nervous tissue is nerve cell. Nerve cells are formed by embryonic neuroblast cells. 100 billion nerve cells are found in human body. Most of the nervous cells are found in the brain.

Q)10.तंत्रिका ऊतक की इकाई हैIs the unit of nerve tissue

A). एक्सान /Xan  B). न्यूरोन /Neuron  C). गुच्छिका /scratch  D). कोशिकाय / cell

Answer :- न्यूरोन /Neuron Explanation :- तंत्रिका ऊतक की इकाई न्यूरान है। तंत्रिकोशिका या तंत्रिका कोशिका (अंग्रेज़ी: न्यूरॉन) तंत्रिका तंत्र में स्थित एक उत्तेजनीय कोशिका है। इस कोशिका का कार्य मस्तिष्क से सूचना का आदान प्रदान और विश्लेषण करना है।The unit of nerve tissue is neuron. Nervous or nervous cell (English: neuron) is a stimulated cell located in the nervous system. The function of this cell is to exchange and analyze information from the brain

Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories