🗣️ सर्वनाम Sarvnam (Pronoun) – परिभाषा, भेद और उदाहरण |

Sarvnam

📚 सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण – Sarvanam in Hindi

🔤 Sarvanam (Pronoun) – Sarvanam in Hindi

सर्वनाम: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि।

इस पोस्ट में सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद और उनके उदाहरण आदि विस्तार से वर्कशीट सहित सरल हिन्दी भाषा में दिए गए हैं।

📌 SARVANAM KE KITANE BHED HOTE HAIN | SARVANAM

सर्वनाम शब्दों का प्रयोग संज्ञा शब्दों के स्थान पर होता है, अतः संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को “सर्वनाम” कहते हैं।
सर्वनाम एक विकारी शब्द है, अर्थात सर्वनाम शब्दों का परिवर्तन वचन और कारक के अनुसार होता है, परंतु सर्वनाम पर लिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

आमतौर पर “यह, वह, मैं, अपना, उसका और इसका” जैसे सर्वनाम शब्द ‘संज्ञा’ और ‘संज्ञा वाक्यांशों’ के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, ताकि किसी भी लेख के वाक्यों में संज्ञा शब्दों के दोहराव से बचा जा सके और सम्पूर्ण लेख में सुस्पष्टता लाई जा सके

उदाहरण: “वह राम है” – इसमें ‘वह’ सर्वनाम है।

🔠 सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ Sarvnam ka shabdik arth

‘सर्व’ + ‘नाम’ = “सबका नाम”
जैसे “मैं” का प्रयोग सभी अपने लिए करते हैं – इस प्रकार यह व्यक्ति-विशेष का नहीं बल्कि सामान्य शब्द है। ऐसे ही शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।

📖 सर्वनाम की परिभाषा : Sarvanam Ki Paribhasha

  1. वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए। जैसे: मैं, तुम, वह, उसकी

  2. संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।

  3. ऐसे शब्द जो “नाम” के स्थान पर प्रयुक्त हों – जैसे यह, वह, तुम, इसका, उसका

🧮 मूल सर्वनाम – मूल 11 सर्वनाम Mul sarvnam 

मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ

mul sarvnam in hindi grammar

🧭 प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के 6 भेद

  1. 👤 पुरुषवाचक सर्वनाम

  2. 📍 निश्चयवाचक सर्वनाम

  3. ❓ अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  4. 🔗 संबंधवाचक सर्वनाम

  5. 🗣️ प्रश्नवाचक सर्वनाम

  6. 🪞 निजवाचक सर्वनाम

📋 सर्वनाम के उदाहरण (10+)

  1. वह कबड्डी खेल रहा है।

  2. कोई सब्जी लेने जा रहा है।

  3. तुम एक बहादुर लड़की हो।

  4. बुआजी कल किसकी बात कर रही थीं?

  5. मेरे पास एक मोबाइल है।

  6. मैं सुनना पसंद करती हूँ।

  7. मैंने आज जिम नहीं किया।

  8. यहाँ गर्मी पड़ रही है।

  9. वहाँ चिल्लाना मना है।

  10. हम कल मूवी देखने जाएंगे।

  11. लैपटॉप में कुछ कमी है।

👤 1. पुरुषवाचक सर्वनाम: Purushvachak Sarvnam 

जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले, उत्तम पुरुष), श्रोता (सुननेवाले, मध्यम पुरुष) तथा किसी अन्य (अन्य पुरुष) के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मैं, तू, वह आदि।


📌 इस वाक्य को देखिये –
उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।
उपर्युक्त वाक्य को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस वाक्य में तीन तरह के पुरुषवाचक शब्द आए हैं –
उसने, मुझे, और तुम
👉 अतः स्पष्ट होता है कि पुरूषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं।


🧩 पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं:

1️⃣ उत्तम पुरुष
👉 वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं।
उदाहरण
मैं, हम, मुझे, मैंने, हमें, मेरा, मुझको, हमसब, हमलोग आदि।

2️⃣ मध्यम पुरुष
👉 श्रोता संवाद करते समय जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।
उदाहरण
तू, तुम, तुमको, तुझे, आप, आपको, आपके, आपलोग, आपसब आदि।

3️⃣ अन्य पुरुष
👉 जिन सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध ना होकर किसी अन्य का संबोधन प्रतीत हो – वह शब्द अन्य पुरुष कहलाता है।
उदाहरण
वह, यह, उन, उनको, उनसे, इन्हें, उन्हें, उसके, इसने, ये, वे, ये लोग, वे लोग, आप आदि।

📍 2. निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम Sarvnam In Hindi Grammar

जो सर्वनाम निकट या दूर की किसी वस्तु की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
ये सर्वनाम संकेत करते हैं, इसलिए इन्हें संकेतवाचक सर्वनाम भी कहा जाता है।
जैसे – यह, वह, ये, वे, इसी, उसी इत्यादि।


🔸 निकट की वस्तुओं के लिए – यह, ये
🔸 दूर की वस्तुओं के लिए – वह, वे


📝 निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम के उदाहरण:

  1. यह मेरी पुस्तक है।

  2. वह माधव की गाय है।

  3. वह राम के भाई हैं।

👉 ‘यह’, ‘वह’ सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि को निश्चित संकेत करते हैं।
इसलिए ये संकेतवाचक सर्वनाम भी कहलाते हैं।


⚖️ निश्चयवाचक और पुरुषवाचक सर्वनाम में अंतर व समानता

निश्चयवाचक सर्वनाम तथा पुरुषवाचक सर्वनाम से वाक्यों के अर्थ में अंतर होता है।
इसलिए इनके प्रयोग में सावधानी आवश्यक है। नीचे कुछ उदाहरण देखें:


📌 यह – वह

  • राम मेरा मित्र है, वह दिल्ली में रहता है।
    पुरुषवाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक)

  • यह मेरी गाड़ी है, वह राम की गाड़ी है।
    निश्चयवाचक सर्वनाम


📌 उसे – उसी

  • रोहन कक्षा में प्रथम आया है, इसलिए उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
    पुरुषवाचक सर्वनाम

  • इस वर्ष भी उसी को पुरस्कृत किया जाएगा।
    निश्चयवाचक सर्वनाम


📌 तुम – तुम्हीं

  • तुम कहाँ जा रहे हो?
    पुरुषवाचक सर्वनाम

  • तुम्हीं से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की आशा की जा रही है।
    निश्चयवाचक सर्वनाम


🧾 स्पष्टीकरण

उपरोक्त सभी उदाहरणों में पहले वाक्य में एक ही व्यक्ति की बात हो रही है, इसलिए वह पुरुषवाचक सर्वनाम है, लेकिन दूसरे वाक्य में संकेत का भाव आ रहा है, इसलिए वह निश्चयवाचक सर्वनाम है।

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – कहीं, किसी, कुछ, कोई आदि अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

🔸 ‘कोई’ सर्वनाम का प्रयोग प्रायः प्राणीवाचक संज्ञा के लिए होता है।
🔸 ‘कुछ’ सर्वनाम का प्रयोग वस्तु या अप्राणीवाचक संज्ञा के लिए होता है।


📝 अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  1. कोई आ रहा है। (प्राणीवाचक सर्वनाम)

  2. दरवाजे पर कोई खड़ा है। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)

  3. स्वाद में कुछ कमी है। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)

  4. कोई तुम्हें बुला रहा है। (प्राणीवाचक सर्वनाम)

  5. कुछ सेब यहाँ पड़े हैं। (अप्राणीवाचक सर्वनाम)

👉 ‘कोई’, ‘कुछ’ जैसे सर्वनाम शब्दों में किसी घटना या व्यक्ति की संभावना दिखाई देती है, लेकिन स्पष्टता नहीं होती, इसलिए ये अनिश्चयवाचक कहलाते हैं।


🔍 प्राणिवाचक सर्वनाम और अप्राणिवाचक सर्वनाम में अंतर

प्राणिवाचक सर्वनाम: जो सर्वनाम शब्द प्राणीवाचक संज्ञा शब्दों के लिए प्रयुक्त होते हैं।
अप्राणिवाचक सर्वनाम: जो सर्वनाम शब्द अप्राणिवाचक संज्ञा शब्दों के लिए प्रयुक्त होते हैं।

🧠 याद रखने की बात:

  • कोई” → आमतौर पर प्राणिवाचक के लिए

  • कुछ” → आमतौर पर वस्तु / अप्राणीवाचक के लिए

🔗 4. संबंधवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम किसी दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध दिखाने के लिए प्रयुक्त हो, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेजो, सो, उसे, जिसकी, उसकी, जैसा, वैसा आदि संबंधवाचक सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त होते हैं।


📝 उदाहरण –

जो करेगा, सो भरेगा।
इस वाक्य में “जो” शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है और “सो” शब्द नित्य संबंधी सर्वनाम है।
अधिकतर “सो” सर्वनाम का अर्थ “वह” होता है।


📋 संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण –

  1. जो कर्म करेगा, फल उसी को मिलेगा।

  2. जिसकी लाठी उसकी भैंस।

  3. जैसा कर्म वैसा फल।

  4. जो सोएगा, सो खोएगा।

  5. जो करेगा, सो भरेगा।

  6. जिसकी लाठी, उसकी भैंस।

  7. जो सत्य बोलता है, वह नहीं डरता।

  8. जो आया है, सो जाएगा।


🔍 इन वाक्यों में प्रयोग हुए शब्द –
‘जो’, ‘सो’, ‘उसे’, ‘जिसकी’, ‘उसकी’, ‘जैसा’, ‘वैसा’
इनमें परस्पर संबंध का बोध हो रहा है, अतः ये शब्द संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

🗣️ 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – कौन, कहाँ, क्या, क्यों, कैसे, किन्हें, किस इत्यादि शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।


📝 उदाहरण वाक्य –

  1. तुम कौन हो?

  2. तुम्हें क्या चाहिए?

👉 उपरोक्त वाक्यों में “कौन” और “क्या” शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।

📌 ध्यान दें

  • “कौन” का प्रयोग प्राणियों के लिए किया जाता है।

  • “क्या” का प्रयोग जड़ पदार्थों के लिए किया जाता है।


📋 प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण –

  1. तुम क्या कर रहे हो?

  2. क्या राम पास हो गया?

  3. मास्टर जी का क्या नाम है?

  4. वहाँ कौन खड़ा है?

  5. यह काम कैसे हुआ?

🔎 इन वाक्यों में प्रयोग हुए ‘क्या’, ‘कौन’, ‘कैसे’ आदि सर्वनाम शब्दों से प्रश्न किया जा रहा है, इसलिए ये प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

🙋‍♂️ 6. निजवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम तीनों पुरुषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – आप, अपने-आप, खुद, निज, स्वतः, स्वयं आदि निजवाचक सर्वनाम हैं।


📝 उदाहरण वाक्य –

  1. मैं खुद लिख लूँगा।

  2. तुम अपने आप चले जाना।

  3. वह स्वयं गाड़ी चला सकती है।

👉 उपरोक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं, क्योंकि ये निजता (स्वयं से संबंधित होना) दर्शाते हैं।


📋 निजवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण –

  1. मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।

  2. मेरी माता भोजन अपने आप बनाती हैं।

  3. मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा।

  4. मैं अपने पिताजी के साथ जाऊंगा।

📌 इन सभी उदाहरणों में प्रयुक्त ‘अपना’, ‘अपनी’, ‘आप’ आदि शब्दों से अपने या अपनेपन का बोध हो रहा है, इसलिए इन्हें निजवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

“वर्ण – परिभाषा, भेद और उदाहरण | हिंदी व्याकरण में वर्ण विचार”

वर्णों का उच्चारण स्थान (Barno ka Ucharan Sthan)

“शब्द क्या है? शब्द के भेद और उदाहरण – सरल हिंदी व्याख्या” (Shabd Vichar)

उत्तम पुरुष – मैं (पुरुषवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामैं, मैंनेहम, हमने, हम लोग, हम लोगों ने
कर्ममुझे, मुझकोहमें, हमको, हम लोगों को
करणमुझसे, मेरे द्वाराहमसे, हमारे द्वारा, हम लोगों से
संप्रदानमुझे, मुझको, मेरे लिएहमको, हमारे लिए, हमें, हम लोगों के लिए
अपादानमुझसेहमसे, हम लोगों से
संबंधमेरा, मेरी, मेरेहमारा, हमारी, हमारे
अधिकरणमुझमें, मुझ परहममें, हम पर
मध्यम पुरुष – तू (पुरुषवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातू, तूनेतुम, तुमने, तुम लोग, तुम लोगों ने
कर्मतुझे, तुझकोतुम्हें, तुमको, तुम लोगों को
करणतुझसे, तेरे द्वारातुमसे, तुम्हारे द्वारा, तुम लोगों से
संप्रदानतुझे, तेरे लिएतुम्हें, तुम्हारे लिए, तुम लोगों के लिए
अपादानतुझसेतुमसे, तुम लोगों से
संबंधतेरा, तेरी, तेरेतुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे
अधिकरणतुझमें, तुझ परतुम में, तुम पर
अन्य पुरुष – वह (पुरुषवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तावह, उसनेवे, उन्होंने, वे लोग, उन लोगों ने
कर्मउसे, उसकोउन्हें, उनको, उन लोगों को
करणउससे, उसके द्वाराउनसे, उनके द्वारा, उन लोगों के द्वारा
संप्रदानउसे, उसके लिएउन्हें, उनके लिए
अपादानउससेउनसे, उन लोगों से
संबंधउसका, उसकी, उसकेउनका, उनकी, उनके, उन लोगों का, की, के
अधिकरणउसमें, उस परउनमें, उन पर, उन लोगों में, उन लोगों पर
यह (निश्चयवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तायह, इसनेये, इन्होंने, इन लोगों ने
कर्मइसे, इसकोइन्हें, इनको, इन लोगों को
करणइससे, इसके द्वाराइनसे, इनके द्वारा, इन लोगों से, इन लोगों द्वारा
संप्रदानइसको, इसके लिएइन्हें, इनके लिए, इन लोगों के लिए
अपादानइससेइनसे, इन लोगों से
संबंधइसका, इसकी, इसकेइनका, इनकी, इनके, इन लोगों का, की, के
अधिकरणइसमें, इस परइनमें, इन पर, इन लोगों में, इन लोगों पर
कोई (अनिश्चयवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकोई, किसी नेकिन्हीं ने
कर्मकिसी कोकिन्हीं को
करणकिसी से, किसी के द्वाराकिन्हीं से, किन्हीं के द्वारा
संप्रदानकिसी को, किसी के लिएकिन्हीं को, किन्हीं के लिए
अपादानकिसी सेकिन्हीं से
संबंधकिसी का, की, केकिन्हीं का, की, के
अधिकरणकिसी में, किसी परकिन्हीं में, किन्हीं पर
कौन (प्रश्नवाचक सर्वनाम)
कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकौन, किसनेकिन्होंने, किन लोगों ने
कर्मकिसे, किसकोकिन्हें, किनको, किन लोगों को
करणकिससे, किसके द्वाराकिनसे, किनके द्वारा, किन लोगों से, किन लोगों द्वारा
संप्रदानकिसको, किसके लिएकिनको, किनके लिए, किन लोगों के लिए
अपादानकिससेकिनसे, किन लोगों से
संबंधकिसका, किसकी, किसकेकिनका, किनकी, किनके, किन लोगों का, की, के
अधिकरणकिसमें, किस परकिनमें, किन पर, किन लोगों में, किन लोगों पर

Q1. निम्न में से सम्बन्ध वाचक सर्वनाम कौन सा है ?

A). स्वयं

B). जिसे

C). कौन

D). कोई

 

Q2. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द _______कहलाते हैं

A). विशेषण

B). सर्वनाम

C). क्रिया

D). विशेष्य

 

Q3. अनिश्चय वाचक सर्वनाम के उदाहरण निम्न में से कौन से हैं ?

A). मैं , हम , हमें

B). तू , आप , तुम

C). वह , जिसे , वही

D). कोई , कुछ , किसी

 

Q4. ‘आप अब खाना बना लीजिये ।’ इस वाक्य में ‘आप’ शब्द कौन सा सर्वनाम है ?

A). मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम

B). सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

C). उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम

D). अन्यपुरुष वाचक सर्वनाम

 

Q5. जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता या लेखक अपने लिए करता है , उन्हें उत्तम पुरुष सर्वनाम      कहते हैं । निम्न में से इसका एक सही उदाहरण नहीं है ?

A). आप

B). हमें

C). मैं

D). मुझे

 

Q6. सर्वनाम के सम्बन्ध में कौन सा एक असत्य कथन होगा ?

A). सर्वनाम के रूप लिंग के अनुसार नहीं बदलते हैं ।

B). सर्वनाम का शब्द है शब्दों का विराम ।

C). वचन , कारक के प्रभाव में इनका रूप बदला जाता है ।

D). संज्ञा की तरह सर्वनाम भी विकारी शब्द हैं ।

 

Q7. पुरुष सर्वनाम का भेद निम्न में से कौन सा नहीं है ?

A). मध्यम पुरुष

B). उत्तम पुरुष

C). अन्य पुरुष

D). अंतिम पुरुष

 

Q8. निम्न में से निश्चय वाचक सर्वनाम कौन सा है ?

A). कौन

B). कुछ

C). यह

D). क्या

 

Q9. ‘वह कितनी सुन्दर लग रही है !’ इस वाक्य मैं ‘वह’ शब्द कौन सा सर्वनाम है ?

A). सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

B). निश्चय वाचक सर्वनाम

C). प्रश्नवाचक सर्वनाम

D). निज वाचक सर्वनाम

 

Q10. सर्वनाम शब्दों के सम्बन्ध में निम्न में से एक असत्य कथन होगा ?

A). सर्वनाम शब्दों के रूप दोनों लिंगों में एक समान रहते हैं ।

B). सर्वनाम शब्दों के रूपों में संबोधन निश्चित ही होता है ।

C). सभी सत्य हैं ।

D). निजवाचक शब्दों का प्रयोग सीमित है एवं इनके वहुवचन के रूप नहीं बनते हैं ।

 

Q11. जो सर्वनाम शब्द वाक्य में कर्ता के साथ अपनेपन का बोध कराते हैं ,उन्हें__________कहते हैं ?

A). निजवाचक सर्वनाम

B). सम्बन्धवाचक सर्वनाम

C). प्रश्नवाचक सर्वनाम

D). अनिश्चयवाचक सर्वनाम

 

Q12. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?

A). उत्तम पुरुष

B). अन्य पुरुष

C). इनमे से कोई नहीं

D). माध्यम पुरुष

 

Q13. निश्चय वाचक सर्वनाम के उदाहरण निम्न में से कौन से हैं ?

A). स्वयं , खुद ,आप

B). यह , ये ,वह, वे

C). मैं , मुझे , हमें

D). कौन , किसे , किससे

 

Q14. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

A). 4

B). 7

C). 6

D). 5

 

Q15. ‘निज वाचक’ सर्वनाम निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है ?

A). वह

B). जिसे

C). वही

D). खुद

 

Q16. जो सर्वनाम शब्द प्रश्न के रूप में किसी संज्ञा शब्द के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं ,उन्हें   _________कहा जाता है ?

A). निजवाचक सर्वनाम

B). अन्य पुरुष सर्वनाम

C). सभी असत्य हैं

D). प्रश्नवाचक सर्वनाम

 

Q17. सर्वनाम के सम्बन्ध में कौन सा एक सत्य कथन होगा ?

A). संज्ञा शब्दों के बार -बार प्रयोग से बचने के लिए इनका प्रयोग होता है ।

B). मुख्यतः इनके 5 भेद हैं ।

C). ये लिंग के अनुसार बदलते रहते हैं ।

D). संज्ञा के विपरीत सर्वनाम अविकारी शब्द हैं ।

 

Q18. ‘निज वाचक’ सर्वनाम निम्न में से कौन सा नहीं है ?

A). खुद

B). अपने आप

C). स्वयं

D). वही

 

Q19. ‘कोई दरवाजा खटखटा रहा है ।’ इस वाक्य मैं ‘कोई’ शब्द कौन सा सर्वनाम है ?

A). अनिश्चय वाचक सर्वनाम

B). सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

C). सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

D). प्रश्न वाचक सर्वनाम

 

Q20. इनमें से अनिश्चय वाचक सर्वनाम कौन सा है ?

A). वह

B). कोई

C). कौन

D). जो

 

Q21. उसकी माता जी बीमार है।, वाक्य में सर्वनाम है –

A). संकेतवाचक

B). संबंधवाचक

C). अन्य पुरूष वाचक

D). निजवाचक

 

Q22. किस विकल्प में सर्वनाम का संबंधकारक प्रयुक्त हुआ है –?

A). तेरा

B). आपने

C). उसके

D). उन्हें

 

Q23. मध्यम पुरूष वाचक सर्वनाम का बहुवचन है –?

A). तुझे

B). तुझमें

C). तुम्हें

D). तेरे

 

Q24. उसका भाई खेलता है, वाक्य में सर्वनाम है –?

A). निश्चयवाचक

B). निजवाचक

C). पुरूषवाचक

D). संबंधवाचक

 

Q25. मेरा खिलौना टूटा है। वाक्य में सर्वनाम है –

A). निजवाचक

B). संबंधवाचक

C). अनिश्चयवाचक

D). पुरूषवाचक

 

Q26. निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है –?

A). मेरा

B). अपने आप

C). स्वयं

D). अपनी

 

Q27. वह मेरा घर कब बनाएगा ?, गहरे काले शब्द में सर्वनाम है –?

A). प्रश्नवाचक

B). अनिश्चयवाचक

C). पुरूषवाचक

D). निजवाचक

 

Q28. प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है –?

A). कब

B). किन्हें

C). कहां

D). उसको

 

Q29. निम्न में से पुरूष वाचक सर्वनाम है –?

A). यह

B). वह

C). उस

D). तुम

 

Q30. कोई जुते चुरा रहा है। वाक्य में सर्वनाम है –?

A). निजवाचक

B). निश्चयवाचक

C). संबंध वाचक

D). अनिश्चयवाचक

 

Q31. ‘सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है। इसमें कौन – सा सर्वनाम है?

A). निश्चय वाचक

B). पुरुष वाचक

C). निजी वाचक

D). अनिश्चय वाचक

 

Q32. ‘किन – किन का नाम सूची में है? ’’प्रश्नवाचक सर्वनाम का भाव किसमें है?

A). का

B). नाम

C). सूची

D). किन – किन

 

Q33. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची हैं |?

A). हम, तुम, ये, वे

B). आप, कुछ, जो, यह

C). जो, कोई, वह, स्वयं

D). मैं,तुम,आप किसी

 

Q34. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?

A). तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर।

B). अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?

C). शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।

D). इसी घड़ी को देखों, यह बहुत उपयोगी है।

 

Q35. शायद कमरे में कोई छिपा नहीं है। इस वाक्य में “कोई” शब्द है|?

A). अनियवाचक

B). संबंधवाचक

C). निजीवाचक

D). प्रश्नवाचक

 

Q36. ‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ’ “स्वयं” में कौनसा सर्वनाम है?

A). निजवाचक

B). पुरुषवाचक

C). संबंधवाचक

D). निश्चयवाचक

 

Q37. ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होता है?

A). संबंध बताने

B). अपमान

C). आत्मीयता

D). समीपता

 

Q38. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?

A). हम किसी को कुछ नहीं कह सकते।

B). मेरा जो भाई तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है।

C). हम खुद ही इधर आ गए।

D). आप कॉलेज कब जाओगे?

 

Q39. मोहन प्रकाश जी …….. हिन्दी पढ़ाते है। इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम से करो

A). मुझे

B). तुम्हें

C). उन्हें

D). हमें

 

Q40. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम क्या कहलाते हैं?

A). निजीवाचक सर्वनाम

B). निश्चयवाचक सर्वनाम

C). अनिश्चयवाचक सर्वनाम

D). पुरुषवाचक सर्वनाम

 

Q41. उसकी गाय दस किलो दुध देती है, रेखांकित शब्द में सर्वनाम है –?

A). अन्य पुरूष वाचक

B). संबंध वाचक

C). निश्चय वाचक

D). परिमाण वाचक

 

Q42. सर्वनाम जिसका व्यवहार एकवचन में नहीं होता –?

A). मैं

B). आप

C). जो

D). जिसने

 

Q43. सर्वनाम के भेद हैं –

A). छह

B). पांच

C). तीन

D). चार

 

Q44. वह गााय चराने जायेगा, वाक्य में सर्वनाम है –?

A). अन्य पुरूष

B). अनिश्चयवाचक

C). संबंधवाचक

D). निश्चयवाचक

 

Q45. सर्वनाम जिसका प्रयोग एक वचन व बहुवचन दोनों में किया जा सके –?

A). तेरे

B). जो

C). तुम्हारा

D). मेरा

 

Q46. उसका भाई नौकरी करता है, वाक्य में सर्वनाम है –?

A). संबंधवाचक

B). निजवाचक

C). निश्चयवाचक

D). पुरूषवाचक

 

Q47. पूर्णतः एक वचन सर्वनाम है –?

A). आप

B). तेरे

C). मेरे

D). जो

 

Q48. वह श्उसेश् खाना खिलायेगा। रेखांकित शब्द में सर्वनाम है –

A). निश्चयवाचक, कर्म कारक, एकवचन

B). निश्चयवाचक,कर्मकारक, बहुवचन

C). अन्यपुरूष , कर्म कारक, एकवचन

D). अन्य पुरूष, कर्म कारक, बहुवचन

 

Q49. मुझे अपने गांव जाना है, वाक्य में सर्वनाम है –?

A). निजवाचक

B). निश्चयवाचक

C). पुरूषवाचक

D). अनिश्चयवाचक

 

Q50. कोई आ रहा है। वाक्य में सर्वनाम है –?

A). भ्रमवाचक

B). संबोधन वाचक

C). अनिश्चयवाचक

D). मध्यम पुरूष

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

1.B

2.B

3.D

4.A

5.A

6.B

7.D

8.C

9.B

10.B

11.A

12.A

13.B

14.C

15.D

16.D

17.A

18.D

19.A

20.B

21.C

22.A

23.A

24.C

25.D

26.A

27.C

28.B

29.C

30.D

31.A

32.D

33.A

34.A

35.A

36.A

37.A

38.A

39.C

40.B

41.A

42.B

43.A

44.A

45.B

46.D

47.C

48.C

49.C

50.C

 

 

 

 

Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories