February 2023 Current Affairs (Important for Competitive Exams)
Q.1) हाल ही में भारतीय वायुसेना किस देश की वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास कोबरा वारियर में भाग लेगी Recently the Indianir Force will participate in the joint exercise Cobra Warrior with their Force of which country?
A) ब्रिटेन/ Britain
B) अमेरिका/merica
C) जापान/ Japan
D) ईजराइल/ Israel
Answer: – ब्रिटेन
Explanation : भारतीय वायु सेना, ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस में अभ्यास कोबरा वॉरियर में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया। इस अभ्यास का आयोजन 06 मार्च 2023 से लेकर 24 मार्च 2023 तक प्रस्तावित है। अभ्यास कोबरा वॉरियर एक बहुपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास है, जिसमें फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स तथा भारतीय वायु सेना के साथ भाग ले रही हैं। भारतीय वायु सेना इस वर्ष पांच मिराज 2000 लड़ाकू विमानों, दो सी-17 ग्लोबमास्टर III और एक आईएल-78 मिड एयर रिफ्यूलर विमान के साथ इस अभ्यास में भाग ले रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य भिन्न-भिन्न लड़ाकू विमानों की विविध गतिविधियों में शामिल होना और अलग-अलग वायु सेनाओं की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों से सीखना है।

Q.2) हाल ही में एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 के रूप में किसे चुना गया है? Who has recently been selecteds the Entrepreneur of the Year 2022?
A) गौतम अडाणी /Gautamdani
B) सज्जन जिंदल/ Sajjan Jindal
C) रत्न टाटा/ Ratna Tata
D) शिव नाडर /Shiv Nadar
Answer : सज्जन जिंदल
Explanation : केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारतीय उद्योगपति, सज्जन जिंदलको वर्ष 2022 के लिए बेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया। इसी समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार डीएलएफ ग्रुप के चेयरमैन केपी सिंहको दिया गया । केपी सिंह को विशेषतौर पर गुड़गांव में डीएलएफ सिटी बसाने को लेकर जाना जाता है। इसी समारोह में स्टार्टअप कैटेगिरी में प्रतापनेनी MedGenome के को फाउंडर) को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह से फाइनेंशियल सर्विसेज कैटेगिरीमेंइंडसइंड फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ, महेंद्र शाहको भी पुरस्कृत किया गया।
Q.3) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में शिवमोगा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया? which state did Prime Minister Narendra Modi inaugurate the Shivamoggairport recently?
A) आंध्रप्रदेश /Andhra Pradesh
B) हिमाचल प्रदेश /Himachal Pradesh
C) नागालैंड /Nagaland
D) कर्नाटक/ Karnataka
Answer कर्नाटक
Explanation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के ग्रीन फील्ड शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने बेलगावी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। यह कमल के आकार का यह हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसकी यात्री क्षमता प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभालने की है। यह हवाई अड्डा 662.38 एकड़ में फैला है। इस एयरपोर्ट की की मदद से मलनाड क्षेत्र में शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार होगा।Prime Minister Narendra Modi inaugurated the green field Shivamoggairport in Karnatakandlso laid the foundation stone for various development projects in Belagavi. This lotus shapedirport has been developedt cost ofround Rs 450 crore. Its passenger capacity is to handle 300 passengers per hour. Thisirport is spread over 662.38cres. With the help of thisirport, the Malnad region will improve connectivityndccessibility to Shivamoggand other neighboringreas.
Q.4) प्रतिवर्ष विश्व एनजीओ दिवस कब मनाया जाता हैं? When is the World NGO Day celebrated every year?
A) 24 फरवरी
B) 26 फरवरी
C) 27 फरवरी
D) 28 फरवरी
Answer : 27 फरवरी
Explanation: प्रतिवर्ष 27 फरवरी को दुनिया भर में विश्व एनजीओ दिवस मनाया जाता है ताकि विभिन्न एनजीओ द्वारा किए गए कार्यों और उनके योगदान का उत्सव मनाया जा सके। इस विशेष दिन का उद्देश्य लोगों को एनजीओ के भीतर अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना और एनजीओ और निजी सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच अधिक सहजीवन को प्रोत्साहित करना है।Every year on 27 February, World NGO Day is observedcross the world to celebrate the work done by various NGOsnd their contribution. The purpose of this special day is to inspire people to become morectively involved within NGOsnd encourage greater symbiosis between NGOsnd the private public sectors.
Q.5) हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किस राज्य में किया है? In which state has President Draupadi Murmu inaugurated the 14th National Culture Festival recently?
A) राजस्थान /Rajasthan
B) महाराष्ट्र /Maharashtra
C) उत्तर प्रदेश /Uttar Pradesh
D) आंध्र प्रदेश/ndhra Pradesh
Answer : राजस्थान
Explanation : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के बीकानेर में आयोजित होने वाले 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। इस संस्कृति महोत्सव का आयोजन बीकानेर के डॉ कर्णी सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। राजस्थान में पहली बार 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है।The President of India Draupadi Murmu formally inaugurated the 14th National Culture Festival to be held in Bikaner, Rajasthan. This culture festival is being organizedt Dr. Karni Singh Stadium in Bikaner. For the first time in Rajasthan, this 9-day long festival is being organized. The festival is being organized from 25 February to 5 March. The main objective of its organization is to preserve, promotend popularize the rich cultural heritage of the country.
Q.6) हाल ही में कतर ओपन टेनिस 2023 किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया है?Which player has won the Qatar Open Tennis 2023 recently?
A) एंडी मरे/Andy Murray
B) नोवाक जोकोविच/Novak Djokovic
C) डेनियल मेदवेदेव/Daniil Medvedev
D) कार्लोस अल्कराज/Carloslcaraz
Answer डेनियल मेदवेदेव/Daniil Medvedev
Explanation : डेनियल मेदवेदेव ने कतर ओपन के फाइनल में एंडी मरे को सीधे सेटों में हराकर कतर ओपन टेनिस 2023 का टाइटल जीत लिया है। यह मेदवेदेव का 17वां एटीपी टूर खिताब था। मरे अक्टूबर 2019 के बाद से अभी तक कोई एटीपी टाइटल नहीं जीत पाए है। महिला वर्ग का एकल टाइटल पोलैंड की इगा स्वोटेक ने जीता। पुरुष युगल का ख़िताब रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने जीता। Daniil Medvedev has won the Qatar Open Tennis 2023 title by defeatingndy Murray in straight sets in the final of Qatar Open. It was Medvedev’s 17thTP Tour title. Murray has not wonnTP title since October 2019. Inga Swiatek of Poland won the women’s singles title. The men’s doubles title was won by the pair of Rohan Bopannand Matthew Ebden.
Q.7) हाल ही में महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब किसने अपने नाम किया है?Who has recently won the Women’s T20 World Cup 2023 title?
A) दक्षिण अफ्रीका/Southfrica
B) ऑस्ट्रेलिया/Australia
C) इंग्लैंड/England
D) न्यूजीलैंड/New Zealand
Answer ऑस्ट्रेलिया/Australia
Explanation : दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार यह ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाई थी। T20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता। वही फाइनल मैच में शानादर 74 रनों की पारी खेलने वाली बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। अब तक कुल आठ बार महिला T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा चुका है।Theustralian women’s cricket team won the T20 World Cup 2023 title for the sixth time by defeating hosts Southfrica by 19 runs in the final playedt Newlands, Cape Town Ground in Southfrica. In the final match,ustralia’s team scored 156 runs losing 6 wickets.ustralianll-roundershley Gardner won the Player of the Seriesward for his impressive performance in the T20 World Cup 2023. In the same final match, Beth Mooney, who playedn inning of 74 runs, was selecteds the player of the match. The Women’s T20 World Cup was started in the year 2009. So far, the Women’s T-20 World Cup has been organized total of eight times.
Q.8) हाल ही में किस राज्य ने पर्यटन में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ समझौता किया है? Which state has recently tied up with UN Women to empower women in tourism?
A) कर्नाटक/Karnataka
B) महाराष्ट्र/Maharashtra
C) केरल/Kerala
D) आंध्रप्रदेश/Andhra Pradesh
Answer केरल/Kerala
Explanation : केरल ने पर्यटन में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ समझौता किया है। केरल पर्यटन और संयुक्त राष्ट्र महिला भारत एक समझौता ज्ञापन एमओयू) पर हस्ताक्षर के माध्यम से पूरे राज्य में लिंग समावेशी पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।Kerala has tied up with UN Women to empower women in tourism. Kerala Tourismnd UN Women Indiare committed to promote gender inclusive tourism destinationscross the state through the signing of Memorandum of Understanding MoU).
Q.9) हाल ही में मराठी भाषा गौरव दिवस कब मनाया गया है?When has Marathi language pride day been celebrated recently?
A) 24 फरवरी
B) 25 फरवरी
C) 26 फरवरी
D) 27 फरवरी
Answer 27 फरवरी
Explanation : हर साल 27 फरवरी को, भारत के महाराष्ट्र राज्य में मराठी भाषा दिवस मनाते हैं। राज्य विधानमंडल ने इस दिन के लिए नियम तय किए हैं। यह अवसर प्रसिद्ध मराठी वरिष्ठ कवि कुसुमाग्रज के जन्मदिन का प्रतीक है। कुसुमाग्रज ने महाराष्ट्र के सांस्कृतिक परिदृश्य को काफी प्रभावित किया है, और उन्होंने मराठी को वैज्ञानिक भाषा के रूप में बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किया है। महाराष्ट्र सरकार ने 21 जनवरी, 2013 तक उनके जन्मदिन “मराठी भाषा गौरव दिवस” की घोषणा करके मातृभाषा और कुसुमाग्रज की स्मृति का सम्मान करने का फैसला किया।Every year on 27 February, the Indian state of Maharashtra celebrates Marathi Language Day. The State Legislature has set the rules for this day. The occasion marks the birthday of famous Marathi veteran poet Kusumagraj. Kusumagraj greatly influenced the cultural landscape of Maharashtra,nd worked tirelessly to promote Marathis scientific language. The Government of Maharashtra decided to honor the mother tonguend memory of Kusumagraj by declaring his birthdays “Marathi Bhasha Gaurav Diwas” till January 21, 2013.
Q.10) हाल ही में सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप किस राज्य ने अपने नाम की है?Which state has recently won the Senior Women’s National Hockey Championship?
A) मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh
B) पंजाब/Punjab
C) हरियाणा/Haryana
D) महाराष्ट्र/Maharashtra
Answer मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh
Explanation : हॉकी मध्य प्रदेश फाइनल में हॉकी महाराष्ट्र को 5-1 से हराकर 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 का चैंपियन बना। वहीं हॉकी झारखंड ने हॉकी हरियाणा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। हॉकी मध्य प्रदेश ने फाइनल में हॉकी महाराष्ट्र को मात देने के लिए पेनल्टी कार्नर पर भरोसा किया और दीक्षा तिवारी 2, 4 मिनट) ने मैच की शुरूआत में दो गोल किए। लालरिंदिकी 25 मिनट) ने हॉकी महाराष्ट्र को कुछ उम्मीद दी, लेकिन मनमीत कौर 38 मिनट), प्रीति दुबे 42 मिनट), और ऐश्वर्या चव्हाण 42 मिनट) ने हॉकी मध्य प्रदेश के लिए गोल करके खिताब जीता।Hockey Madhya Pradesh became the champion of 13th Hockey India Senior Women National Championship 2023 by defeating Hockey Maharashtra 5-1 in the final. On the other hand, Hockey Jharkhand won the third position by defeating Hockey Haryana. Hockey Madhya Pradesh relied on penalty corners to beat Hockey Maharashtra in the finalnd Diksha Tiwari 2, 4 minutes) scored early in the match. Lalrindiki 25′) gave Hockey Maharashtra some hope, but Manmeet Kaur 38′), Preeti Dubey 42′),ndishwarya Chavan 42′) scored for Hockey Madhya Pradesh to seal the title.