Himachal Pradesh Patwari Exam 2012

SOLVED QUESTION PAPER

Himachal Pradesh Patwari exam 2012

                                                                Himachal Pradesh Patwari Exam 2012  

  1. निम्न नदियों में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती?
    A. रावी
    B. झेलम
    C. व्यास
    D. चंद्रभागा
    ✅ उत्तर: B. झेलम
  2. भारत सरकार की बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने वाली योजना कौन-सी है?
    A. अटली बिहारी ग्रामीण रोजगार योजना
    B. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
    C. जवाहर लाल नेहरू रोजगार योजना
    D. इंदिरा गांधी रोजगार योजना
    ✅ उत्तर: B. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  3. सुखना झील कहां स्थित है?
    A. नई दिल्ली
    B. उदयपुर
    C. भोपाल
    D. चंडीगढ़
    ✅ उत्तर: D. चंडीगढ़
  4. रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
    A. फ़ुटबॉल
    B. क्रिकेट
    C. बास्केटबॉल
    D. हॉकी
    ✅ उत्तर: B. क्रिकेट
  5. भारत का सर्वोच्च असैनिक सम्मान कौन-सा है?
    A. पद्म श्री
    B. पद्म विभूषण
    C. खेल रत्न
    D. भारत रत्न
    ✅ उत्तर: D. भारत रत्न
  6. 2012 ओलंपिक कहां आयोजित हुए?
    A. यूएसए
    B. कनाडा
    C. यूके
    D. स्पेन
    ✅ उत्तर: C. यूके
  7. व्हेल किस श्रेणी का जीव है?
    A. स्तनधारी
    B. कौट
    C. रेंगने वाला
    D. पक्षी
    ✅ उत्तर: A. स्तनधारी
  8. भूकंप की तीव्रता को मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
    A. मोनोग्राफ
    B. गैल्वेनोमीटर
    C. सिस्मोग्राफ
    D. हाइड्रोग्राफ
    ✅ उत्तर: C. सिस्मोग्राफ
  9. महात्मा गांधी ने ऐतिहासिक डांडी यात्रा का शुभारंभ कहां से किया था?
    A. डांडी
    B. चंपारण
    C. साबरमती आश्रम
    D. चौरीचौरा
    ✅ उत्तर: C. साबरमती आश्रम
  10. उस काल्पनिक रेखा का नाम बताओ जो भारत से गुजरती है?
    A. भूमध्य रेखा
    B. कर्क रेखा
    C. मकर रेखा
    D. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा
    ✅ उत्तर: B. कर्क रेखा
  1. साइना नेहवाल का संबंध किस खेल से है?
    A. बैडमिंटन
    B. तैराकी
    C. टेनिस
    D. खो-खो
    ✅ उत्तर: A. बैडमिंटन
  2. गोबर गैस में अधिकांशतः क्या पाया जाता है?
    A. मीथेन
    B. कार्बन डाइऑक्साइड
    C. ब्यूटेन
    D. हाइड्रोजन
    ✅ उत्तर: A. मीथेन
  3. चमुर्थी किस जानवर की नस्ल है?
    A. गाय
    B. बकरी
    C. भेड़
    D. घोड़ा
    ✅ उत्तर: D. घोड़ा
  4. गोविंद सागर झील के निकटतम कौन-सा जिला मुख्यालय है?
    A. सोलन
    B. हमीरपुर
    C. बिलासपुर
    D. मंडी
    ✅ उत्तर: C. बिलासपुर
  5. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है?
    A. 99.4° F
    B. 98.4° F
    C. 95.4° F
    D. 90.4° F
    ✅ उत्तर: B. 98.4° F
  6. भारतवर्ष एक –
    A. धर्मनिरपेक्ष राज्य है।
    B. प्रजातांत्रिक राज्य है।
    C. मिश्रित अर्थव्यवस्था है।
    D. ऊपर के सभी
    ✅ उत्तर: B. प्रजातांत्रिक राज्य है।
  7. कत्थक नृत्य शैली का उद्भव किस राज्य में हुआ?
    A. हिमाचल प्रदेश
    B. पंजाब
    C. उत्तर प्रदेश
    D. कर्नाटक
    ✅ उत्तर: C. उत्तर प्रदेश
  8. भारतीय सेना में निम्न में से कौन-सा उच्चतर पद है?
    A. मेजर
    B. कैप्टन
    C. कर्नल
    D. लेफ्टिनेंट कर्नल
    ✅ उत्तर: A. मेजर
  9. चमेरा जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?
    A. सतलुज
    B. यमुना
    C. व्यास
    D. रावी नदी
    ✅ उत्तर: D. रावी नदी
  10. ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ पुस्तक किसने लिखी?
    A. जाकिर हुसैन
    B. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
    C. मोहम्मद अली
    D. आमिर खान
    ✅ उत्तर: B. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
  1. सूर्य की किरणें हमें क्या प्रदान करती हैं?
    A. विटामिन-A
    B. विटामिन-B
    C. विटामिन-C
    D. विटामिन-D
    ✅ उत्तर: D. विटामिन-D
  2. ब्रॉडबैंड पारिभाषिक शब्द किस संदर्भ में प्रयुक्त किया
    (A) मार्ग सम्पर्क
    (B) वायु सम्पर्क
    (C) इंटरनेट सम्पर्क
    (D) केबल कार सम्पर्क
    ✅ उत्तर: (C) इंटरनेट सम्पर्क
  3. भारत सरकार की “आधार” परियोजना
    (A) युवाओं को रोजगार प्रदान करना
    (B) किसानों को उपादान प्रदान करना
    (C) भारतीय जनसंख्या को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता
    (D) आई.आर.डी.पी परिवारों को आवास ऋण प्रदान करता
    ✅ उत्तर: (C) भारतीय जनसंख्या को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता
  4. कितने राज्य और केन्द्रशासित क्षेत्र हैं, जिनकी सीमा हिमाचल प्रदेश के साथ जुड़ी हैं?
    (A) 4
    (B) 5
    (C) 6
    (D) 7
    ✅ उत्तर: (B) 5
  5. हिमाचल प्रदेश के राज्य पक्षी का नाम बताइए:
    (A) मोर
    (B) जाजुराना
    (C) मोनाल
    (D) तोता
    ✅ उत्तर: (B) जाजुराना
  6. छः वर्षों में कितने सप्ताह होते हैं?
    (A). 212
    (B). 302
    (C). 312
    (D). 323
    ✅ Answer: (C). 312
  7. एक वर्ग के आंतरिक कोणों के कुल जोड़ तथा त्रिकोण के आंतरिक कोणों के कुल जोड़ का अन्तर कितना है?
    (A). 90°
    (B). 180°
    (C). 185°
    (D). 360°
    ✅ Answer: (B). 180°
  8. यदि 80 विंद्यार्थियों की कक्षा में लड़कियों व लड़कों की संख्या का अनुपात 4:6 है तो कक्षा में लड़कियों की संख्या कितनी है?
    (A). 30
    (B). 32
    (C). 40
    (D). 48
    ✅ Answer: (B). 32
  9. (a – b)² बराबर हैः
    (A). a² – b²
    (B). a – b² – 2ab
    (C). a² + b² – 2ab
    (D). a² – b² + 2ab
    ✅ Answer: (C). a² + b² – 2ab
  10. 32 × 22 – 22 + 33 बराबर हैः
    (A). -131
    (B). 77
    (C). -141
    (D). +141
    ✅ Answer: (B). 77
  1. एक वृक्षों की पंक्ति में एक वृक्ष किसी भी छोर से पांचवें स्थान पर है। उस पंक्ति में कुल कितने वृक्ष हैं?
    (A). 8
    (B). 9
    (C). 10
    (D). 11
    ✅ Answer: (B). 9
  2. एक खेत की लम्बाई 25 मीटर तथा चौड़ाई 20 मीटर है। खेत के चारों ओर 2 मीटर चौड़ा रास्ता बना है। रास्ते का क्षेत्रफल कितना है?
    (A). 175 वर्ग मीटर
    (B). 180 वर्ग मीटर
    (C). 190 वर्ग मीटर
    (D). 196 वर्ग मीटर
    ✅ Answer: (D). 196 वर्ग मीटर
  3. 100 लड़कों तथा 80 लड़कियों ने एक परीक्षा में भाग लिया जिसमें 60 प्रतिशत लड़के तथा 40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
    (A). 88
    (B). 98
    (C). 108
    (D). 118
    ✅ Answer: (A). 88
  4. अनीता तथा सुनीता की वर्तमान आयु का अनुपात 5:9 है। 3 वर्ष पश्चात उनकी आयु का अनुपात 2:3 हो जाएगा। अनीता की वर्तमान आयु क्या है?
    (A). 5 साल
    (B). 9 साल
    (C). 10 साल
    (D). 15 साल
    ✅ Answer: (A). 5 साल
  5. यदि हम 0.1 को 0.01 से गुणा करें तो उत्तर होगा:
    (A). 0.001
    (B). 0.01
    (C). 0.1
    (D). 1.1
    ✅ Answer: (A). 0.0001
  6. एक नगर की जनसंख्या में प्रतिवर्ष 4 प्रतिशत वृद्धि होती है। यदि नगर की वर्तमान जनसंख्या 37500 है तो 2 वर्षों पश्चात्‌ जनसंख्या कितनी होगी?
    (A) 40000
    (B) 40450
    (C) 40560
    (D) 40565
    ✅ Answer: (C) 40560
  7. एक संख्या का पाँचवां भाग 19 है। इस संख्या का 42 प्रतिशत कितना होगा?
    (A) 38.9
    (B) 39.9
    (C) 40.7
    (D) 42.7
    ✅ Answer: (B) 39.9
  8. यदि विक्रय मूल्य (SP) < क्रय मूल्य (CP) हो तो SP – CP बराबर है:
    (A) हानि
    (B) लाभ
    (C) न लाभ न हानि
    (D) इनमें से कोई नहीं
    ✅ Answer: (A) हानि
  9. अमित 27 सेकंड में 100 मीटर दौड़ता है और चमन 30 सेकंड में यह दूरी तय करता है। अमित चमन को कितने मीटर से पराजित करता है?
    (A) 9 मीटर
    (B) 10 मीटर
    (C) 11 मीटर
    (D) 12 मीटर
    ✅ Answer: (B) 10 मीटर
  10. यदि एक वृत्त का व्यास 14 सेमी हो तो उस वृत्त की परिधि होगी:
    (A) 40 सेमी
    (B) 42 सेमी
    (C) 44 सेमी
    (D) 46 सेमी
    ✅ Answer: (C) 44 सेमी
  1. यदि 5, 7, ….. 9 तथा 13 की औसत 10 है तो ………. का मूल्य कितना होगा?
    (A) 16
    (B) 17
    (C) 18
    (D) 19
    ✅ Answer: (A) 16
  2. 4 आंकड़ों की अधिकतम संख्या तथा 3 आंकड़ों की न्यूनतम संख्या का अंतर है:
    (A) 9899
    (B) 9989
    (C) 8999
    (D) 9889
    ✅ Answer: (A) 9899
  3. 11109999 को 11111 से भाग करने पर क्षेत्रफल प्राप्त होगा :
    (A) 10980
    (B) 11888
    (C) 10110
    (D) 11100
    ✅ उत्तर: (C) 10110
  4. यदि 0.5 को 0.01 से भाग दिया जाए तो परिणाम हैः
    (A) 5
    (B) 1/50
    (C) 50
    (D) 500
    ✅ उत्तर: (C) 50
  5. यदि कुछ संतरे ₹5 प्रति 10 संतरों के हिसाब से खरीदकर ₹10 प्रति 5 संतरों के हिसाब से बेचे जाएं तो लाभ प्रतिशत होगाः
    (A) 100 प्रतिशत
    (B) 150 प्रतिशत
    (C) 200 प्रतिशत
    (D) 300 प्रतिशत
    ✅ उत्तर: (B) 150 प्रतिशत
  6. 5 सेमी. भुजा बाले 5 ठोस घन को एक पंक्ति में रखने पर बने घन का घनफल कितना होगा
    (A) 125 cm³
    (B) 625 cm³
    (C) 15525 cm³
    (D) 55125 cm³
    ✅ उत्तर: (B) 625 cm³
  7. लोकेश अपने आवास से उत्तर दिशा की ओर 4 कि.मी. चलता है, फिर पश्चिम की ओर 10 कि.मी., फिर दक्षिण की ओर 5 कि.मी., फिर पूर्व की ओर 10 कि.मी. चलता है। वह अपने आवास से किस दिशा में है?
    (A) उत्तर
    (B) दक्षिण
    (C) पूर्व
    (D) पश्चिम
    ✅ उत्तर: (A) उत्तर
  8. यदि 5 श्रमिक 10 दिन में ₹1800 कमाते हैं तो 15 श्रमिकों की 7 दिन की कमाई कितनी होगी?
    (A) ₹3360
    (B) ₹3400
    (C) ₹3460
    (D) ₹3780
    ✅ उत्तर: (D) ₹3780
  9. एक 14 मीटर × 9 मीटर आयत वाले कमरे के फर्श को 60 सेमी. चौड़े कालीन से ढकने के लिये कितने मीटर कालीन की आवश्यकता होगी?
    (A) 205 मीटर
    (B) 210 मीटर
    (C) 214 मीटर
    (D) 315 मीटर
    ✅ उत्तर: (B) 210 मीटर
  10. एक लकड़ी के लट्ठे को 10 बराबर भागों में काटने में कितना समय लगेगा, यदि एक भाग काटने में 2 मिनट का समय लगता है?
    (A) 10 मिनट
    (B) 15 मिनट
    (C) 18 मिनट
    (D) 20 मिनट
    ✅ उत्तर: (C) 18 मिनट
  1. Choose the appropriate word to fill in the blank: The government is confident that the standard of living will begin to ……….soon.
    A. Rise
    B. Lift
    C. Flourish
    D. Revive
    ✅ Answer: A. Rise
  2. Choose the appropriate word to fill in the blank: An employment advertisement should ……the number of vacancies.
    A. Provide
    B. Declare
    C. Contain
    D. Specify
    ✅ Answer: D. Specify
  3. Choose the appropriate word to fill in the blank: The judge acquitted the prisoner …… the charge of murder.
    A. From
    B. About
    C. With
    D. Of
    ✅ Answer: D. Of
  4. Choose the appropriate word to fill in the blank: The problem of India’s economic development faces are ……….
    A. Wet
    B. Drenched
    C. Socked
    D. Water
    ✅ Answer: A. Wet
  5. Choose the word which is opposite in meaning to the word given below: DRY
    A. Weet
    B. Drenched
    C. Soaked
    D. Water
    ✅ Answer: A. Weet
  6. Choose the word which is opposite in meaning to the word given below: DUSK
    A. Noon
    B. Dawn
    C. Evening
    D. Morning
    ✅ Answer: B. Dawn
  7. Choose the word which is spelt correctly:
    A. Secterait
    B. Secretariat
    C. Secretrait
    D. Secrait
    ✅ Answer: B. Secretariat
  8. Choose the word which is spelt correctly:
    A. Confidencial
    B. Confiedencial
    C. Confidential
    D. Confedencial
    ✅ Answer: C. Confidential
  9. Choose the word which is spelt correctly:
    A. Highe Secondary
    B. Higher Secondary
    C. High Secondry
    D. Higher Secandary
    ✅ Answer: B. Higher Secondary
  10. Choose the word which is spelt correctly:
    A. Mustach
    B. Moustache
    C. Moustash
    D. Mustash
    ✅ Answer: B. Moustache
  1. Complete the proverb by choosing the correct option: Make hay while
    A. Star shines
    B. Sun shines
    C. Moon shines
    D. It rains
    ✅ Answer: B. Sun shines
  2. Complete the proverb by choosing the correct option: Don’t cry over
    A. Spoilt milk
    B. Dirty milk
    C. Sour milk
    D. No milk
    ✅ Answer: A. Spoilt milk
  3. Choose the correct article from the option given below: ………. Honest officer.
    A. The
    B. An
    C. A
    D. None of these
    ✅ Answer: B. An
  4. Choose the correct article from the option given below: She……marticulate but her husband is …..graduate.
    (A) a, an
    (B) an, the
    (C) a, an
    (D) the, the
    ✅ Answer: (C) a, an
  5. Choose the correct article from the option given below: I said, “It takes ……. Hour to reach there.”
    (A) the
    (B) an
    (C) an
    (D) none of these
    ✅ Answer: (B) an
  6. Fill in the blanks with appropriate word: My father …..speak and write five languages.
    (A) may
    (B) cal
    (C) could
    (D) might
    ✅ Answer: (B) cal
  7. Fill in the blanks with appropriate word: Those who live in glass houses……not throw stones at others.
    (A) should
    (B) could
    (C) would
    (D) shall
    ✅ Answer: (A) should
  8. Fill in the blanks with appropriate word: I am anxious ……….. the result.
    (A) for
    (B) with
    (C) about
    (D) of
    ✅ Answer: (C) about
  9. Fill in the blanks with appropriate word: The noise …………downstairs prevented me ………sleeping.
    (A) of, from
    (B) of, for
    (C) from, from
    (D) for, for
    ✅ Answer: (C) from, from
  10. Fill in the blanks with appropriate word: I ……. Home next Sunday.
    (A) go
    (B) am going
    (C) went
    (D) had gone
    ✅ Answer: (B) am going
  1. Choose the correct meaning of the idiom: To fight tooth and nail.
    (A) Making every effort to win
    (B) To fight cowardly
    (C) To fight heroically
    (D) To fight a loosing battle
    ✅ Answer: (A) Making every effort to win
  2. Choose the correct meaning of the idiom: To put two and two together
    (A) Make a formal statement
    (B) Look very thoughtful
    (C) Draw a logical conclusion
    (D) Count very well
    ✅ Answer: (C) Draw a logical conclusion
  3. Join the sentence by adding the correct option: He is rich, He is unhappy.
    (A) and
    (B) or
    (C) because
    (D) but
    ✅ Answer: (D) but
  4. Join the sentence by adding the correct option: I have a watch, I have a wallet.
    (A) or
    (B) and
    (C) as though
    (D) than
    ✅ Answer: (B) and
  5. The plural of half is
    (A) Halfs
    (B) Halves
    (C) Halvs
    (D) Halve
    ✅ Answer: (B) Halves
  6. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
    (A) पानी
    (B) नानी
    (C) कहानी
    (D) सनी
    ✅ Answer: (A) पानी
  7. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं?
    (A) स्वसमाला
    (B) व्यंजनमाला
    (C) वर्णमाला
    (D) कंठमाला
    ✅ Answer: (C) वर्णमाला
  8. जिस साधन द्वारा मनुष्य अपने मन के भावों व विचारों को प्रकट करता है तथा दूसरों के भाव व विचारों को समझता है, उसे क्या कहते हैं?
    (A) क्रिया
    (B) स्वर
    (C) भाषा
    (D) लिपि
    ✅ Answer: (C) भाषा
  9. सही युग्म पहचानिएः
    (A) काले — टोपी
    (B) हंसी — पत्ता
    (C) दुबला-पतला — लड़का
    (D) उड़ता हुआ — चिड़िया
    ✅ Answer: (C) दुबला-पतला — लड़का
  10. “श्याम की भेड़ बहुत काली है” वाक्य में “काली” शब्द क्या है?
    (A) सर्वनाम
    (B) क्रिया
    (C) विशेषण
    (D) संज्ञा
    ✅ Answer: (C) विशेषण
  1. मुहावरे का सही अर्थ चुनिए: आंख लगना
    (A) होश उड़ाना
    (B) भयभीत होना
    (C) नींद आना
    (D) बुद्धि में माया जागना
    ✅ Answer: (C) नींद आना
  2. मुहावरे का सही अर्थ चुनिए: कलम तोड़ना
    (A) इधर की बात उधर करना
    (B) व्यर्थ लिखना
    (C) स्वागत करना
    (D) बढ़िया लिखना
    ✅ Answer: (D) बढ़िया लिखना
  3. मुहावरे का सही अर्थ चुनिए: आँधी के आम
    (A) सस्ती वस्तु
    (B) उपहार में प्राप्त वस्तु
    (C) दुर्लभ वस्तु
    (D) कठिनाई से प्राप्त वस्तु
    ✅ Answer: (B) उपहार में प्राप्त वस्तु
  4. मुहावरे का सही अर्थ चुनिए: कूपमंडूक होना
    (A) घर से बाहर रहना
    (B) कुएँ में गिरना
    (C) प्रसन्न होना
    (D) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
    ✅ Answer: (D) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
  5. मुहावरे का सही अर्थ चुनिए: दाँत खट्टे करना
    (A) दाँत का बेकार होना
    (B) पराजित करना
    (C) मुँह का स्वाद बिगड़ना
    (D) सन्देश प्राप्त करना
    ✅ Answer: (B) पराजित करना
  6. …………….. सृष्टि का नियम है।
    (A) छायावाद
    (B) परिवर्तन
    (C) नैतिकता
    (D) अहिंसा
    ✅ Answer: (B) परिवर्तन
  7. हमारी सेनाएं ……………… की रक्षार्थ पूर्णतः सक्षम हैं।
    (A) संस्कृति
    (B) समुदाय
    (C) समाज
    (D) सीमाओं
    ✅ Answer: (D) सीमाओं
  8. महात्मा गांधी जी ……………….. के पुजारी थे।
    (A) अहिंसा
    (B) संघर्ष
    (C) अनुशासन
    (D) क्रांति
    ✅ Answer: (A) अहिंसा
  9. दिनकर जी ने कल्पना से बढ़कर ……….. को आधार बनाकर अपनी कविताओं की रचना की है।
    (A) अभिलाषा
    (B) स्वप्न
    (C) यथार्थ
    (D) महत्त्वाकांक्षा
    ✅ Answer: (C) यथार्थ
  10. मुंशी प्रेमचंद ने हिन्दी साहित्य को बहुत अच्छे ………….. दिए हैं।
    (A) उपन्यास
    (B) नाटक
    (C) निबंध
    (D) काव्य
    ✅ Answer: (A) उपन्यास
  1. भारत में शिक्षा का ………….. गरीबी हटाओ के कार्यक्रम में बाधक बनता रहा है।
    (A) उत्थान
    (B) अभाव
    (C) प्रसार
    (D) अकाल
    ✅ Answer: (B) अभाव
  2. जो कम बोलता हो उसे …………. कहते हैं।
    (A) सही
    (B) मितभाषी
    (C) दुर्भाषी
    (D) अभाषी
    ✅ Answer: (B) मितभाषी
  3. शब्दों के ………… में हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
    (A) प्रयोग
    (B) उपयोग
    (C) संयोग
    (D) अभियोग
    ✅ Answer: (A) प्रयोग
  4. जहाँ सफाई है वहाँ ………….. है।
    (A) सफलता
    (B) सुन्दरता
    (C) सज्जनता
    (D) सरलता
    ✅ Answer: (B) सुन्दरता
  5. जीवन में आने वाली परेशानियों का …………. पूर्वक सामना करना ही सच्चा जीवन है।
    (A) सुख
    (B) सुविधा
    (C) धैर्य
    (D) विवशता
    ✅ Answer: (C) धैर्य
  6. कुसुम का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) निशा
    (B) मुकता
    (C) छाया
    (D) सुमन
    ✅ Answer: (D) सुमन
  7. सरिता का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) नदी
    (B) सदी
    (C) मंदी
    (D) पवन
    ✅ Answer: (A) नदी
  8. प्रभाकर का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) हवा
    (B) ज्योति
    (C) समी
    (D) सूर्य
    ✅ Answer: (D) सूर्य
  9. नीर का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) नीला
    (B) जल
    (C) नीरस
    (D) भ्रमर
    ✅ Answer: (B) जल
  10. नरेश का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) सम्राट
    (B) वनिता
    (C) सर
    (D) अनुचर
    ✅ Answer: (A) सम्राट
Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories