HP Police Sub Inspector Solved PYQs
Sub Inspector Solved PYQs

HP Police Sub Inspector Solved PYQs
Q1). आई. एन. एस. रंजीत से हाल ही में भारतीय नौसेना से निवृत किया गया निम्नलिखित में से किस देश द्वारा निर्मित था?
A). जर्मनी
B). फ्रांस
C). संयुक्त राज्य अमेरिका
D). यूएसएसआर
Answer: यूएसएसआर
Explanation: 6 मई, 2019 आईएनएस रंजीत को विशाखापत्तनम के नौसेना यार्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में सेवामुक्त किया गया। आईएनएस रंजीत का जलावतरण 15 सितंबर, 1983 को किया गया था।
Q2). हाल ही में प्रकाशित पुस्तक गेम चेंजर निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
A). वकार यूनुस
B). जावेद मियांदाद
C). शाहिद अफरीदी
D). इमरान खान
Answer: शाहिद अफरीदी
Explanation: “गेम चेंजर” पाकिस्तान के आल राउंडर शाहिद अफरीदी की आत्मकथा है।
Q3). वर्ष 2019 में G7 सम्मेलन की वर्तमान पीठ कौन-सा देश है?
A). फ्रांस
B). ऑस्ट्रेलिया
C). भारत
D). चिली
Answer: फ्रांस
Explanation: G-7 औद्योगिक रूप से विकसित देशों (फ्राँस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा) का समूह है। यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी।
Q4). किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व नंबर एक स्थिति हासिल की?
A). मनु भाकर
B). अनीसा सैयद
C). अपूर्वी चंदेला
D). अंजू मोदगिल
Answer: अपूर्वी चंदेला
Explanation: अपूर्वी चंदेला एक निशानेबाज हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लासगो में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में 206.7 का स्कोर बनाकर भारत को दूसरी बार निशानेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाया।
Q5). कौन सा दक्षिण अमेरिकी देश हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि से जुड़ा?
A). इक्वाडोर
B). कोलंबिया
C). उरूग्वे
D). बोलीविया
Answer: बोलीविया
Explanation: अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ने नवंबर 2015 में पेरिस में सीओपी-21 के दौरान संयुक्त रूप से की थी।
Q6). किस भारतीय व्यक्ति को हाल ही में यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायेद मेडल से सम्मानित किया गया?
A). शशि थरूर
B). नरेंद्र मोदी
C). शाहरुख खान
D). सानिया मिर्जा
Answer: नरेंद्र मोदी
Explanation: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 04 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित किया।
Q7). विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में कौन चुना गया?
A). क्रिस्टोफर किल्बी
B). क्रिसटीन लोगाड
C). डेविड मालपास
D). रॉबर्ट मुगाबे
Answer: डेविड मालपास
Explanation: विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है। इसका मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में है। विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना एक साथ 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान हुई थी।
Q8). किस देश की अंतरिक्ष संस्था ने हाल ही में ज्वालामुखी बनाने के लिए क्षुद्रग्रह रयुगू पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराए?
A). चीन
B). फ्रांस
C). जापान
D). जर्मनी
Answer: जापान
Explanation: जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA ने 5 अप्रैल 2019 को “हायाबुसा-2” यान से क्षुद्रग्रह रयुगू पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराए। इसका उद्देश्य सतह के नीचे की संरचना का अध्ययन करना था।
Q9). किस भारतीय सशस्त्र सेना ने हाल ही में संयुक्त अनुसंधान के लिए सीएसआईआर के साथ गठबंधन किया?
A). भारतीय नौसेना
B). भारतीय सेना
C). भारतीय वायु सेना
D). भारतीय तटरक्षक दल
Answer: भारतीय नौसेना
Explanation: भारतीय नौसेना और सीएसआईआर (वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद) ने अप्रैल 2019 में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए एक समझौता किया।
Q10). इसाक हाइक, जो विश्व के सबसे अधिक उम्र वाले फुटबॉल खिलाड़ी बने किस देश के हैं?
A). सऊदी अरब
B). ईरान
C). यूएई
D). इजरायल
Answer: इजरायल
Explanation: 73 वर्षीय इसाक हाइक इजरायल के गोलकीपर हैं, जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे उम्रदराज़ प्रोफेशनल फुटबॉलर के रूप में दर्ज किया गया।
Q11). आरबीआई ने हाल ही में तरलता बढ़ाने के लिए एलसीआर मानक संशोधित किए, एलसीआर से अभिप्राय है?
A). Liquidity Coverage Ratio
B). Liquidity Carbon Ratio
C). Liquidity Commodity Ratio
D). Liquidity Calculative Ratio
Answer: Liquidity Coverage Ratio
Explanation: LCR (Liquidity Coverage Ratio) एक ऐसा मानक है, जिसके अंतर्गत बैंकों को उच्च गुणवत्ता वाली तरल परिसंपत्तियों का भंडार रखना आवश्यक होता है ताकि 30 दिनों की तनावपूर्ण स्थिति में नकदी की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।
Q12). निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में एनआरआई के लिए कागज रहित खाता खोलने की सुविधा शुरू की है?
A). आईसीआईसीआई बैंक
B). एक्सिस बैंक
C). आईडीबीआई बैंक
D). एचडीएफसी बैंक
Answer: आईडीबीआई बैंक
Explanation: आईडीबीआई बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1964 को हुई थी।
Q13). 2019 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत का क्या स्थान है?
A). 135th
B). 140th
C). 145th
D). 150th
Answer: 140th
Explanation: 2019 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्थान 140वाँ रहा, जो प्रेस स्वतंत्रता की स्थिति को दर्शाता है।
Q14). अमर पाल जिनका हाल ही में निधन हुआ किस भाषा के पौराणिक लोक गायक थे?
A). उड़िया
B). तमिल
C). बंगाली
D). उर्दू
Answer: बंगाली
Explanation: अमर पाल प्रसिद्ध बंगाली लोक गायक थे, जिन्होंने लोकसंगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Q15). हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष है?
A). साल
B). सागौन
C). देवदार
D). शीशम
Answer: देवदार
Explanation: देवदार का वैज्ञानिक नाम Cedrus Deodara है।
Q16). प्रदेश का राज्य खेल है?
A). वॉलीबॉल
B). हॉकी
C). कबड्डी
D). खो-खो
Answer: वॉलीबॉल
Explanation: वॉलीबॉल हिमाचल प्रदेश का राज्य खेल है, जिसमें प्रत्येक टीम में 06 खिलाड़ी होते हैं।
Q17). 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है?
A). 109
B). 116
C). 121
D). 123
Answer: 123
Explanation: वर्ष 2011 में हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या 6,864,602 थी, जो भारत की जनसंख्या का 0.57% है। राज्य का लिंग अनुपात 972 तथा जनसंख्या घनत्व 123 प्रति वर्ग कि.मी. था।
Q18). नलवाड़ी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है?
A). हमीरपुर
B). ऊना
C). सोलन
D). इनमें से कोई भी नहीं
Answer: इनमें से कोई भी नहीं
Explanation:
Q19). हाथी धार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A). चंबा
B). कांगड़ा
C). मंडी
D). कुल्लू
Answer: चंबा
Q20). चबूतरा हिल्स हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A). सिरमौर
B). सोलन
C). शिमला
D). हमीरपुर
Answer: हमीरपुर
Q21). बाणगंगा हिमाचल प्रदेश के किस नदी की सहायक नदी है?
A). यमुना
B). चिनाव
C). व्यास
D). सतलुज
Answer: व्यास
Q22). पूह उपमंडल हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A). लाहौल स्पीति
B). किन्नौर
C). कुल्लू
D). चंबा
Answer: किन्नौर
Q23). हाल्दा त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
A). किन्नौर
B). चंबा
C). सिरमौर
D). लाहौल स्पीति
Answer: लाहौल स्पीति
Q24). डॉ. वाई.एस. परमार हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित थे?
A). सिरमौर
B). सोलन
C). शिमला
D). कांगड़ा
Answer: सिरमौर
Explanation: डॉ. वाई.एस. परमार का जन्म सिरमौर जिले के चनालग गांव में 4 अगस्त 1906 को हुआ था।
Q25). पहाड़ी साहित्य में पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम पुरस्कार का प्रथम प्राप्तकर्ता कौन था?
A). मियां गोवर्धन सिंह
B). जयदेव किरण
C). सुमन रावत
D). केशव नारायण
Answer: जयदेव किरण
Explanation: बाबा कांशी राम का जन्म हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डाडा सीबा में हुआ था।
Q26). हिमाचल प्रदेश की सबसे प्राचीन चित्रकला शैली थी?
A). कांगड़ा
B). गुलेर
C). बसौली
D). इनमें से कोई भी नहीं
Answer: कांगड़ा
Q27). हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कौन-सा है?
A). शिमला
B). कांगड़ा
C). मंडी
D). इनमें से कोई भी नहीं
Answer: मंडी
Explanation: हिमाचल प्रदेश में तीन प्रशासनिक मंडल हैं – कांगड़ा, मंडी और शिमला।
Q28). बैजनाथ का पुराना नाम था?
A). त्रिगर्त
B). ब्रह्मपुर
C). हिंदूर
D). किरग्राम
Answer: किरग्राम
Q29). चंबा शहर का संस्थापक कौन था?
A). मेरु वर्मन
B). लक्ष्मण वर्मन
C). साहिल वर्मन
D). इनमें से कोई भी नहीं
Answer: साहिल वर्मन
Explanation: चंबा को राजा साहिल वर्मन ने 920 ई. में स्थापित किया था।
Q30). हिमाचल प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कुल कितनी है?
A). 3
B). 4
C). 36
D). 68
Answer: 68
Q31). 1620 ईस्वी में कांगड़ा जिले को अपने अधीन करने वाली मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया?
A). चतुर सिंह
B). दुर्गा सिंह
C). नवाब अली खान
D). तोरमन
Answer: नवाब अली खान
Q32). मंडी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई?
A). छठी
B). नववीं
C). दसवीं
D). चौदहवीं
Answer: चौदहवीं
Q33). गांधी जी ने पहली बार शिमला की यात्रा कब की?
A). 1921
B). 1924
C). 1927
D). 1930
Answer: 1921
Explanation: महात्मा गांधी पहली बार शिमला 12 मई 1921 को मदन मोहन मालवीय और लाला लाजपत राय के साथ तत्कालीन वायसराय लॉर्ड रीडिंग से मिलने गए थे।
Q34). कालका शिमला रेलवे लाइन की कुल लंबाई है?
A). 92.5 km
B). 96.5 km
C). 103 km
D). 103 km
Answer: 96.5 km
Explanation: 9 नवंबर 1903 को कालका-शिमला रेल मार्ग की शुरुआत हुई थी।
Q35). मंडी का शिवरात्रि मेला किसने प्रारंभ किया?
A). भवानी सेन
B). अजबर सेन
C). चतर सिंह
D). मियां अवतार सिंह
Answer: अजबर सेन
Q36). सुकेती जीवाश्म उद्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
A). मंडी
B). चंबा
C). किन्नौर
D). सिरमौर
Answer: सिरमौर
Explanation: सुकेती जीवाश्म पार्क हिमाचल प्रदेश राज्य के नाहन में स्थित है।
Q37). केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A). शिमला
B). हमीरपुर
C). मंडी
D). कांगड़ा
Answer: शिमला
Explanation: केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के कुफरी में स्थित है।
Q38). संजय विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
A). कुल्लू
B). चंबा
C). किन्नौर
D). कांगड़ा
Answer: किन्नौर
Explanation: संजय विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में सतलुज नदी की सहायक भाबा नदी पर स्थित है।
Q39). “लज्जो” पुस्तक किसने लिखी?
A). डॉ. वाई.एस. परमार
B). शांता कुमार
C). रंजन सिंह
D). देवराज शर्मा
Answer: शांता कुमार
Q40). Directions: (Q. 40 to 44) Choose the most appropriate option out of the four given alternatives A, B, C and D to fill in the blank.
The centralisation of both political and economic powers has been counting. . independence.
A). From
B). For
C). Since
D). By
Answer: Since
Q41). The judge recommended a severe punishment so that he…… from drinking in future.
A). Desisted
B). Avoided
C). Withdraw
D). Recoiled
Answer: Desisted
Q42). It has been observed that income windened between urban and rural areas.
A). Accretion
B). Tax
C). Disparity
D). Deviation
Answer: Disparity
Q43). Coins are made in the
A). Mint
B). Smithy
C). Granary
D). Arsenal
Answer: Mint
Q44). She was standing laughing. a crowd of journalists.
A). Among
B). Between
C). In
D). With
Answer: Among
Q45). Direction (Q.45 to Q.49): choose the correct meaning of the given idiom/phrase out of the four alternatives A, B, C and D. To rest on one’s laurels
A). To depend on one’s fame.
B). To be a parasite.
C). To retire from active life.
D). To crave for popularity
Answer: To be a parasite
Q46). To meet one half way.
A). To meet a person on the way.
B). To come to a compromise with one.
C). To half hearted agreement.
D). To apologize.
Answer: To come to a compromise with one
Q47). To have an old head on young shoulders.
A). To have grey hair.
B). To be wise beyond one’s years.
C). To braggart.
D). A person with too much responsibilities.
Answer: To be wise beyond one’s years
Q48). Nigger in the woodpile
A). To inhabit in forest
B). A serious disease
C). An honest person
D). Something that spoils
Answer: Something that spoils
Q49). To have a jaundice eye
A). To have a jaundice
B). To have fever
C). To be prejudiced
D). To lose colour
Answer: To be prejudiced
Q50). Directions (Question 50 to 54): Choose the word out of four alternatives A, B, C and D which is opposite in meaning to the given word. Feeble
A). Weak
B). Robust
C). Meek
D). Emaciated
Answer: Robust
Q51). Ghastly
A). Pleasant
B). Frightful
C). Spectral
D). Horrible
Answer: Pleasant
Q52). Crub
A). Help
B). Incite
C). Restrain
D). Aggravate
Answer: Incite
Q53). Overt
A). Secret
B). Open
C). Copy
D). Divert
Answer: Secret
Q54). Deviate
A). Stray
B). Conform
C). Abide
D). Change
Answer: Conform
Q55). निर्देश: (प्रश्न 55 से 57) सही संधि विच्छेद चुनिए । प्रारंभ
A). प्र + आरंभ
B). प्रा + आरंभ
C). प्रा: + अंभ
D). प्र: + आरंभ
Answer: प्र + आरंभ
Q56). न्यून
A). न्यू + ऊन
B). ने + ऊन
C). नि + ऊन
D). नी + ऊन
Answer: नि + ऊन
Q57). अजन्त
A). अज + त:
B). अज् + त
C). अच + तः
D). अच् + अन्त
Answer: अच् + अन्त
Q58). निर्देश : (प्रश्न 58 से 61) शुद्ध शब्द चुनिए
A). देहिक
B). दैहिक
C). दैहीक
D). देहीक
Answer: दैहिक
Q59). निर्देश : (प्रश्न 58 से 61) शुद्ध शब्द चुनिए
A). रणभूमि
B). रणभुमि
C). रणभूमी
D). रणभुमी
Answer: रणभूमि
Q60). निर्देश : (प्रश्न 58 से 61) शुद्ध शब्द चुनिए
A). टीपणी
B). टीप्पणी
C). टिप्पणी
D). टिपणी
Answer: टिप्पणी
Q61). निर्देश : (प्रश्न 58 से 61) शुद्ध शब्द चुनिए
A) विशिस्ट
B) विषिस्ट
C) विषीस्थ
D) विशिष्ठ
Answer: – विशिष्ठ ✅
Q62). निर्देश : (62 से 64) सही समास चुनिए . पंचपात्र
A) द्वंद
B) बहुव्रीहि
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव
Answer: ✅ तत्पुरुष
Q63). अनिष्ट
A) तत्पुरुष
B) द्वंद
C) अव्ययीभाव
D) बहुव्रीहि
Answer: ✅ तत्पुरुष
Q64). गजानन
A) अव्ययीभाव
B) द्वंद
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि
Answer: ✅ बहुव्रीहि
Q65). सिंधु घाटी सभ्यता का पतन शहर कौन-सा था?
A) हड़प्पा
B) लोथल
C) बनावली
D) रोपड़
Answer: ✅ लोथल
Q66). नियोलिथिक शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?
A) ग्रीक शब्द से
B) लैटिन शब्द से
C) फ्रेंच शब्द से
D) जर्मन शब्द से
Answer: ✅ ग्रीक शब्द से
Q67). वैदिक अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी?
A) पशुपालन
B) कृषि
C) व्यापार एवं वाणिज्य
D) मत्स्य -ग्रहण और शिकार
Answer: ✅ पशुपालन
Q68). निम्नलिखित में से किस में शासन का राजतंत्र यह प्रारूप था?
A) कुरू
B) मल्ल
C) वत्स
D) असमक
Answer: ✅ कुरू
Q69). वज्रयान बौद्ध शाखा में बुध बोधिसत्व की पत्नी कहलाती थी?
A) योगिनी
B) डाकिनी
C) तारा
D) मातंगी
Answer: ✅ तारा
Q70). किस समुदाय से जैन धर्म ने उसके सर्वाधिक अनुयाई प्राप्त किए?
A) व्यापारी समुदाय
B) शिल्पकार
C) कृषक
D) क्षत्रिय
Answer: ✅ व्यापारी समुदाय
Q71). अशोक के महारानी राजा आज्ञा यह भी कहलाते थे?
A) लघु स्तंभ लेख एक
B) वृहत स्तंभ लेख दो
C) लघु स्तंभ लेख 3
D) बृहत स्तंभ लेख 5
Answer: ✅ लघु स्तंभ लेख 3
Q72). भारत और ग्रीस के मध्य और लाल सागर मार्ग किस साम्राज्य द्वारा खोला गया था?
A) ग्रीक
B) मिस्र
C) रोमन
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ मिस्र
Q73). गुप्त साम्राज्य में सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी थे?
A) कुमारामात्य
B) आमात्य
C) मंत्री
D) युक्त
Answer: ✅ कुमारामात्य
Q74). निम्नलिखित में से किस ने अपने साम्राज्य में मुस्लिमों को इस्लामिक धर्म उपदेश की अनुमति प्रदान की?
A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट
Answer: ✅ राष्ट्रकूट
Q75). सम्राट बनने से पूर्व बलबन किसके अधीन कार्य करता था?
A) इल्तुतमिश
B) रजिया
C) नसीरुद्दीन महमूद
D) अल्तूनिया
Answer: ✅ नसीरुद्दीन महमूद
Q76). किसने दिल्ली में शासकों के विरुद्ध लड़ाई के लिए मराठों को प्रेरित किया?
A) धर्म
B) सैन्य शक्ति
C) राष्ट्रीयता
D) देशभक्ति
Answer: ✅ सैन्य शक्ति
Q77). चित्रकला की नई तकनीक जो “स्याही कलम” नाम से जानी जाती थी किसके शासन के दौरान प्रचलित हुई?
A) औरंगजेब
B) शाहजहां
C) अकबर
D) जहांगीर
Answer: ✅ जहांगीर
Q78). भारत में महमूद गजनी ने कितने आक्रमण किए?
A) 15
B) 16
C) 17
D) 25
Answer: ✅ 17
Q79). रैयतवाड़ी प्रथा किस वर्ष प्रारंभ हुई?
A) 1820
B) 1825
C) 1803
D) 1905
Answer: ✅ 1820
Q80). सभी सुधारवादी आंदोलनों में किस पर जोर दिया गया?
A) धार्मिक सुधार
B) सामाजिक सुधार
C) और दोनों
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ A और B दोनों
Q81). ब्रिटिश सरकार द्वारा अवध का विलय किस वर्ष किया गया?
A) 1853
B) 1854
C) 1855
D) 1856
Answer: ✅ 1856
Q82). 1905 तक भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में किन का वर्चस्व था?
A) नरमपंथियों का
B) गरमपंथियों का
C) क्रांतिकारियों का
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ नरमपंथियों का
Q83). नमक कानून तोड़ने के लिए गांधीजी ने प्रसिद्ध दांडी यात्रा किस दिन प्रारंभ की?
A) 15 फरवरी 1930
B) 6 अप्रैल 1930
C) 12 मार्च 1931
D) 6 मार्च 1930
Answer: ✅ 12 मार्च 1931
Explanation: 12 मार्च 1930 को नमक कानून तोड़ने के लिए शुरू हुआ था। दांडी मार्च महात्मा गांधी की अगुवाई में साबरमती आश्रम से दांडी गांव (गुजरात) के लिए पदयात्रा शुरू हुई थी।
Q84). वेवेल योजना किस वर्ष दी गई?
A) 1943
B) 1946
C) 1945
D) 1949
Answer: ✅ 1945
Explanation: वेवेल योजना 14 जून, 1945 ई. को प्रस्तुत की गई थी।
Q85). मोरेन और टिल उदाहरण है?
A) मृतकामय चट्टानों के
B) वातोढ़ चट्टानों के
C) हिमानी अवसादी चट्टानों के
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ हिमानी अवसादी चट्टानों के
Q86). जेट वायुयान के चालक प्रायः क्षोभ मंडल से बचते हैं और उनके ऊपर उड़ान भरते हैं, जिसका कारण है?
A) विद्युत आवेशित स्तर
B) ओजोन स्तर
C) जलस्तर
D) उभरे हवाई गर्त
Answer: ✅ उभरे हवाई गर्त
Q87). विषुव प्रशांत मंडल किसका क्षेत्र है?
A) अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
B) अंतर उष्णकटिबंधीय अपसरण क्षेत्र
C) स्थानीय हवाएं
D) वाताग्र विनाश
Answer: ✅ अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
Q88). डॉल्फिन और चैलेंज महासागरीय कटक किस महासागर में है?
A) प्रशांत महासागर
B) अटलांटिक महासागर
C) हिंद महासागर
D) आर्कटिक महासागर
Answer: ✅ अटलांटिक महासागर
Q89). फॉकलैंड महासागरीय धारा किसके दक्षिण-पूर्वी तट के साथ बहती है?
A) एशिया
B) यूरोप
C) अफ्रीका
D) दक्षिण अमेरिका
Answer: ✅ दक्षिण अमेरिका
Q90). कौन सी मृदा लंबी घास की वृद्धि के लिए प्रसिद्ध है?
A) चेस्टनट मृदा
B) प्रेयरी मृदा
C) मरू मृदा
D) लेटराइट मृदा
Answer: ✅ प्रेयरी मृदा
Q91). बिहार से पंजाब में लोगों का प्रव्रजन परिणाम है?
A) गरीबी का
B) अति जनसंख्या का
C) राजनैतिक अस्थिरता का
D) इन सभी का
Answer: ✅ गरीबी का
Q92). ‘मसाई’ मुख्यतः पालते हैं?
A) मवेशी
B) बकरियां
C) रेनडियर
D) भीड़
Answer: ✅ मवेशी
Q93). ऊर्जा का निम्नलिखित में से कौन सा स्रोत पर्यावरण को प्रदूषित करता?
A) जल
B) खनिज तेल
C) यूरेनियम
D) कोयला
Answer: ✅ जल
Q94). कैप रूट पश्चिमी यूरोप और……. के बीच लिंक प्रदान करता है?
A) अफ्रीका
B) सुदूर पूर्व
C) उत्तरी अमेरिका
D) दक्षिण अमेरिका
Answer: ✅ सुदूर पूर्व
Q95). निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक क्षेत्र में निर्वाह कृषि मुख्य व्यवसाय है?
A) भूमध्यसागरीय प्रकार
B) स्टैपी प्रकार
C) चाइना प्रकार
D) मानसून प्रकार
Answer: ✅ मानसून प्रकार
Q96). ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है?
A) सिडनी
B) पर्थ
C) कैनबरा
D) मेलबर्न
Answer: ✅ कैनबरा
Q97). निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ‘हिमाल’ नामक हिम क्षेत्र द्वारा पोषित नहीं होती?
A) गंगा
B) यमुना
C) गंडक
D) गोदावरी
Answer: ✅ गोदावरी
Q98). कौन-सा क्षेत्र भारत में उष्णकटिबंधीय चक्रवात द्वारा बार-बार प्रभावित होता है?
A) गुजरात तट
B) कोरोमंडल तट
C) कोंकण तट
D) मालाबार तट
Answer: ✅ कोरोमंडल तट
Q99). भारत में आपलावी वन पाए जाते हैं?
A) अंडमान में
B) सुंदरबन में
C) अरावली में
D) हिमालय के दक्षिण ढलान में
Answer: ✅ अंडमान में
Q100). कौन सी पर्वत श्रेणी पश्चिम में गुजरात से उत्तर में दिल्ली तक फैली है?
A) अरावली श्रेणी
B) विंध्य श्रेणी
C) सतपुड़ा श्रेणी
D) कैमूर श्रेणी
Answer: ✅ अरावली श्रेणी
Q101). खाराघोड़ा कहां के नमक उद्योग का अग्रणी केंद्र है?
A) कच्छ का रण
B) कर्नाटक
C) केरल
D) राजस्थान
Answer: ✅ कच्छ का रण
Q102). आगरा नहर किस नदी से जल ग्रहण करती है?
A) गंगा
B) यमुना
C) गंडक
D) सोन
Answer: ✅ यमुना
Q103). निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है?
A) जौ
B) चावल
C) ज्वार
D) तिल
Answer: ✅ जौ
Q104). द्विसदनात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से सरकार के किस प्रारूप का लक्षण है?
A) संसदीय व्यवस्था
B) अध्यक्षीय व्यवस्था
C) संघीय व्यवस्था
D) एकात्मक व्यवस्था
Answer: ✅ संघीय व्यवस्था
Q105). उद्देश्य प्रस्ताव संवैधानिक सभा में किसके द्वारा लाया गया था?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) एम.के. मुंशी
C) किरण देसाई
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ जवाहरलाल नेहरू
Q106). भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा उल्लेखित नहीं है?
A) संस्कृत
B) सिंधी
C) अंग्रेजी
D) नेपाली
Answer: ✅ अंग्रेजी
Q107). संघ सूची में कितने विषय है?
A) 51
B) 61
C) 66
D) 97
Answer: ✅ 97
Q108). निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य का तत्व नहीं है?
A) जनसंख्या
B) भूमि
C) सेना
D) सरकार
Answer: ✅ सेना
Q109). भारत में नए राज्य का गठन संसद द्वारा …….के साथ किया जाता हैं
A) साधारण बहुमत
B) विशेष बहुमत
C) बिना बहुमत
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ साधारण बहुमत
Q110). निजता का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
A) 14
B) 18
C) 20
D) 21
Answer: ✅ 21
Q111). नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन रोक लगा सकता है?
A) संसद
B) संघीय कैबिनेट
C) जनता
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ संसद
Q112). संपत्ति का अधिकार है?
A) एक मौलिक अधिकार
B) विधिक अधिकार
C) नैतिक अधिकार
D) प्राकृतिक अधिकार
Answer: ✅ विधिक अधिकार
📌 व्याख्या: संपत्ति के अधिकार को कानूनी अधिकार 1976 में 44वें संविधान संशोधन के तहत बनाया गया। इसमें अनुच्छेद 19(1)(f) और 31 को हटा दिया गया।
Q113). भारत के राष्ट्रपति पद पर कौन दो बार रहा?
A) एस. राधाकृष्णन
B) के. आर. नारायणन
C) नीलम संजीव रेड्डी
D) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
Answer: ✅ डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
Q114). भारत के महान्यायवादी को सुनवाई का अधिकार है?
A) सेशन न्यायालय में
B) उच्च न्यायालय में
C) उच्चतम न्यायालय में
D) भारत के क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी विधिक न्यायालय में
Answer: ✅ भारत के क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी विधिक न्यायालय में
Q115). भारत के राज्य का कार्यकारी प्रमुख कौन है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) कैबिनेट सचिव
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ इनमें से कोई भी नहीं
Q116). राज्यसभा विघटित करने में सक्षम कौन है?
A) राष्ट्रपति
B) उपराष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ इनमें से कोई भी नहीं
Q117). निम्नलिखित में से कौन लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष है?
A) मीरा कुमार
B) विद्या स्टोक्स
C) सुषमा स्वराज
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ मीरा कुमार
Q118). भारतीय संसद में वित्त बजट सामान्यतः कौन प्रस्तुत करता है?
A) आरबीआई गवर्नर
B) वित्त मंत्री
C) प्रधानमंत्री
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ वित्त मंत्री
Q119). गोवा में लोकसभा सीटों की संख्या है?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Answer: ✅ दो
Q120). किसी राज्य में कभी महिला मुख्यमंत्री नहीं बनी
A) तमिलनाडु
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
Answer: ✅ महाराष्ट्र
Q121). भारत का सर्वोच्च न्यायालय किसके द्वारा स्थापित किया गया है?
A) संविधान
B) संसद के कानून
C) राष्ट्रपति के आदेश
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ संसद के कानून
Q122). भारत में तृणमूल लोकतंत्र कौन सुनिश्चित करता है?
A) पंचायती राज
B) अंतर राज्य परिषद
C) राष्ट्रपति
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ पंचायती राज
Q123). कितनी बार राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है?
A) एक बार
B) दो बार
C) तीन बार
D) कभी नहीं
Answer: ✅ तीन बार
Q124). किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन कहलाता है?
A) वेग
B) त्वरण
C) विस्थापन
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ विस्थापन
Q125). ऊष्मा की एस आई इकाई है?
A) कैलोरी
B) जूल
C) सेल्सियस
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ जूल
Q126). एक स्ट्रिंग के कंपन होते हैं?
A) अनुधैर्य
B) अनुप्रस्थ
C) प्रगामी
D) स्थिर
Answer: ✅ अनुप्रस्थ
Q127). टेलीफोन के डायफ्राम बने होते हैं?
A) चुंबक
B) मृदु लौह
C) किसी भी धातु की पतली शीट
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ मृदु लौह
Q128). रेडियो सक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित विकिरण किस प्रकार का है?
A) अल्फा किरण
B) बीटा किरण
C) गामा किरण
D) यह सभी
Answer: ✅ यह सभी
Q129). अंतर तारकीय पदार्थ मुख्यतः निम्नलिखित में से किसका बना होता है?
A) ऑक्सीजन
B) जल
C) हिलियम
D) हाइड्रोजन
Answer: ✅ हाइड्रोजन
Q130). भारत में रॉकेट प्रक्षेपण के लिए स्थल श्रीहरिकोटा किस राज्य में है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) आंध्रप्रदेश
D) उड़ीसा
Answer: ✅ आंध्रप्रदेश
Q131). दिन के प्रकाश में तेल या साबुन की फिल्म रंगीन दिखती है जिसका कारण है?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) पृष्ठ ऊर्जा
D) व्यतिकरण
Answer: ✅ व्यतिकरण
Q132). वर्षा और कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ड्राइवर को प्रयोग करना चाहिए?
A) दूधिया प्रकाश
B) नीला प्रकाश
C) पीला प्रकाश
D) बैंगनी प्रकाश
Answer: ✅ पीला प्रकाश
Q133). निम्नलिखित में से कौन सा ऑक्साइड अयस्क का उदाहरण है?
A) बॉक्साइट
B) मेलाकाईट
C) जिंक ब्लेंड
D) जिप्सम
Answer: ✅ बॉक्साइट
Q134). हाइड्रोजन जलती है किसके साथ?
A) धुँएवाली ज्वाला
B) पीली ज्वाला
C) नीली ज्वाला
D) हल्की पीली ज्वाला
Answer: ✅ नीली ज्वाला
Q135). कार्बनिक यौगिकों में हमेशा होता है?
A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन
Answer: ✅ कार्बन
Q136). प्रकाशीय यंत्रों हेतु लेंस और प्रिज्म बनाने के लिए किस कांच का उपयोग होता है?
A) टेढ़ा कांच
B) चकमक कांच
C) पाइरेट्स कांच
D) कठोर कांच
Answer: ✅ चकमक कांच
Q137). श्वसन का दोहरा प्रकार किसमें पाया जाता है?
A) जोक
B) बिच्छू
C) घोन्घा
D) केचुआ
Answer: ✅ घोन्घा
Q138). कंगारू अधिकांशतः पाए जाते हैं?
A) ऑस्ट्रेलिया व तस्मानिया में
B) भारत व श्रीलंका में
C) सूडान व मिस्र में
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ ऑस्ट्रेलिया व तस्मानिया में
Q139). वसा में घुलनशील विटामिन है?
A) विटामिन सी
B) विटामिन बी
C) विटामिन डी
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ विटामिन डी
Q140). आर.बी.सी. (RBC) का भंडार ग्रह है?
A) प्लीहा
B) अस्थि मज्जा
C) यकृत
D) पित्ताशय
Answer: ✅ प्लीहा
Q141). पीयूष ग्रंथि……. के आधार पर स्थित होती है?
A) वृक
B) यकृत
C) मस्तिष्क
D) अग्नाशय
Answer: ✅ मस्तिष्क
Q142). निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु रोग है?
A) तपेदिक
B) हाथीपांव
C) जापानी एन्सेफेलाइटिस
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: ✅ जापानी एन्सेफेलाइटिस
Q143). पुरुष में लिंग गुणसूत्र किसके द्वारा प्रदर्शित होते हैं?
A) XO
B) XX
C) XY
D) XZ
Answer: ✅ XY
Q144). उत्पादन बढ़ने पर औसत स्थिर लागत
A) बढ़ेगी
B) कम होगी
C) नियत रहेगी
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ कम होगी
Q145). वह स्थिति जब बड़ी संख्या में फर्मे समान वस्तु का उत्पादन कर कहलाती है?
A) पूर्ण प्रतियोगिता
B) एकाधिकार प्रतियोगिता
C) शुद्ध प्रतियोगिता
D) अल्पाधिकार
Answer: ✅ पूर्ण प्रतियोगिता
Q146). भारत में पूंजी गहन उद्योग का उत्तम उदाहरण है?
A) वस्त्र उद्योग
B) इस्पात उद्योग
C) पर्यटन उद्योग
D) स्पेयर गुड्स उद्योग
Answer: ✅ इस्पात उद्योग
Q147). भारतीय अर्थव्यवस्था है?
A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Answer: ✅ मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q148). वह वस्तुएं जिनका लोग कीमत बढ़ने पर अधिक उपभोग करते हैं, कहलाती हैं?
A) आवश्यक वस्तु
B) पूंजीगत वस्तुएं
C) गिफिन वस्तुएं
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ गिफिन वस्तुएं
Q149). मुद्रास्फीति और कीमत वृद्धि की अवधि में मुद्रा की आपूर्ति
A) बढ़ेगी
B) घटेगी
C) नियत रहेगी
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ बढ़ेगी
Q150). प्रथम आय समिति किस वर्ष गठित की गई?
A) 1947
B) 1948
C) 1949
D) 1950
Answer: ✅ 1950
Join Our Official WhatsApp Channel
Join Study Knight WhatsApp Channel for Job Updates, Free Class Notes, and Study Material. Stay informed and prepared!
Join WhatsApp ChannelQ151). रेमेडी फाइनेंस किया जाता है?
A) आरबीआई द्वारा
B) एसबीआई द्वारा
C) नाबार्ड द्वारा
D) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
Answer: ✅ आरबीआई द्वारा
Q152). निम्नलिखित में से कौन सा आरबीआई का प्रतीक है?
A) सिंह
B) बाघ
C) तेंदुआ
D) हाथी
Answer: ✅ बाघ
Q153). कौन-सा विकास व्यय है?
A) सहायक अनुदान
B) सिंचाई व्यय
C) लोक प्रशासन
D) ऋण सेवाएं
Answer: ✅ सिंचाई व्यय
Q154). भारत में सबसे बड़ा प्रदाय क्षेत्र कौन-सा है?
A) बैंकिंग क्षेत्र
B) परिवहन क्षेत्र
C) औद्योगिक क्षेत्र
D) कृषि क्षेत्र
Answer: ✅ औद्योगिक क्षेत्र
Q155). विदेशी देशों में वस्तुओं को उनके घरेलू विक्रय मूल्य से कम कीमत पर बेचने का व्यवहार कहलाता है?
A) कूटनीति
B) डंपिंग
C) दोहरी नीति
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ डंपिंग
Q156). उत्पाद शुल्क लगाया जाता है?
A) वस्तुओं के निर्यात पर
B) देश से बाहर वस्तुओं के उत्पादन पर
C) वस्तुओं के विक्रय पर
D) वस्तुओं के आयात पर
Answer: ✅ वस्तुओं के विक्रय पर
Q157). किस पंचवर्षीय योजना के पश्चात योजना अवकाश घोषित किया गया?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Answer: ✅ तृतीय
Q158). निफ्टी (NIFTY) किससे संबंधित है?
A) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
B) बीएसई सूचकांक
C) NSE सूचकांक
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ NSE सूचकांक
Q159). भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित होता है?
A) आईआरडीए
B) सेबी
C) आरबीआई
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer: ✅ आईआरडीए
Q160). विशेष आहरण अधिकार किसके द्वारा बनाए गए?
A) आई बी आर डी
B) ए डी बी
C) आई एम एफ
D) डब्ल्यूटीओ
Answer: ✅ आई एम एफ
Q161). भारतीय विदेशी व्यापार संस्थान स्थित है?
A) नई दिल्ली
B) हैदराबाद
C) मुंबई
D) अहमदाबाद
Answer: ✅ नई दिल्ली
Q162). नाविक : कंपास :: ?
A) विद्यार्थी : परीक्षा
B) चिकित्सक : स्टेथोस्कोप
C) पैन : ऑफिसर
D) चित्रकार : कलाकार
Answer: ✅ चिकित्सक : स्टेथोस्कोप
Q163). कौन सा अन्य से भिन्न है?
A) HGFED
B) PONML
C) NLKJI
D) TSRQP
Answer: ✅ NLKJI
Q164). किसी निश्चित कूट भाषा में GIVE को VIEG और OVER को EVRO लिखा जाता है, इसी कूट में DISK किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) SIDK
B) KISD
C) KDSI
D) SIKD
Answer: ✅ SIKD
Q165). संख्या श्रेणी 5, 11, 23, 47, 95, ? में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
A) 198
B) 194
C) 191
D) 185
Answer: ✅ 191
Q166). अक्षर श्रेणी _cd_ca_bacb_ca_bac-d में विलुप्त अक्षर है?
A) badddb
B) addbbb
C) bbbddd
D) addddb
Answer: ✅ addddb
Q167). शनिवार से प्रारंभ होने वाले 30 दिन के 1 माह में यदि प्रत्येक शनिवार और सभी रविवार को अवकाश रहता है तो उस माह में कितने कार्यकारी दिवस हैं?
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23
Answer: ✅ 23
Q168). यदि 5×4=15, 7×8=49 और 6×5=24, तो 8×4 बराबर है?
A) 24
B) 26
C) 28
D) 30
Answer: ✅ 20
Q169). 2019 विश्व अस्थमा दिवस की थीम क्या है?
A) Better air better breathing
B) You can control your asthma
C) Understanding asthma
D) Stop for asthma
Answer: ✅ Stop for asthma
Q170). भूकंप आने की संभावना कहाँ नहीं है?
A) अलास्का
B) ब्राज़ील
C) मेक्सिको
D) न्यूज़ीलैंड
Answer: ✅ ब्राज़ील
Join Our Official WhatsApp Channel
Join Study Knight WhatsApp Channel for Job Updates, Free Class Notes, and Study Material. Stay informed and prepared!
Join WhatsApp Channel