Add Your Heading Text Here
SOLVEDQUESTION PAPER

- ‘कठोर’ के लिए समानार्थक शब्द है:
(A) पौरुष
(B) परुषी
(C) परुष
(D) परुषत्व
✅ उत्तर: (C) परुष - “पेड़ से कई आम गिरे।” में कौन-से करक का प्रयोग है?
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्बन्ध कारक
✅ उत्तर: (C) अपादान कारक - अव्ययीभाव समास का उदाहरण है:
(A) त्रिनेत्र
(B) भरपेट
(C) राजपुत्र
(D) महाराजा
✅ उत्तर: (B) भरपेट - “मंगल भवन अमंगल हारी। हरहु नाथ मम संकट भारी ।।” में छंद है:
(A) चौपाई
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) दोहा
✅ उत्तर: (A) चौपाई - वेदों की रचना किस भाषा में हुई?
(A) लौकिक संस्कृत
(B) वैदिक संस्कृत
(C) पाली
(D) प्राकृत
✅ उत्तर: (B) वैदिक संस्कृत - “गीता मंद-मंद मुस्कुरा रही है।” में मंद-मंद क्या है?
(A) क्रियाविशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) कारक
✅ उत्तर: (A) क्रियाविशेषण - प्रवीण बड़ी चतुर है – में “बड़ी” है:
(A) प्रविशेषण
(B) क्रिया
(C) निपात
(D) सर्वनाम
✅ उत्तर: (A) प्रविशेषण - ‘अपनाना’ क्रिया किससे बनी है?
(A) संज्ञा से
(B) कवशेषण से
(C) सर्वनाम से
(D) क्रिया से
✅ उत्तर: (C) सर्वनाम से - ‘ज्ञ’ में मिलन है:
(A) ग + य
(B) ग् + य्
(C) ज + य
(D) ज् + ञ
✅ उत्तर: (D) ज् + ञ - “यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) प्रविशेषण
(D) विशेषण
✅ उत्तर: (C) प्रविशेषण - कलानिधि का पर्यायवाची है:
(A) सूरज
(B) राकेश
(C) निकट
(D) गजानन
✅ उत्तर: (B) राकेश - धर्मा धर्म समास है:
(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुव्रीहि समास
✅ उत्तर: (D) बहुव्रीहि समास - ‘भाषा’ से तात्पर्य है:
(A) भाषण देना
(B) बोलना सीखना
(C) ध्वन्यात्मक शब्दों द्वारा विचार प्रकट करना
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (C) ध्वन्यात्मक शब्दों द्वारा विचार प्रकट करना - ‘विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 10 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 जून
(D) 10 जनवरी
✅ उत्तर: (D) 10 जनवरी - ‘ऋज’ का विलोमार्थी शब्द है:
(A) हार
(B) पतन
(C) वक्र
(D) पूर्ण
✅ उत्तर: (C) वक्र - ‘समुद्र की आग’ के लिए उपयुक्त शब्द है:
(A) दावानल
(B) जलागम
(C) बड़वानल
(D) भीषणाग्नि
✅ उत्तर: (C) बड़वानल - कोस-कोस पर पानी बदले, चार कोस पर बानी – में किस परिवर्तन का उल्लेख है?
(A) प्रान्त और नदी का
(B) नदी और संगीत का
(C) समुद्र और पर्वत का
(D) पानी स्वाद और बोली के शब्दों का
✅ उत्तर: (D) पानी स्वाद और बोली के शब्दों का - ‘पन’ प्रत्यय वाला शब्द है:
(A) पनघट
(B) बड़प्पन
(C) औपन्
(D) सत्यापन
✅ उत्तर: (B) बड़प्पन - महर्षि का संधि विच्छेद है:
(A) मह + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा + ऋषि
(D) महि + ऋषि
✅ उत्तर: (C) महा + ऋषि - शुद्ध वाक्य है:
(A) यह असली गाय का दूध है।
(B) ये असली गाय का दूध है।
(C) यह गाय का ‘असली’ दूध है।
(D) यह गाय के असली दूध है।
✅ उत्तर: (C) यह गाय का ‘असली’ दूध है। - ‘तत्सम’ शब्द कौन-सा है?
(A) उज्ज्वल
(B) उजाला
(C) उज्जवल
(D) उद्खल
✅ उत्तर: (A) उज्ज्वल - ‘आधा तीतर आधा बटेर होना’ का अर्थ होगा:
(A) उचित सामंजस्य का आभाव होना
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) बेमेल तथा बेढंगा
(D) बिरंगा होना
✅ उत्तर: (C) बेमेल तथा बेढंगा - ‘देव + आलय’ में कौन-सी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
✅ उत्तर: (A) दीर्घ संधि - ‘सूचक’ का समानार्थक शब्द है:
(A) छोतक
(B) धोतक
(C) घोतक
(D) ज्ञापन
✅ उत्तर: (A) छोतक - ‘जंगम’ का विलोम है:
(A) संगम
(B) अचलता
(C) स्थावर
(D) साधुत्व
✅ उत्तर: (C) स्थावर
- He deals ______ stationery.
(A) With
(B) At
(C) On
(D) In
✅ उत्तर: (D) In - The tiger was killed ______ further.
(A) With
(B) By
(C) At
(D) Of
✅ उत्तर: (B) By - He is weak ______ chemistry.
(A) At
(B) In
(C) With
(D) Into
✅ उत्तर: (B) In - Choose the right sentence:
(A) Kalidas is the Shakespeare of India.
(B) The Kalidas is Shakespeare of India.
(C) The Kalidas is the Shakespeare of India.
(D) Kalidas is the Shakespeare of the India.
✅ उत्तर: (A) Kalidas is the Shakespeare of India. - ‘We reached safe and sound’. Which part of speech is ‘sound’?
(A) Noun
(B) Adverb
(C) Adjective
(D) None of these
✅ उत्तर: (C) Adjective - Choose the correct gender of Fox (feminine):
(A) Ox
(B) Vixen
(C) Wasp
(D) Boar
✅ उत्तर: (B) Vixen - Young one of ‘sheep’:
(A) Cub
(B) Lamb
(C) Calf
(D) Foal
✅ उत्तर: (B) Lamb - Vocation:
(A) Holiday
(B) break-up
(C) Occupation
(D) Virtue
✅ उत्तर: (C) Occupation - Imperious:
(A) Proud
(B) Temper
(C) Tamper
(D) Distant
✅ उत्तर: (A) Proud - ‘She will have been served food’ is in:
(A) Past perfect tense
(B) Future perfect continuous tense
(C) Future indefinite tense
(D) Future perfect tense
✅ उत्तर: (D) Future perfect tense - The lesson is ______ difficult.
(A) Too
(B) Very
(C) The little
(D) Much
✅ उत्तर: (B) Very - ‘A word or law no longer in use’ is called:
(A) Cynic
(B) Out-dated
(C) Reticent
(D) Obsolete
✅ उत्तर: (D) Obsolete - I love my books so much so that I cannot part ______ them.
(A) From
(B) With
(C) By
(D) Without
✅ उत्तर: (B) With - Choose the word that is spelt correctly from the given alternatives:
(A) Deceive
(B) Decieve
(C) Diceive
(D) Dicieive
✅ उत्तर: (A) Deceive - He is ______ one-eyed person.
(A) An
(B) A
(C) The
(D) None of these
✅ उत्तर: (B) A - Choose the correct synonym of ‘audacity’:
(A) Alertness
(B) Timidity
(C) Humility
(D) Boldness
✅ उत्तर: (D) Boldness - Choose the correct antonym of ‘Malice’:
(A) Goodwill
(B) Ill-will
(C) Spite
(D) Hate
✅ उत्तर: (A) Goodwill - The teacher said to the students,”Let us start a new lesson.”
(A) The teacher asked the students to start a new lesson.
(B) The teacher suggested to the students to start a new lesson.
(C) The teacher suggested to the students that he should start a new lesson.
(D) The teacher suggested to the students that they should start a new lesson.
✅ उत्तर: (D) The teacher suggested to the students that they should start a new lesson. - He said to his teacher, “Good night, sir.”
(A) He wished his teacher good night sir.
(B) He respectfully wished his teacher good night.
(C) He respectfully bids his teacher good night.
(D) He respectfully bade his teacher good night.
✅ उत्तर: (D) He respectfully bade his teacher good night. - PROHIBIT:
(A) Allow
(B) Grant
(C) Ban
(D) Sanction
✅ उत्तर: (C) Ban - REGRET:
(A) Happy
(B) Bloom
(C) Reproduce
(D) Repent
✅ उत्तर: (D) Repent - WHIMSICAL:
(A) Amusing
(B) Sad
(C) Sorrow
(D) Mad
✅ उत्तर: (A) Amusing - INTERMITTENT:
(A) Intermingle
(B) Indifferent
(C) Periodic
(D) Transmit
✅ उत्तर: (C) Periodic - OBSTINATE:
(A) Absolute
(B) Stubborn
(C) Obsolete
(D) Old fashioned
✅ उत्तर: (B) Stubborn - CARDINAL:
(A) Chief
(B) Cardiac
(C) Correct
(D) Formal
✅ उत्तर: (A) Chief
- 1000 रूपये पर 10% वार्षिक दर से 2 साल का चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) है:
(A) रु०1210
(B) रु०210
(C) रु०200
(D) रु०190
✅ उत्तर: (B) रु०210 - एक रेलगाड़ी 3750 कि०मी० की दूरी 25 घण्टे में तय करती है, तो एक घण्टे में रेलगाड़ी की औसत तय दूरी कितनी होगी?
(A) 140 कि०मी०
(B) 175 कि०मी०
(C) 150 कि०मी०
(D) 130 कि०मी०
✅ उत्तर: (C) 150 कि०मी० - (-1)¹⁰⁰⁰ का मान है:
(A) -1
(B) 1
(C) 1000
(D) -1000
✅ उत्तर: (B) 1 - अर्जुन की आयु श्रेया की आयु की दुगुनी है। 5 वर्ष पहले उसकी आयु श्रेया की आयु की तिगुनी थी। दोनों की आयु ज्ञात कीजिए:
(A) 10 वर्ष, 12 वर्ष
(B) 5 वर्ष, 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष, 30 वर्ष
(D) 12 वर्ष, 24 वर्ष
✅ उत्तर: (B) 5 वर्ष, 10 वर्ष - यदि वृत्त की परिधि 132 से०मी० हो, तो उस वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 1386 वर्ग से०मी०
(B) 1386 वर्ग से०मी०
(C) 1486 वर्ग से०मी०
(D) 1320 वर्ग से०मी०
✅ उत्तर: (A) 1386 वर्ग से०मी० - यदि 567567567 को 567 से भाग दिया जाए, तो भागफल होगा:
(A) 111
(B) 10101
(C) 1001001
(D) 301
✅ उत्तर: (C) 1001001 - (¾)⁷ × (4/3)⁷ = ?
(A) 1
(B) 0
(C) 14
(D) -1
✅ उत्तर: (A) 1 - उस गोले का आयतन, जिसकी त्रिज्या 2d/3 है, होगा:
(A) (32/81)πd³
(B) (23/4)πd³
(C) (32/3)πd³
(D) (34/3)πd³
✅ उत्तर: (A) (32/81)πd³ - यदि दो क्रमागत सम संख्याओं का योग 66 है, तो छोटी सम संख्या है:
(A) 34
(B) 32
(C) 42
(D) 24
✅ उत्तर: (B) 32 - श्रृंखला 2, 5, 11, 20, 32, 47, __, 86 में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
(A) 60
(B) 65
(C) 58
(D) 62
✅ उत्तर: (B) 65 - मोहन एक कार को रु० 8000 में खरीदता है और एक वर्ष बाद 25% हानि पर बेच देता है। कार का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए:
(A) रु० 7000
(B) रु० 6000
(C) रु० 10000
(D) रु० 9000
✅ उत्तर: (B) रु० 6000 - 5 + (1/100) + (5/1000) + (51/10000) का मान है:
(A) 5.1551
(B) 5.0151
(C) 5.0201
(D) 5.01201
✅ उत्तर: (C) 5.0201 - (3p²qr³) × (–4p³qr²) × (7pq³r) बराबर है:
(A) 84 p⁶q⁶r⁶
(B) 84 p⁶q⁵S⁵
(C) –84 p⁶sq⁵r⁶
(D) –84 p⁶q⁵r⁵
✅ उत्तर: (C) –84 p⁶sq⁵r⁶ - (–7) / (21/31) = ?
(A) –147/13
(B) –13/3
(C) (14 – 7)/13
(D) 13/3
✅ उत्तर: (B) –13/3 - किसी लंब-वृत्तीय बेलन के आधार की परिधि 44 से०मी० है और इसकी ऊँचाई 15 से०मी० है। बेलन का आयतन (से०मी० में) है (π = 22/7):
(A) 770
(B) 1155
(C) 1540
(D) 2310
✅ उत्तर: (C) 1540 - वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 4, 9 और 10 प्रत्येक से विभाजित हो जाए:
(A) 900
(B) 400
(C) 490
(D) 360
✅ उत्तर: (D) 360 - एक व्यक्ति के वेतन में 10% वृद्धि होती है। यदि उसका नया वेतन रु० 1,54,000 है, तो उसका मूल वेतन है:
(A) रु० 1,50,000
(B) रु० 1,60,000
(C) रु० 1,40,000
(D) रु० 1,45,000
✅ उत्तर: (C) रु० 1,40,000 - यदि 56 – 45 + x = 17, तो x = ?
(A) 36
(B) 25
(C) 16
(D) 9
✅ उत्तर: (A) 36 - 1127/216 का घनमूल है:
(A) 6/7
(B) –7/4
(C) 11/6
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (C) 11/6 - एक गाँव की आबादी 5000 है और 2% की दर से हर वर्ष बढ़ती है। दो वर्ष बाद कितनी आबादी होगी?
(A) 5108
(B) 5200
(C) 5202
(D) 5300
✅ उत्तर: (C) 5202 - यदि एक 240 मी० लम्बी रेलगाड़ी एक खंबे को 16 सेकेण्ड में पार कर लेती है, तो उस रेलगाड़ी की चाल है:
(A) 36 किमी०/घं०
(B) 54 किमी०/घं०
(C) 60 किमी०/घं०
(D) 72 किमी०/घं०
✅ उत्तर: (B) 54 किमी०/घं० - 4, 6, 12, 15 का लघुत्तम समापवर्तक (L.C.M.) = ?
(A) 180
(B) 60
(C) 72
(D) 120
✅ उत्तर: (B) 60 - 20 × 30 × 40 = ?
(A) 1
(B) 24
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (A) 1 - 0.42 + 0.042 + 0.0042 – 0.00042 का योग है:
(A) 0.42424
(B) 0.46578
(C) 0.42654
(D) 0.42528
✅ उत्तर: (B) 0.46578 - 3.5 को प्रतिशत में लिखिए:
(A) 35%
(B) 350%
(C) 3.5%
(D) 0.35%
✅ उत्तर: (B) 350%
Join Our HP Patwari Study Group
Stay updated with important notifications, free resources, and expert guidance for HP Patwari exam preparation.
Join Now on WhatsApp- कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं?
(A) रैम
(B) रोम
(C) सी.पी.यू.
(D) मदर बोर्ड
✅ उत्तर: (C) सी.पी.यू. - सौर ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) रासायनिक क्रिया
(D) उपरोक्त सभी
✅ उत्तर: (A) नाभिकीय संलयन - 1939 के धामी आन्दोलन के नेता कौन थे?
(A) कांशी राम
(B) पदम देव
(C) शेर सिंह
(D) भागमल सौठा
✅ उत्तर: (D) भागमल सौठा - भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1852
(C) 26 मई, 1851
(D) 26 मई, 1850
✅ उत्तर: (A) 16 अप्रैल, 1853 - भूकंप का मुख्य कारण है:
(A) क्षरण
(B) निरावरण
(C) विवर्तनिक बल
(D) अपक्षयण
✅ उत्तर: (C) विवर्तनिक बल - हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 01 नवम्बर, 1966
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1971
✅ उत्तर: (D) 26 जनवरी, 1971 - शुष्क बर्फ क्या है?
(A) ठोस ऑक्सीजन
(B) ठोस नाइट्रोजन
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ठोस सल्फर
✅ उत्तर: (C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड - सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) शनि
✅ उत्तर: (B) शुक्र - नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मेनेजमेंट (NAARM) स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) नागपुर
(D) नैनीताल
✅ उत्तर: (B) हैदराबाद - दांतों की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(A) इनेमल
(B) डेंटिन
(C) सीमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (A) इनेमल - प्राचीन ग्रंथों में शिवालिक पर्वत को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मैनाक पर्वत
(B) धौलाधार
(C) पीर पंजाल
(D) जास्कर
✅ उत्तर: (A) मैनाक पर्वत - ‘कुफरी जीवन’ और ‘कुफरी ज्योति’ दो प्रसिद्ध किस्में हैं:
(A) बादाम
(B) आलू
(C) अंगूर
(D) टमाटर
✅ उत्तर: (B) आलू - हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील किस जिले में है?
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
✅ उत्तर: (D) सिरमौर - भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-सी है?
(A) जवाहर
(B) विक्ट्री
(C) लेह
(D) चेनानी-नाशरी
✅ उत्तर: (D) चेनानी-नाशरी - शौंगटौंग करछम जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) चेनाब
(C) रावी
(D) सतलुज
✅ उत्तर: (D) सतलुज - ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखण्ड
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश
✅ उत्तर: (D) हिमाचल प्रदेश - संस्कृत भाषा में व्याकरण की रचना किसने की?
(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) पाणिनि
(D) कालिदास
✅ उत्तर: (C) पाणिनि - खाने के पैकेट पर भूरा या लाल निशान खाने की किस विशेषता को दर्शाता है?
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी और मांसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (B) मांसाहारी - ‘कालिन्दी’ किस नदी का वैदिक नाम है?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज
✅ उत्तर: (C) यमुना - भूतनाथ मंदिर कहाँ है?
(A) भूतर
(B) सराहन
(C) मण्डी
(D) मनाली
✅ उत्तर: (C) मण्डी - कौन-सा ऐसा जीव है, जो पक्षी नहीं है फिर भी उड़ता है?
(A) कठफोड़वा
(B) उल्लू
(C) शुतुर्मुर्ग
(D) चमगादड़
✅ उत्तर: (D) चमगादड़ - भारत का कौन-सा स्थान ‘लिटिल ल्हासा’ कहलाता है?
(A) रिवालसर
(B) स्पीति
(C) धर्मशाला
(D) किन्नौर
✅ उत्तर: (C) धर्मशाला - मानव पाचन तंत्र का सबसे लम्बा भाग क्या है?
(A) बड़ी आंत
(B) छोटी आंत
(C) आमाशय
(D) मलाशय
✅ उत्तर: (B) छोटी आंत - विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 5 जून
(D) 14 नवम्बर
✅ उत्तर: (A) 22 मार्च - पत्तों का हरा रंग किस तत्व के कारण होता है?
(A) जिंक
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (C) क्लोरोफिल
Join Our Official WhatsApp Channel
Join Study Knight WhatsApp Channel for Job Updates, Free Class Notes, and Study Material. Stay informed and prepared!
Join WhatsApp Channel