H.P Patwari PYQS 2016

SOLVED QUESTION PAPER

H.P Patwari PYQS 2016

                                                                                H.P Patwari PYQS 2016  

 

  1. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है?
    (A) 10
    (B) 11
    (C) 12
    (D) 13
    ✅ उत्तर: (B) 11
  2. दिए गए वाक्य में शुद्ध वर्तनी विकल्प को चुनिए – “इस पुस्तक के अन्त में दो परिशिष्ठ दिए गए हैं” :
    (A) परिशिष्ठ
    (B) परिशिषट
    (C) परिशिष्ट
    (D) प्रशिष्ट
    ✅ उत्तर: (C) परिशिष्ट
  3. दिए गए वाक्य में शुद्ध वर्तनी विकल्प को चुनिए – “व्यवहारिक रूप में आपकी बात ठीक हो सकती है” :
    (A) वैवाहरिक
    (B) व्यावहारिक
    (C) व्यवाहारिक
    (D) वैवहारिक
    ✅ उत्तर: (B) व्यावहारिक
  4. ‘निरुत्तर’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या है?
    (A) नि + उत्तर
    (B) निः + उतर
    (C) निर + उत्तर
    (D) निः + उत्तर
    ✅ उत्तर: (D) निः + उत्तर
  5. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
    (A) तीन
    (B) चार
    (C) पाँच
    (D) छ:
    ✅ उत्तर: (D) छ:
  6. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?
    (A) संधि
    (B) समास
    (C) अव्यय
    (D) छंद
    ✅ उत्तर: (B) समास
  7. ‘नीलकमल’ में कौन-सा समास है?
    (A) बहुव्रीहि
    (B) तत्पुरुष
    (C) कर्मधारय
    (D) द्विगु
    ✅ उत्तर: (C) कर्मधारय
  8. ‘विज्ञान’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग क्या है?
    (A) विज्ञ
    (B) ज्ञान
    (C) वि
    (D) अन
    ✅ उत्तर: (C) वि
  9. कुछ बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे – वाक्य में “कुछ” शब्द कौन-सा विशेषण है?
    (A) गुणवाचक विशेषण
    (B) अनिश्चित परिणामवाचक विशेषण
    (C) सार्वनामिक विशेषण
    (D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
    ✅ उत्तर: (D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
  10. “अंतर के पट खोलना” मुहावरे का अर्थ क्या है?
    (A) प्रशंसा करना
    (B) भेद खोलना
    (C) विवेक से काम लेना
    (D) अपमानित करना
    ✅ उत्तर: (C) विवेक से काम लेना

Join Our HP Patwari Study Group

Stay updated with important notifications, free resources, and expert guidance for HP Patwari exam preparation.

Join Now on WhatsApp
  1. “मंत्र फूंकना” मुहावरे का अर्थ क्या है?
    (A) वशीकरण करना
    (B) प्रभाव दिखाना
    (C) क्रोध शान्त होना जाना
    (D) बहका देना
    ✅ उत्तर: (B) प्रभाव दिखाना
  2. ‘दामिनी’ का पर्यायवाची शब्द क्या है?
    (A) वर्षा
    (B) नीरद
    (C) बादल
    (D) विद्युत
    ✅ उत्तर: (D) विद्युत
  3. ‘मृदुल’ का विलोम शब्द क्या होगा?
    (A) कठिन
    (B) खराब
    (C) रुक्ष
    (D) कठोर
    ✅ उत्तर: (D) कठोर
  4. जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं?
    (A) जठरानल
    (B) बड़वानल
    (C) दावानल
    (D) कामानल
    ✅ उत्तर: (C) दावानल
  5. कष्ट से सम्पन्न होने वाला शब्द है:
    (A) कष्टकारी
    (B) कष्टप्रद
    (C) कष्टसाध्य
    (D) इनमें से कोई नहीं
    ✅ उत्तर: (C) कष्टसाध्य
  6. समाज के जाति और धर्म के खेमों में बंटने से राष्ट्रीय प्रगति पर गंभीर ____________ लग गए हैं।
    (A) पदचिह्न
    (B) लिपिचिह्न
    (C) प्रश्नचिह्न
    (D) विराम चिह्न
    ✅ उत्तर: (C) प्रश्नचिह्न
  7. केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का ____________ नहीं कर सकता।
    (A) अमर्ष
    (B) उन्मेष
    (C) पीयूष
    (D) प्रत्युष
    ✅ उत्तर: (B) उन्मेष
  8. वस्तुतः _____ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करता है।
    (A) यथार्थ
    (B) चरित्रवान्
    (C) सम्पूर्ण
    (D) सच्चा
    ✅ उत्तर: (B) चरित्रवान्
  9. ‘वह स्टेशन पहुंचा और गाड़ी छूट गई’ – यह कौन-सा वाक्य रूप है?
    (A) सरल वाक्य
    (B) मिश्र वाक्य
    (C) संयुक्त वाक्य
    (D) इनमें से कोई नहीं
    ✅ उत्तर: (C) संयुक्त वाक्य
  10. ‘अंस-अंश’ शब्द युग्म में सही अर्थ भेद क्या है?
    (A) हिस्सा–कुल
    (B) कंधा–हिस्सा
    (C) किनारा–भाग
    (D) परिवार–भाग
    ✅ उत्तर: (B) कंधा–हिस्सा
  1. वाक्य के त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिए:
    (A) यह निभ्र्रात सत्य है कि बालकों की मानसिक शक्तियां
    (B) स्त्री के स्नेह की छाया में जितनी विकसित हो सकती हैं
    (C) उतनी किसी अन्य उपाय से नहीं
    (D) कोई त्रुटि नहीं
    ✅ उत्तर: (D) कोई त्रुटि नहीं
  2. निम्नलिखित में से कौन-सा कण्ठ्य वर्ण है?
    (A) ह
    (B) ट
    (C) त
    (D) प
    ✅ उत्तर: (A) ह
  3. नीचे दिए गए प्रश्न में वाक्य के पहले और अन्तिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गई है। मध्य के भाग (य), (र), (ल), (व) को सही क्रम में लगाइए:
    (1) गत अस्सी वर्षों के
    (य) हमारे दिमाग को इतना भोथरा
    (र) सुकुमार दुनिया हमारी पथराई आंखों के
    (ल) बना दिया है कि संस्कृति की
    (व) राजनीतिक आर्थिक संघर्षों ने
    (6) सामने आकर भी नहीं आ पाती।
    (A) व ल र य
    (B) य व र ल
    (C) य र ल व
    (D) व य ल र
    ✅ उत्तर: (D) व य ल र
  4. Who spoils a man’s life?
    (A) God
    (B) Fate
    (C) Man himself
    (D) Nobody
    ✅ Answer: (C) Man himself
  5. In order to prosper in life, man should make best use of:
    (A) Fate
    (B) Time
    (C) Opportunities
    (D) Ambition
    ✅ Answer: (B) Time
  6. If we are not careful in early life, in later life we will suffer from a sense of:
    (A) Propensity
    (B) Loss
    (C) Misbehaviour
    (D) Irregularity
    ✅ Answer: (A) Propensity
  7. There were ________ viewers than expected.
    (A) fewer
    (B) less
    (C) many
    (D) lesser
    ✅ Answer: (D) lesser
  8. Can you bring me _______ books I left in the garden?
    (A) this
    (B) that
    (C) these
    (D) those
    ✅ Answer: (D) those
  9. The fertility of land is barely sufficient to ________ twelve people to the acre.
    (A) revive
    (B) raise
    (C) sustain
    (D) help
    ✅ Answer: (C) sustain
  10. What ________ most is the positive attitude of the people?
    (A) impeaches
    (B) recognises
    (C) matters
    (D) troubles
    ✅ Answer: (C) matters
  1. The incident has _________ severe damage to the _________ of the employees.
    (A) resulted–optimism
    (B) product–conduct
    (C) caused–morale
    (D) led–emotions
    ✅ Answer: (C) caused–morale
  2. Fill in the blank with appropriate conjunction:
    We are leaving on Wednesday _______ or not it rains.
    (A) if
    (B) whether
    (C) through
    (D) since
    ✅ Answer: (B) whether
  3. Fill in the blank with appropriate conjunction:
    Pay attention to your work ____ you will not make mistakes.
    (A) unless
    (B) so that
    (C) through
    (D) if
    ✅ Answer: (B) so that
  4. Fill in the blank with appropriate word:
    The football team travelled ______ train.
    (A) in
    (B) by
    (C) from
    (D) on
    ✅ Answer: (B) by
  5. Fill in the blank with appropriate word:
    He takes much interest ________ painting landscapes.
    (A) for
    (B) of
    (C) in
    (D) to
    ✅ Answer: (C) in
  6. Choose the correct verb:
    Ravi has been __________ in Delhi since he was five years old.
    (A) stayed
    (B) staying
    (C) stays
    (D) stay
    ✅ Answer: (B) staying
  7. Choose the correct verb:
    What ______ you busy yesterday?
    (A) keeps
    (B) will keep
    (C) kept
    (D) is keeping
    ✅ Answer: (C) kept
  8. Fill the correct word in the blank:
    His first failure did not ____ him from making another attempt.
    (A) deter
    (B) hold
    (C) stop
    (D) check
    ✅ Answer: (A) deter
  9. Best substitute: A decorative handwriting
    (A) Calligraphy
    (B) Manuscript
    (C) Inscription
    (D) Hagiography
    ✅ Answer: (A) Calligraphy
  10. Best substitute: Flat metal plate fixed on a wall as an ornament.
    (A) Tabloid
    (B) Poster
    (C) Board
    (D) Plaque
    ✅ Answer: (D) Plaque
  1. Choose the word with correct spelling:
    (A) Perniceous
    (B) Pernicious
    (C) Perniciuos
    (D) Perneciuos
    ✅ Answer: (B) Pernicious
  2. Choose the word with correct spelling:
    (A) Confidencial
    (B) Confedencial
    (C) Confidential
    (D) Confidental
    ✅ Answer: (C) Confidential
  3. Choose the most opposite word of “Bothered”:
    (A) Calm
    (B) Uninterested
    (C) Focussed
    (D) Distracted
    ✅ Answer: (A) Calm
  4. Choose the most opposite word of “Denounce”:
    (A) Accept
    (B) Accuse
    (C) Condemn
    (D) Faith
    ✅ Answer: (A) Accept
  5. Choose the most similar meaning word of “Stunned”:
    (A) Fainted
    (B) Surprised
    (C) Pleased
    (D) Injured
    ✅ Answer: (B) Surprised
  6. Choose the most similar meaning word of “Gallantry”:
    (A) Maverick
    (B) Valour
    (C) Cowardice
    (D) Fearfulness
    ✅ Answer: (B) Valour
  7. Complete the sentence/proverb: Birds of a feather ______.
    (A) live together
    (B) breed together
    (C) fly together
    (D) flock together
    ✅ Answer: (D) flock together
  8. Choose the correct meaning of the idiom:
    The scientist worked for donkey’s years to arrive at the formula.
    (A) a long time
    (B) a short time
    (C) for donkeys
    (D) a few years
    ✅ Answer: (A) a long time
  9. निम्न प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
    8597 – ? = 7429 – 4358
    (A) 5496
    (B) 5526
    (C) 5706
    (D) 5476
    ✅ Answer: (B) 5526
  10. दो संख्याओं x तथा y का महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 3 तथा 105 है। यदि x + y = 36 तब 1x+1y=?\frac{1}{x} + \frac{1}{y} = ?x1​+y1​=?
    (A) 35
    (B) 3/5
    (C) 4/35
    (D) 1/35
    ✅ Answer: (C) 4/35
  1. निम्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
    0.062+0.472+0.07920.0062+0.0472+0.00792=?\frac{0.062+0.472+0.0792}{0.0062+0.0472+0.00792} = ?0.0062+0.0472+0.007920.062+0.472+0.0792​=?
    (A) 0.01
    (B) 1
    (C) 100
    (D) 1000
    ✅ Answer: (C) 100
  2. निम्न को सरलीकृत कीजिए:
    556×637×512\frac{55}{6} \times \frac{63}{7} \times \frac{51}{2}655​×763​×251​
    (A) 40
    (B) 40.5
    (C) 42.5
    (D) 43
    ✅ Answer: (D) 43
  3. यदि x×0.0016=4x \times \sqrt{0.0016} = 4x×0.0016​=4 तो x का कितना प्रतिशत है:
    (A) 0.04
    (B) 4
    (C) 25
    (D) 100
    ✅ Answer: (D) 100
  4. यदि (x − y) का 60% = 40% (x + 7) तो y, x का कितना प्रतिशत है:
    (A) 20%
    (B) 25%
    (C) 22%
    (D) इनमें से कोई नहीं
    ✅ Answer: (A) 20%
  5. तीन संख्याओं में, पहली तथा दूसरी का अनुपात 8:9 है तथा दूसरी और तीसरी का अनुपात 3:4 है। यदि पहली तथा तीसरी संख्या का गुणनफल 2400 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए:
    (A) 40
    (B) 60
    (C) 45
    (D) 50
    ✅ Answer: (C) 45
  6. यदि 22x+4=16×2^{2x+4} = 16^x22x+4=16x तो x3=?x^3 = ?x3=?
    (A) 2
    (B) 4
    (C) 8
    (D) 16
    ✅ Answer: (C) 8
  7. दो संख्याएँ, एक तीसरी संख्या से क्रमशः 20% तथा 50% अधिक हैं। इन दो संख्याओं का अनुपात है:
    (A) 2:5
    (B) 4:5
    (C) 6:7
    (D) 3:5
    ✅ Answer: (B) 4:5
  8. शृंखला 2, 5, 11, 20, 32, 47, 86 में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
    (A) 60
    (B) 65
    (C) 58
    (D) 62
    ✅ Answer: (B) 65
  9. A ने सन्तरों की कुछ मात्रा ₹1200 में खरीदी। उसने सन्तरों का 1/3 भाग 20% हानि पर बेच दिया। यदि A का कुल लाभ 10% है, तो बचे हुए सन्तरों को कितने लाभ पर बेचा?
    (A) 16%
    (B) 15%
    (C) 22%
    (D) 25%
    ✅ Answer: (D) 25%
  10. एक दुकानदार कुछ चीजें क्रय मूल्य के अनुसार बेच रहा था परन्तु 1 किलो के बदले वह 900 ग्राम का बाट लगा रहा था। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करो:
    (A) 9%
    (B) 10%
    (C) 11%
    (D) 11%
    ✅ Answer: (D) 11%
  1. दो संख्याओं में अनुपात 3:5 है। यदि दोनों को 10 बढ़ा दिया जाए तो अनुपात 5:7 हो जाता है। संख्या ज्ञात करें:
    (A) 3, 5
    (B) 7, 9
    (C) 13, 12
    (D) 15, 25
    ✅ Answer: (D) 15, 25
  2. राम और श्याम की वर्तमान आयु में अनुपात 5:4 है। तीन वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 11:9 हो जाता है। श्याम की वर्तमान आयु ज्ञात करें:
    (A) 28
    (B) 27
    (C) 26
    (D) 24
    ✅ Answer: (D) 24
  3. A और B ने व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः ₹3500 और ₹2500 लगाए। 4 माह बाद C ₹6000 लेकर शामिल हुआ। यदि B और C के हिस्से में ₹1977 का अंतर है, तो कुल वार्षिक आय क्या थी?
    (A) ₹15620
    (B) ₹16240
    (C) ₹12770
    (D) ₹13180
    ✅ Answer: (D) ₹13180
  4. यदि x + y = 18 और x × y = 72, तो x² + y² का मान क्या है?
    (A) 120
    (B) 90
    (C) 180
    (D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
    ✅ Answer: (C) 180
  5. 36 मजदूर किसी कार्य को 14 दिन में पूरा करते हैं। यदि काम 8 दिन में खत्म करना हो तो कितने अतिरिक्त मजदूरों की आवश्यकता होगी?
    (A) 29
    (B) 33
    (C) 27
    (D) 23
    ✅ Answer: (C) 27
  6. A, B से 60% ज्यादा सक्षम है। यदि A अकेले किसी कार्य को 15 दिन में खत्म कर सकता हो तो, A और B दोनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में खत्म कर पायेंगे?
    (A). 97⁄13
    (B). 89⁄13
    (C). 93⁄13
    (D). 101⁄13
    ✅ Answer: (C). 93⁄13
  7. समीकरण I तथा II को हल कीजिए एवं निम्न में से सही विकल्प ज्ञात कीजिए :
    I. x² + 8x + 15 = 0
    II. y² + 3y + 2 = 0
    (A). x > y
    (B). x ≤ y
    (C). x ≥ y
    (D). x < y
    ✅ Answer: (D). x < y
  8. 2000 रुपये 5 वर्षों में साधारण ब्याज के तहत 2600 रुपये हो जाते हैं। यदि ब्याज दर 3% बढ़ा दी जाए तो यह कितने हो जाएंगे?
    (A). रु 2900
    (B). रु 3600
    (C). रु 3200
    (D). इनमें से कोई नहीं
    ✅ Answer: (A). रु 2900
  9. अंकों के युग्म (-5, 7) तथा (-1, 3) के बीच की दूरी है:
    (A). 4
    (B). 4√2
    (C). 8
    (D). 16
    ✅ Answer: (B). 4√2
  10. रु. 12600 का 2 वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है।
    (A). रु 2646
    (B). रु 2600
    (C). रु 2746
    (D). रु 2800
    ✅ Answer: (A). रु 2646
  1. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 20% कम कर दी जाए तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत कमी आएगी?
    (A). 36%
    (B). 32%
    (C). 21%
    (D). 42%
    ✅ Answer: (A). 36%
  2. एक हवाई जहाज एक निश्चित दूरी को 240 किमी प्रति घण्टा की गति से 5 घण्टे में तय करता है। उसी दूरी को 1⅔ घण्टे में तय करने के लिए हवाई जहाज की गति होगी:
    (A). 300 किमी/घण्टा
    (B). 360 किमी/घण्टा
    (C). 700 किमी/घण्टा
    (D). 720 किमी/घण्टा
    ✅ Answer: (D). 720 किमी/घण्टा
  3. पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों का हिमाचल प्रदेश में कब स्थानांतरित हुआ?
    (A). 1 नवम्बर 1966
    (B). 1 अक्टूबर 1956
    (C). 1 जनवरी 1971
    (D). 15 अगस्त 1972
    ✅ Answer: (A). 1 नवम्बर 1966
  4. ‘भुण्डा’ उत्सव (शिमला, कुल्लू तथा मनाली में मनाया जाने वाला) किससे सम्बन्धित है?
    (A). परशुराम से
    (B). लोमश ऋषि से
    (C). बुद्ध से
    (D). महासु देवता से
    ✅ Answer: (A). परशुराम से
  5. कौन सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है?
    (A). धौलाधार
    (B). पीरपंजाल
    (C). हिन्दुकुश
    (D). जास्कर
    ✅ Answer: (D). जास्कर
  6. 19वीं शताब्दी के पहले दशक में हिमाचल प्रदेश पर आक्रमण करने वाली गोरखा सेना का कमाण्डर कौन था?
    (A). भक्ति थापा
    (B). अमर सिंह थापा
    (C). रामसिंह गुरंग
    (D). तेज बहादुर
    ✅ Answer: (B). अमर सिंह थापा
  7. 1809 ई. में ज्वालामुखी सन्धि किन-किन के बीच हुई थी?
    (A). गोरखा तथा सिख
    (B). सिख तथा ब्रिटिश
    (C). संसारचन्द तथा राजा रणजीत सिंह
    (D). राजा रणजीत सिंह तथा ब्रिटिश
    ✅ Answer: (C). संसारचन्द तथा राजा रणजीत सिंह
  8. हिमाचल प्रदेश में सबसे पुरानी जल-विद्युत परियोजना कौन सी है?
    (A). बनेर (कांगड़ा)
    (B). शैनन जोगिन्दर नगर
    (C). भाखड़ा (बिलासपुर)
    (D). थिरोट (लाहौल)
    ✅ Answer: (B). शैनन जोगिन्दर नगर
  9. ‘झांझर’ किस जिले का प्रसिद्ध नृत्य है?
    (A). चम्बा
    (B). मण्डी
    (C). कुल्लू
    (D). कांगड़ा
    ✅ Answer: (A). चम्बा
  10. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं?
    (A). 2
    (B). 3
    (C). 6
    (D). 4
    ✅ Answer: (B). 3
  1. भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत हाल ही में चुना गया हिमाचल प्रदेश का कौन सा शहर “स्मार्ट सिटी” के रूप में विकसित किया जायेगा?
    (A). शिमला
    (B). धर्मशाला
    (C). मण्डी
    (D). उना
    ✅ Answer: (B). धर्मशाला
  2. 18 फरवरी 1948 को हुए सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
    (A). सदाराम चन्देल
    (B). सीताराम शर्मा
    (C). भागमल सौत्रा
    (D). पं. पदम देव
    ✅ Answer: (D). पं. पदम देव
  3. निम्न कौन सी नदियों का समूह बंगाल की खाड़ी में गिरता है?
    (A). ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी
    (B). कावेरी, कृष्णा, नर्मदा
    (C). कृष्णा, गोदावरी, ताप्ती
    (D). नर्मदा, गंगा, ब्रह्मपुत्र
    ✅ Answer: (A). ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी
  4. निम्नलिखित वायुमण्डल की परतों को पृथ्वी की सतह के ऊर्ध्वाधर अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :

मध्यमण्डल

क्षोभमण्डल

समतापमण्डल

बाह्यमण्डल
(A). 1-2-3-4
(B). 2-1-3-4
(C). 2-3-1-4
(D). 3-4-2-1
✅ Answer: (C). 2-3-1-4

  1. मानव पाचन तन्त्र में, पाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है:
    (A). ग्रास नली में
    (B). मुख गुहिका में
    (C). ग्रहणी में
    (D). आमाशय में
    ✅ Answer: (B). मुख गुहिका में
  2. स्तनधारियों के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
    (A). वे शरीर पर बाल वाले होते हैं
    (B). उनमें से कुछ अण्डे देते हैं
    (C). उनका हृदय तीन कक्षीय होता है
    (D). कुछ जलचर होते हैं
    ✅ Answer: (C). उनका हृदय तीन कक्षीय होता है
  3. निम्न में से कौन सी धातु मोबाइल फोन की बैटरी में मुख्यतया इस्तेमाल होती है?
    (A). ताँबा
    (B). जिंक
    (C). निकेल
    (D). लीथियम
    ✅ Answer: (D). लीथियम
  4. निम्न में से कौन सी एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
    (A). BASIC
    (B). c+
    (C). JAVA
    (D). PAINT BRUSH
    ✅ Answer: (D). PAINT BRUSH
  5. निम्न में से कौन सा बन्दरगाह शहर सिंधु घाटी सभ्यता में था?
    (A). मोहनजोदड़ो
    (B). हड़प्पा
    (C). लोथल
    (D). कालीबंगा
    ✅ Answer: (C). लोथल
  6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कौन से अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा की गई?
    (A). कलकत्ता
    (B). लाहौर
    (C). नागपुर
    (D). कराची
    ✅ Answer: (B). लाहौर
  1. खेल प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार निम्न में से कौन सा है?
    (A). साहित्य अकादमी पुरस्कार
    (B). द्रोणाचार्य पुरस्कार
    (C). अर्जुन पुरस्कार
    (D). दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
    ✅ Answer: (B). द्रोणाचार्य पुरस्कार
  2. 29 मई, 2016 को आई पी एल-9 प्रतियोगिता किस टीम ने जीती?
    (A). कोलकाता नाइट राइडर्स
    (B). रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलौर
    (C). किंग्स XI पंजाब
    (D). सनराइजर्स हैदराबाद
    ✅ Answer: (D). सनराइजर्स हैदराबाद
  3. नारी (मादा) भ्रूण हत्या को मद्देनजर रखते हुए 2015 में सरकार द्वारा प्रवर्तित कार्यक्रम निम्न में से कौन सा है?
    (A). बेटी बचाओ, नाम कमाओ
    (B). बेटी बचाओ, देश बचाओ
    (C). बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
    (D). बेटी बचाओ, देश बनाओ
    ✅ Answer: (C). बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
  4. संसद् के संयुक्त-अधिवेशन को कौन सम्बोधित करता है?
    (A). राष्ट्रपति
    (B). प्रधान मंत्री
    (C). राज्यसभा का सभापति
    (D). लोकसभा अध्यक्ष
    ✅ Answer: (D). लोकसभा अध्यक्ष
  5. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून का कारण बनने वाली आवर्ती हवाएँ समुद्र से धरातल की तरफ बहती हैं:
    (A). पूर्व-पश्चिम
    (B). उत्तर-पूर्व
    (C). दक्षिण-पश्चिम
    (D). दक्षिण-उत्तर
    ✅ Answer: (C). दक्षिण-पश्चिम
  6. ‘मैत्री-एक्सप्रेस’ रेलवे सेवा किससे सम्बन्धित है?
    (A) भारत-पाकिस्तान
    (B) भारत-बांग्लादेश
    (C) भारत-नेपाल
    (D) भारत-भूटान
    ✅ उत्तर: (B) भारत-बांग्लादेश
  7. जल का घनत्व केरोसिन तेल के घनत्व से ज्यादा है। यदि दोनों को मिला दें तो:
    (A) जल केरोसिन के ऊपर तैरेगा
    (B) केरोसिन जल के ऊपर तैरेगा
    (C) केरोसिन जल में घुल जाएगा
    (D) दोनों एकसमान घुल जाएंगे
    ✅ उत्तर: (B) केरोसिन जल के ऊपर तैरेगा

Join Our Official WhatsApp Channel

Join Study Knight WhatsApp Channel for Job Updates, Free Class Notes, and Study Material. Stay informed and prepared!

Join WhatsApp Channel
Recent Posts
Latest Posts
Categories
Categories