उत्प्रेरण एक उत्प्रेरक नामक पदार्थ को जोड़कर रासायनिक प्रतिक्रिया की दर में परिवर्तन की प्रक्रिया है। उत्प्रेरक प्रतिक्रिया से भस्म नहीं होते हैं और इसके बाद अपरिवर्तित रहते हैं। उत्प्रेरक चार प्रकार के होते है- धनात्मक, ऋणात्मक, स्वतः उत्प्रेरक व जैव उत्प्रेरक।
Q)1.उत्प्रेरक एक ऐसा पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को catalyst a substance that increases the rate of a chemical reaction
A). बढाता है /increases B). घटाता है /decreases C). परिवर्तित करता है /converts D). इनमे से कोई भी नही है /None of these
View AnswerExplanation :-उत्प्रेरक वह पदार्थ जो अपनी बहुत कम मात्रा में उपस्थित होने से ही रासायनिक अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित कर देता है। और स्वयं में कोई रासायनिक परिवर्तन नहीं होता है, उत्प्रेरक कहलाता है। जब किसी रासायनिक अभिक्रिया की गति किसी पदार्थ की उपस्थिति मात्र से बढ़ जाती है।Catalyst is a substance which changes the rate of a chemical reaction even when it is present in very small amounts. and does not undergo any chemical change in itself, is called a catalyst. When the rate of a chemical reaction is increased by the mere presence of a substance.
Q)2.उत्प्रेरक की खोज किसने की थी who discovered the catalyst
A). बर्जिलियस / Bergilius B). रदरफोर्ड /Rutherford C). लुईस /Lewis D). कोसेल /Kosel
View AnswerExplanation :-सर्वप्रथम सन् 1835 में, बर्जीलियस ने कुछ रासायनिक क्रियाओं की और ध्यान आकृष्ट किया जिनमें कतिपय बाह्य पदार्थों की उपस्थिति में क्रिया की गति तो तीव्र हो जाती थी किंतु बाह्य पदार्थ उस क्रिया में कोई भाग नहीं लेता था। उदारहरणार्थ यदि इक्षु • शर्करा (केन शुगर) को अम्लों की उपस्थिति में गरम करें तो वह बड़ी शीघ्रता से ग्लूकोस तथा फ्रुक्टोस में परिवर्तित हो जाती है। इस क्रिया में अम्ल कोई भाग नहीं लेता। वह पुनः काम में लिया जा सकता है। बर्जीलियस ने इस क्रिया को ‘उत्प्रेरण’ की संज्ञा दी तथा उन पदार्थों को ‘उत्प्रेरक’ (कैटालिस्ट अथवा ‘कैटालिटिक एजेंट’) के नाम से पुकारा जिनकी उपस्थिति में क्रिया वेग से होने लगती है।First of all, in 1835, Berzelius drew attention to some chemical reactions in which the speed of the reaction became faster in the presence of certain external substances, but the external substance did not take any part in that reaction. For example, if cane sugar (cane sugar) is heated in the presence of acids, it quickly converts into glucose and fructose. Acid does not take part in this process. It can be used again. Berzelius termed this action as ‘catalysis’ and called those substances by the name of ‘catalyst’ (catalyst or ‘catalytic agent’) in whose presence the action starts to take place rapidly.
Q)3.जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएं समान होती है तो उत्प्रेरक कहलाता है When the physical states of both the reactants and the catalyst are same, then the catalyst is called
A). विषमांग उत्प्रेरक /Heterogeneous catalyst B). समांग उप्रेरक /Homogenous stimulus C). उत्प्रेरक विष /Catalyst poison D). प्रेरित उत्प्रेरिक / Driven catalyst
View AnswerExplanation :- जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएं समान होती है तो समांग उत्प्रेरक कहलाता है। जब क्रियाकारक • क्रियाफल तथा उत्प्रेरक समान प्रावस्था में हो तो उसे समांगी उत्प्रेरण कहते हैं।When the physical states of both the reactants and the catalyst are same, they are called homogeneous catalysts. When reactants • products and catalyst are in the same phase, it is called homogeneous catalysis.
Q)4.जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएं भिन्न होती है तो उत्प्रेरक कहलाता है When the physical states of both the reactants and the catalyst are different, then the catalyst is called
A). समांग उप्रेरक /Homogenous stimulus B). विषमांग उत्प्रेरक /Heterogeneous catalyst C). प्रेरित उत्प्रेरिक /Driven catalyst D). उत्प्रेरक विष /Catalyst poison
Answer :- विषमांग उत्प्रेरक /Heterogeneous catalyst
Explanation :- जब क्रियाकारक क्रियाफल तथा उत्प्रेरक अलग अलग प्रावस्था में हो तो उसे विषमांगी उत्प्रेरण कहते है।When reactants, products and catalyst are in different phases, it is called heterogeneous catalysis.
Q)5.ऋणात्मक उत्प्रेरक (Negative Catalyst) वह है जो Negative Catalyst is one which
A). अभिक्रिया की वेग को कम करते हैं / reduce the rate of reaction B). अभिक्रिया की वेग को बढ़ाते करते हैं /increase the rate of reaction C). अभिक्रिया की वेग को अपरिवर्तित करते हैं / leave the rate of the reaction unchanged D). प्रेरित उत्प्रेरक की भांति व्यवहार करते हैं /Inductors behave like catalysts
View AnswerExplanation :- वे उत्प्रेरक जिनकी उपस्थिति से अभिक्रिया का वेग कम हो जाता है उन्हें ऋणात्मक उत्प्रेरक कहते है अर्थात वे पदार्थ जिनकी उपस्थिति से किसी अभिक्रिया का वेग कम हो जाए ऐसी पदार्थों को ऋणात्मक उत्प्रेरक कहते है।Catalysts whose presence slows down the rate of a reaction are called negative catalysts, that is, substances whose presence slows down the rate of a reaction are called negative catalysts.
Q)6.धनात्मक उत्प्रेरक (Positive Catalyst) वह है जो -A positive catalyst is one which –
A). अभिक्रिया की वेग को कम करते हैं /reduce the rate of reaction B). अभिक्रिया की वेग को बढ़ाते करते हैं /increase the rate of reaction C). अभिक्रिया की वेग को अपरिवर्तित करते हैं /leave the rate of the reaction unchanged D). प्रेरित उत्प्रेरक की भांति व्यवहार करते हैं / Inductors behave like catalysts
View AnswerExplanation :-वे उत्प्रेरक जो किसी अभिक्रिया के वेग को बढ़ा देते है उन्हें धनात्मक उत्प्रेरक कहते है, अर्थात वह पदार्थ जिसकी उपस्थिति से अभिक्रिया का वेग बढ़ जाता है ऐसे पदार्थ को धनात्मक उत्प्रेरक कहते है। किसी अभिक्रिया में धनात्मक उत्प्रेरक की उपस्थिति से अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा का मान घट जाता है जिससे अधिक संख्या में क्रियाकारक के अणु उत्पाद में बदलने लगते है और अभिक्रिया का वेग बढ़ जाता है।Those catalysts which increase the rate of a reaction are called positive catalysts, that is, the substance whose presence increases the rate of reaction, such a substance is called positive catalyst. The presence of a positive catalyst in a reaction decreases the value of the activation energy of the reaction, due to which more number of reactant molecules start converting into products and the rate of reaction increases.
Q)7.यदि किसी क्रिया में उत्पाद उत्प्रेरक का काम करता है , तो उसे कहतें है If the product acts as a catalyst in a reaction, it is called
A). समांग उत्प्रेरक / homogeneous catalyst B). विषमांग उत्प्रेरक /Heterogeneous catalyst C). स्व उत्प्रेरक / Self propelled D). प्रेरित उत्प्रेरिक / Driven catalyst
View AnswerExplanation :-जब किसी अभिक्रिया में बना उत्पाद ही उत्प्रेरक की तरह कार्य करता है तो ऐसी उस पदार्थ को स्वत: उत्प्रेरक कहते है। अर्थात मान लीजिये A + B Cकोई अभिक्रिया में जिसमें बाहर से कोई उत्प्रेरक नहीं डाला गया है लेकिन यदि इसमें बना उत्पाद C ही यदि इस अभिक्रिया में उत्प्रेरक की तरह कार्य करे तो इस पदार्थ को स्वतः उत्प्रेरक कहते है।When the product formed in a reaction itself acts as a catalyst, then such a substance is called a spontaneous catalyst. That is, suppose A + B C in a reaction in which no catalyst is added from outside, but if the product C formed in it acts as a catalyst in this reaction, then this substance is called a spontaneous catalyst.
Q)8.उत्प्रेरक विष होता है catalyst is poison
A). क्रिया निरोधक /Restraint B). स्व उत्प्रेरक /Self propelled C). समांग उप्रेरक /Homogenous stimulus D). विषमांग उत्प्रेरक /Heterogeneous catalyst
View AnswerExplanation :-वे पदार्थ जो किसी उत्प्रेरक की उत्प्रेरण की क्षमता को घटा देते है ऐसे पदार्थों को उत्प्रेरक विष कहा जाता है। इसमें उत्प्रेरक के पृष्ठ पर उत्प्रेरक विष के कण क्रियाकारक के कणों से पहले चिपक जाते हैं या विष के कण क्रियाकारक के कणों से पहले अधिशोषित हो जाते है जिससे उत्प्रेरक की उत्प्रेरण की क्षमता कम हो जाती है या घट जाती है।Those substances which reduce the catalytic efficiency of a catalyst, such substances are called catalyst poisons. In this, the catalyst poison particles stick before the reactant particles on the surface of the catalyst or the poison particles get adsorbed before the reactant particles, due to which the catalytic ability of the catalyst decreases or decreases.
Q)9.उत्प्रेरक विष किस प्रकार कार्य करता है how does trigger venom work
A). उत्प्रेरक से रासायनिक संयोग करके / By chemical combination with a catalyst B). उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकताओं से संयोग करके /By combining with the free valences on the catalyst surface C). किसी अभिकारक से संयोग करके /By combining with a reactant D). उत्प्रेरक का स्क्न्दन कर /Coagulating catalyst
View AnswerExplanation :-उत्प्रेरक विष उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकताओं से संयोग करके कार्य करता है।Catalyst poisons act by binding to free valences on the catalyst surface.
Q)10.वर्धक कार्य करता है enhancer works
A). उत्प्रेरक की पृष्ठ उर्जा बढाकर /By increasing the surface energy of the catalyst B). उत्प्रेरक के सतह अधिक असम बनाकर /By making the surface of the catalyst more uneven C). उत्प्रेरक के सतह पहले से अधिक चिकनी बनाकर /making the surface of the catalyst smoother than before D). पृष्ठ संकुल के विश्लेषण की दर बढाकर /By increasing the rate of analysis of page packages
View AnswerExplanation :-